1 मर्द कभऊं नी बदलत, ऊ ब्याओ से पहले भी ब्याओ करबो चाहत है और ब्याओ के बाद भी 😂 2 लरका -आई लव यू बिटिया-मोरो पैले से ब्वॉयफ्रेंड है लरका-तुम बैजा सुंदर हो यार, तुमाए तो दो चार ब्वॉयफ्रेंड होना ही चाहिए 😄😄🥵😎 3 सारी और घरवारी में फर्क़ इतनो है, सारी जूता चुरा के रुपये लेत हैं😂😂 और घरवारी जूता मार मार के😭😭 4 अगर गाढ़ी चलाऊत समय कबूतर सर पर टट्टी छोड़ देत तो गुस्सा होबे की बजाए 😄😄 ऐसो सोच के दिल को तसल्ली होत, अच्छो है जो भैंसे नी उड़ती 😂😂 नइतर 5 वे दिन दूर नइयां जब अमिताभ बच्चन टीवी पे बोलहैं, तो ये रहो एक लीटर पेट्रोल के लाने पहला सवाल😜😜 आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे😆😆 ( मंहगाई) आनलाइन ब्याऔ ! बुंदेली जोक्स बुंदेलखंड 6 सोऊत सोऊत थक जाऊ तो मोबाइल चलाऊ, मोबाइल चलाऊत चलाऊत थक जाऊ तो, खाऊ खुजाऊ और सोजाऊँ, येई जिंदगी बचीं है🥵🥵 7 पैले छीकें आऊत ती तो लगत तो काऊ याद कर रहो😭😭 अब छीकें आती तो लगत जैसे यमराज फाइल चेक कर रहे हो😂😂 ( कोरोना का डर) 8, गोलू - अब अगलो प्रधानमंत्री शादीशुदा होना जरूरी हैं राजू - क्यों? गोलू - ताकि वो मन की बातें लुगाई से करे 😄😄 और काम की बातें जनता से करे राजू - 😔😔 9 गोलू -अम्मा कछु जलवे की बदबू आऊत है, का जल रहो🤧🤧 अम्मा- मोरो जी जल रहो तोरे जैसी निक्कमी औलाद खां देखकें🤪🤪 10 , राम देव बाबा कात है, हमाए टूथपेस्ट में तुलसी, चंदन, अदरक, मुलेठी सब कछू है 🥰😄 अब आम जनता हां जा समझ नी आऊत के ऊ टूथपेस्ट से ब्रश करे, या मुं मैं हवन करे😂 दोस्तों जिंदगी में हंसना बहुत जरूरी है | हंसी मजाक से आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है | आपने फिल्म का डायलॉग भी सुना होगा - पाजी कदी हंस भी लिया करो 😆😆| आपके जीवन में इसी हंसी मजाक को लाने का हमारा ये छोटा सा प्रयास है - Bundeli Jokes वेबसाइट | अन्य जोक्स पढ़े - रामदेव बाबा कात है, हमाए टूथपेस्ट में तुलसी, चंदन, अदरक, ! बुंदेली जोक्स बुंदेलखंड ! बिना ड्राइवर की गाढ़ी – बुंदेली चुटकुले शादी में फोटो खींचबे वाले - बुंदेली जोक्स किस्मत में नहीं पापा की पारी – बुंदेली जोक्स यमराज का भैंसा कछू नहीं देख रहा - Bundeli jokes
