1. वा फलानी रोज चार किलो पाउडर थोपत लेकिन जब बारी गुलाल लगावे की आऊत , सो फिर ढ़ोरन घाईं चिल्लात 😁😆😆🤣😂 ( #होली) 2. काल होली है एक बात कान खोलकें सुन ले, कोऊ भी पानी के ऊपर ज्ञान ना मार है 😆😆 काएसें में तो ओई पानी से खेल हों होली, जोन जाड़े (ठंडी) में न सपर के मैने😂 बचाओ तो🤣🤣 3. शहर में तो भइया इतने स्कूल चलन लगे , कै ऑफिस के लाने कोनऊ भी बुसकेट लूं , कोनऊ न कोनऊ स्कूल की ड्रेस से मिलत है ( मैचिंग) सासकी 😄😄😜 4. भैंसिया जो सोच कें हैरान रात कि मैतो पांचई लीटर दूध देत हो, पर जो मालिक भी कितनो बदमाश है, दस लीटर दूद बेचके भी, आधो लीटर दूध कैसे बचा ले आउत🤪🤣😃 5. पापा - गोलू तें न्यूज़ पेपर पढ़ो करे, काए ई मोबाल में बिदो रहत | गोलू - पापा मोबाल सबसे अच्छो है, चाए जहाँ न्यूज़ पढ़ लो पापा - लेकन ई रोटी को का करबी, जे मोबाल में लपेड़बी का? इनके लाने तो चानेईं हैं न्यूज़ पेपर गोलू - 🙄🙄🙄 6. गोलू - का कर रए बाबा जी इतै जंगल में बाबा - बेटा मोरो सांप हिरा गओ, उए ढ़ूढ रए गोलू - मोखां दिखानो बाबा तोरो सांप, बाबा - कहाँ है बेटा? गोलू - उतै इयरफोन लगाएं बैठो बाबा - सास मर गए, जंगल में सपेरा बीन लिए बैठा, और सांप कमीना इयरफोन लिए बैठा || 7. भूल गई में प्यार करवो, काएसे मैं जी से प्यार करत ती, ऊने मोए धोखा दओ , और मोरे प्रियतम खां दूसरी ने मौका दओ 🤣🤣🤣( रिंकी पिंकी जोक्स) 8. रिंकी जानूं एतवार (रविवार) के दिन कर रओ तो प्रेस, तोरे रिप्लाई के चक्कर में जल गयी मोरी dresh🤣 9. ऊ फलानी खां मै तो दिल दओ हीरा समझकें, ऊने कतर दओ खीरा समझके 😂😂😂😂 10. गोलू- खुदई खां भौत ताकतवर बना लो, भगवान खां कोसबे सें कम ताकतवर बनहो | राजू - काए गोलू - काएसें, मैंने भगवान खां कोसो , सो मैं तो ई माटी को बनो रओ और मोरो दुश्मन अम्बुजा सीमेंट को बन गओ🤣🤣🤣 जीवन में हंसी मजाक का होना बहुत ही जरूरी है | हमारी इस Bundeli Jokes वेबसाइट पर आपको 1000+ बुंदेली चुटकुले, जोक्स, हंसी मजाक वाले बतकाव लेख के माध्यम से देखने को मिलेंगे | अन्य जोक्स पढ़े - लुगाई की सई उमर – 1000+ बुंदेली जोक्स करवचौथ को व्रत – 1000+ बुंदेली जोक्स ब्याओ को सीजन चालू हो गओ है – 1000+ बुंदेली जोक्स जाड़ें में जी को ब्याओ हो गओ हो - 1000+ बुंदेली जोक्स एक लीटर पेट्रोल के भाव में दो लीटर दूध - 1000+ बुंदेली जोक्स गर्मी में नि:शुल्क पानी पिबाबे वाले – बुंदेली जोक्स शादी में फोटो खींचबे वाले - बुंदेली जोक्स
