1.दुनिया रूठे चाहे रूठे सारा जमाना अगर मेरा पति नहीं रूठे तो कोई कुछ नहीं कर लेगा हमारा 2.धीरे धीरे ढलते सूरज का, सफ़र मेरा भी है शाम बतलाती है मुझको, एक घर मेरा भी है। 3.इंसान की जिंदगी में पल भर का आराम नहीं है, उसका सफ़र बहुत लंबा है | वह आगे इंसान बनाने के लिए भगवान से दुआ कभी करेगा ही नहीं..... ||

4.दिन ढल जाता है रात हो जाता है | मेरे सनम का फोन नहीं आता है, क्योंकि वो सबसे ज्यादा काम में व्यस्त हो जाता है.... || 5.दिल चाहता है कि तुझे जी भर कर देखूँ, | वो दिन कब आएगा जब तुझे बांहों में लेकर लेटूं.....||