2024 को डाले गए टोकन कब जारी होंगे बागेश्वर धाम सरकार

Bageshwar Dham Sarkar, (All Queries Covered)

नमस्कार दोस्तों !

आज की पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं कितने लोगों के टोकन डाले गए और कितने लोगों के लिस्ट में नाम नाम आ सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताएंगे ।

टोकन लिस्ट में नाम कैसे आता है , टोकन जारी होने की तारीख क्या है ?बागेश्वर धाम महाराज धाम पर कब तक रहेंगे , इन सभी के बारे में विस्तार से बताएंगे । बागेश्वर धाम महाराज से बागेश्वर धाम पर कब मिल सकते हैं? वर्तमान में बागेश्वर धाम महाराज कहां पर हैं? बागेश्वर धाम आश्रम से पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी विदेश कब जाएंगे, इसके बारे में भी विस्तार से बताएंगे ।

बागेश्वर धाम आश्रम पर अगली बार टोकन डालने की तारीख क्या होगी ?इसके बारे में भी बताएंगे और बागेश्वर धाम आश्रम पर दिव्य अनुष्ठान कब किया जाएगा इन सब के बारे में जानकारी देने वाले हैं । बागेश्वर धाम आश्रम पर क्या कभी टोकन के पैसे लगते हैं? क्या टोकन ऑनलाइन मिल जाता है? इनके बारे में भी विस्तार से बताएंगे ।

⚫️ नवरात्रि में जारी होगी टोकन लिस्ट

दोस्तों नवरात्रि के समय में बागेश्वर धाम महाराज बागेश्वर धाम आश्रम पर ही रुकेंगे और उसी समय दिव्य दरबार लगाने का भी निर्णय लिया जा सकता है परंतु इन सब की जानकारी स्वयं बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा दी जाएगी ।

दोस्तों बागेश्वर धाम पर नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी से पहले बागेश्वर धाम आश्रम पर दिव्य दरबार का आयोजन हो सकता है को इसी के दौरान लोगों की अर्जी भी स्वीकार हो सकती है । दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर यदि आपका पर्चा नहीं बना है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी भी प्रकार के तनाव लेने की आवश्यकता है ।

दोस्तों कई बार स्वयं बागेश्वर धाम महाराज ने बताया है कि हम अकेले लाखों लोगों का प्रचार नहीं बना सकते इसीलिए आपको बालाजी श्री हनुमान जी पर भरोसा रखना है और उनकी पेशी करना है ।

⚫️ अर्जी को जरूर स्वीकार किया जाएगा बागेश्वर धाम सरकार

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बताते हैं कि आपको वह सभी प्रक्रियाएं अपनाना है जो हमने बताई हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार कहते हैं कि आपकी अर्जी को जरूर स्वीकार किया जाएगा ।आप अपनी अर्जी को बागेश्वर धाम आश्रम पर बांध दीजिए और लगातार पेशी करिए तो आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी ।

दोस्तों नवरात्रि के समय बागेश्वर धाम सरकार की कथा ब्रिटेन लंदन के अंतर्गत होने जा रही है इस प्रकार 4 अक्टूबर तक बागेश्वर धाम महाराज बागेश्वर धाम आश्रम पर नहीं पहुंच पाएंगे । और इसी लिस्ट में यह निर्धारित कर दिया जाएगा कि दिव्य दरबार का आयोजन कब होगा।

बागेश्वर धाम महाराज बागेश्वर धाम आश्रम पर पहुंच सकते हैं और हो सकता है कि 5 अक्टूबर के तुरंत बाद से किसी भी समय दिव्य दरबार का आयोजन किया जाए ।

⚫️ 24 सितंबर के बाद बागेश्वर धाम आश्रम पर नहीं मिलेंगे महाराज

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी विदेश कथा करने के लिए जा रहे हैं वे विदेश की कथा करके लौटेंगे । दोस्तों जैसे ही बागेश्वर धाम सरकार विदेश से लौटते हैं उनके लौटने के तुरंत बाद से बागेश्वर धाम आश्रम पर दिव्य दरबार आयोजित होने की तारीख निश्चित कर दी जाएगी हालांकि इसकी जानकारी पहले भी आ सकती है

