बूढ़े बब्बन की एक बात समझ नहीं आई – 1000+ बुंदेली जोक्स

1. डॉक्टर साब कोरोना को इलाज बता दो |
डाॅक्टर - कोरोना को देशी इलाज मिलो है, हमने ई कागज में लिख दओ है सो मेडीकल सें लेलो 
गोलू - लेकन डॉक्टर साब जो तो फेविकॉल लिखो तुमने 
डॉक्टर - हओ जोई तो इलाज आ, ई हां पिछवाड़े में चिपकाओ और घर पै बैठे राओ, जोई है कोरोना को इलाज | 


2.आज तक हमने अपनी पूरी जिंदगी में इतने चड्डी बनियान नीं खरीदे जितने ई कोरोना के चक्कर में मास्क  खरीदने पड़ रए | ठटरी को बरो कब भगहे |

3. पैले छींक आत ती सो लगत तो कि कौनउ रिश्तेदार याद कर रओ लेकिन अब तो डर सो लगत है के यमराज जी तो नी याद कर रए  | ( कोरोना) 

4. आखिरकार सरकार हां झुकने पढ़ो, काय सें नारी जाति अपने आप खां 45 को मान ही नहीं रही, ऐसे में सरकार खां 18 प्लस खां वैक्सीन लगाने पड़ी |

5. शादी की भीड़ में कोरोनावायरस कर गओ |
वायरस के संक्रमण से दूल्हा को फूफा मर गओ ||

6.कल भाई एक जगह ब्याव में गए, सो उतै बढ़िया लड़कियां सजी-धजी हतीं, सो उनमें से हमें एक मोड़ी पसंद आ गई, लेकिन बाद में पता लगो, के ससुर ओई मोड़ी को ब्याव हो रओ |

7.भैया बूढ़े बब्बन की एक बात समझ नहीं आई, के बिल्कुल नए बिड़ी के बिंडल में से, दिन भर हर बार छांट छांट बिड़ी पीहें और वे बिड़ी ऊ बिंडल में से तब तक छांट छांट पीहें, जब तक बिंडल की सब बिड़ी बड़ा न जेहे  | जब बिड़ी सब पीने तीं, ता ऊ में छांटबे की का जरूरत ती ||

8.आखिरकार लॉकडाउन बड़ई गओ, अब घरवाले रोटी बनाबे के संगे संगे, चोटी बनाबो भी सीख जेंहें ||

9.गोलू - भाई तुम वकील क्यों नहीं बन जाते 
राजू - भाई बहुत कठिन काम है साला मुझसे नहीं होगा
गोलू - क्यों
राजू - क्योंकि साला जब मेरी किसी से बहस होती है तो गाली दे ही आती है | बिना गाली के बहस ही नहीं होती है |


10. पुलिस - बंद कर ये सब्जी की दुकान |
सब्जीवाला - साब दारू की दुकान तो खुली है |
पुलिस - चुप तू सब्जी की दुकान बंद करता है या नहीं |
सब्जीवाला - दारू की दुकान ईसें खुली रेहे काएकि ऊसें सरकार चलत है, लेकिन सब्जी की दुकान ईसें बंद रेहे काएकि ऊसें परिवार चलत है |
पुलिस - ☹️☹️



अन्य जोक्स पढ़े -

एक लीटर पेट्रोल के भाव में दो लीटर दूध - 1000+ बुंदेली जोक्स

गर्मी में नि:शुल्क पानी पिबाबे वाले – बुंदेली जोक्स

शादी में फोटो खींचबे वाले - बुंदेली जोक्स

भैंसिया जो सोच कें हैरान रात कि मैतो – 1000+ बुंदेली जोक्स

बीमार होवे पे विधायक और सांसद को ईलाज – 1000+ बुंदेली जोक्स

मोरो ब्याह हो गओ होतो ता भौत – 1000+ बुंदेली जोक्स
Join telegram

Leave a Comment