अमेरिका के डॉक्टर की भारत में दशा

1. जो औरत अपने पति खां डरात हो
, ओई खां स्वर्ग मिलत हैं🙏🙏
और, जो ,,ना डरात हो ऊ के लाने तो धरती माता भी स्वर्ग है 🤗🤗🙏👩👩

2. ई खुशी नाम में का रक्खो है 
,खुशी,,तो ऊ आदमी खां लोनी मिलत हैं
जी की औरत को नाम खुशी हैं 🥰🥰🥰

3. जा जिंदगी आदमी की मजा लेवे की बिल्कुल नी कसर छोड़त, 36 कि आउत जीन्स ओई में टाईट होत , 38 कि, Loose होत
और 37 कि मिलत नहीं हैं😆😆🤣🤣

‌4. आजकल बच्चा गिरत है सो अम्माँ 👩 dettol लगाउत और दवाई लगाउत है
जब हम गिरत ते तो हमाई अम्मा चींटी गिर गयी
कहकर मामला निपटा के रफा दफा कर देत ती👦

‌5. आज को विचार आदमियन खां जितनी चादर हो उतने ही पांव पसारना चाहिए न तो जाड़ों लगत है😃😄😄😃

‌6. जो अरेंज मेरिज को तरीका भौत अच्छो है
नयी ता हमाए जैसे मासूम आदमी अकेले रह 😭😭जाते

‌7.आज को पुरुष एक ऐसो प्राणी हो गाओ जो गुलाब से ज्यादा गुलकंद, आम से ज्यादा आचार, मूल से ज्यादा ब्याज और बीवी से ज्यादा पड़ोसन में रुचि रखत है😃😃😃😃😃

‌8. देखो आज 15, साल में हिन्दी की किताब खोली कौवा सालों आज भी प्यासो बैठो है😃😃😃

‌9.आज को ज्ञान चाहे जितनी अंग्रेजी सीख लो
सपनो तो हिन्दी में ही देख हो☺🤣🤣😆😄

‌10. एक अमेरिकन डाक्टर भारत आओ बस स्टैंड पे एक किताब देखत ही उसे दिल का दौरा पड़ गयो, 😜😜😜
20  रुपईया की किताब को नाम थो
30 दिनन में डाक्टर कैसे बनों🤗🤪😆

‌11. का जमानो आ गओ है लरकन पै फिलम बनीं
एक था टाइगर😡👹👹
और लड़कियन पे फिलम बनीं एक थी डायन 😆😆



दुनिया भर में विश्व हास्य दिवस भी मनाया जाता है |  कहने का मतलब ये है कि जीवन में हंसी मजाक का होना बहुत ही जरूरी है | जीवन में हंसी मजाक लाने का हमारा ये छोटा सा प्रयास है - Bundeli Jokes वेबसाइट 


इन सभी बुंदेली चुटकुलों, जोक्स आदि से हमने आपको हंसाने की भरपूर कोशिश की है | यदि हमारे लिखे इन चुटकुलों, जोक्सों से आपके चेहरे पर थोड़ी सी भी मुस्कान आई है तो हमारी मेहनत सफल हुई |


अन्य जोक्स पढ़े - 

आनलाइन ब्याऔ ! बुंदेली जोक्स बुंदेलखंड

बिना ड्राइवर की गाढ़ी – बुंदेली चुटकुले

शादी में फोटो खींचबे वाले - बुंदेली जोक्स

किस्मत में नहीं पापा की पारी – बुंदेली जोक्स

यमराज का भैंसा कछू नहीं देख रहा - Bundeli jokes

Join telegram

Leave a Comment