बागेश्वर धाम सरकार की आकस्मिक जरूरत इसीलिए पड़ जाती है क्योंकि बागेश्वर धाम पर तरह-तरह के विचित्र भक्त आ जाते हैं जो एक रटना (लगन) लगा लेते हैं कि उनको तो महाराज से मिलना ही है और अपनी भक्ति भी बड़ी कठिन की करते हैं जिस कारण से बागेश्वर धाम सरकार को आश्रम पर पहुंचना होता है ।

⚫️ डाले गए टोकन लिस्ट

दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर डाले गए टोकन की लिस्ट जल्द ही जारी हो सकती है सभी भक्तों को केवल इंतजार करने की आवश्यकता है टोकन लिस्ट किसी भी समझदारी हो सकती है हालांकि संभावना है कि नवरात्रि के समय टोकन लिस्ट जारी हो जाएगी ।

⚫️ कितने हजार डाले जाएंगे टोकन

बागेश्वर धाम आश्रम पर 50000 की संख्या में टोकन डाले जा सकते हैं और हो सकता है कि 50000 से अधिक की मात्रा में टोकन डाले जाएं । दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर बहुत ही भारी मात्रा में लोगों की भीड़ जमा होती है और प्रति मंगलवार को यहां पर करीब दो लाख से ज्यादा लोग बालाजी सरकार के दर्शन करने के लिए आते हैं ।

दोस्तों टोकन जमा होने के बाद बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से बताया जाएगा कि टोकन लिस्ट जारी कब होगी और जैसे ही टोकने लिस्ट जारी होती है सही समय पर दिव्य दरबार का भी आयोजन किया जाएगा ।

दोस्तों आपको जो भी जानकारी चाहिए आप बागेश्वर धाम कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा बागेश्वर धाम सरकर यूट्यूब चैनल पर जाकर विजिट करेंगे तो सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी ।

⚫️ बागेश्वर धाम महाराज आश्रम पर कब मिलेंगे

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार बागेश्वर धाम आश्रम पर नहीं मिल पाएंगे क्योंकि बागेश्वर धाम महाराज विदेश की यात्रा पर जा रही हैं। नवरात्रि के समय बागेश्वर धाम सरकार 8 दिन से ज्यादा का समय इंग्लैंड की धरती पर बताने वाले हैं और वहीं पर दिव्य दरबार का भी आयोजन करने वाले हैं।

यदि कोई भारतीय इंग्लैंड जाकर बागेश्वर धाम सरकार से मिलना चाहता है तो बड़ी आसानी के साथ मिल सकता है क्योंकि वहां पर लोगों की भीड़ बहुत कम होती है दिव्य दरबार में केवल भारतीय लोग शामिल होते हैं। दिव्य दरबार के समय विदेशी लोग बहुत ही कम मात्रा में शामिल होते हैं। बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा विदेश में कई बार कथा कर दी गई है जिस कारण से विदेश में भी बागेश्वर धाम सरकार को लोग बहुत अधिक मात्रा में पसंद करते हैं।

⚫️ क्या टोकन ऑनलाइन मिल जाता है

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार ने अपने भक्तों को कई बार सचेत किया है कि किसी भी फ्रॉड करने वाले पर भरोसा ना करें और फ्रॉड करने वालों को समझने की कोशिश करें । उन्होंने बताया है कि फ्रॉड करने वाले बड़ी ही मीठी बातों से आपको उलझा लेते हैं और आपसे पैसे ऐंठ लेते हैं ।

बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था नहीं है और उन्होंने बताया है कि टोकन हमेशा बागेश्वर धाम पर ही वितरित किए जाते हैं टोकन की व्यवस्था किसी भी प्रकार से ऑनलाइन नहीं है। यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन टोकन देने की बात करता है तो वह आपको झांसे में लेकर आपसे पैसे ऐंठ सकता है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा केवल फोन पर ही जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है अन्य किसी जानकारी को नहीं और ना ही किसी भी प्रकार से ऑनलाइन टोकन दिया जाता है। आप किसी भी समस्या के लिए पूछताछ कर सकते हैं इसके लिए बागेश्वर धाम कार्यालय का नंबर जारी है।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें

⚫️ बागेश्वर धाम महाराज ने ऑनलाइन टोकन वितरित करने वालों को दी सजा

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के नाम पर कई लोग आए दिन फ्रॉड गिरी करते रहते हैं और लोगों से पैसा वसूलते हैं ।

दोस्तों यह लोग तो खाने से संबंध है लोगों को रसीद बांट रहे थे जबकि किसी भी प्रकार से कोई भी पर्चा, रसीद बागेश्वर धाम आश्रम से नहीं काटी जाती और ना ही किसी भी प्रकार से पैसा लिया जाता है । दोस्तों यह लोग बागेश्वर धाम सरकार से बात करने का दावा करते हैं और मिलवाने का दावा करते हैं और लोगों को झांसे में लेकर हजारों पैसा वसूलते हैं ।

दोस्तों आप तो जानते हैं कि बागेश्वर धाम सरकार पहले से ही लोगों के मन की बात को पढ़ लेते हैं और वैसे भी बागेश्वर धाम आकर भी यदि कोई फ्रॉड करता है तो बागेश्वर धाम महाराज को कैसे पता नहीं चलेगा । बागेश्वर धाम सरकार की उपस्थिति में यदि कोई फ्रॉड करें और महाराज को पता ना चले ऐसा कैसे हो सकता है । बागेश्वर धाम महाराज ने फ्रॉड करने वालों को और उनकी टीम को महिलाओं के साथ जनता के सामने पेश किया और जनता को बताया कि यह कितने लोग हैं।

⚫️ फ्रॉड करने वालों की जानकारी बागेश्वर धाम

दोस्तों फ्रॉड करने वालों की जानकारी जैसे ही जनता को लगी गुरुदेव की जय जयकार होने लगी । दोस्तों यह बहुत ही आश्चर्य की बात है कि लाखों लोगों के बीच किसी धोखेबाज को पकड़ना और बिना देखे उसे जान लेना कि वह कहां पर है कैसा है यह बहुत ही विचित्र बात है। दोस्तों बागेश्वर धाम इसी महिमा के कारण पूरी दुनिया में यह आश्रम चर्चित और विश्व विख्यात है अपनी इसी विशेष महिमा के कारण यहां पर लोगों की लाखों की संख्या में भीड़ होती है ।

  • ✔ दोस्तों ऑनलाइन किताबें बेचना यह भी एक फ्रॉड गिरी है बागेश्वर धाम सरकार कभी भी किताबें खरीदने की इजाजत नहीं देता यदि अपनी इच्छा से कोई खरीदना चाहता है तो खरीद सकता है। बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा कोई भी किताब ऑनलाइन नहीं बेची जाती और ना ही किसी भी किताब का पब्लिकेशन किया जाता है ।
  • बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने स्वयं बताया है कि यदि आप अपनी शिक्षा से कोई पुस्तक खरीदना चाहते हैं तो बागेश्वर धाम आश्रम से अथवा कहीं से भी खरीद सकते हैं परंतु इसके लिए बागेश्वर धाम कोई भी परमिशन नहीं देता है । बागेश्वर धाम पर जो भी मिलता है पूरी तरीके से बिना पैसे में मिलता है इसके लिए किसी को कोई भी फीस नहीं लगती ।
  • ✔ दोस्तों फ्रॉड करने के लिए कई लोग बागेश्वर धाम महाराज के साथ फोटो दिखाकर उनसे मिलाने का दावा करते हैं । दोस्तों इस प्रकार से फ्रॉड करने वालों को बागेश्वर धाम सरकार ने पुलिस के हाथों सौंप देते हैं और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हैं ताकि आगे भविष्य में भी कोई भी व्यक्ति गरीब, असहाय लोगों को ना सताए ।
☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटलClick Here
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MPClick Here
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाईClick Here

⚫️ बागेश्वर धाम आश्रम पर दिव्य अनुष्ठान कब होगा

दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर बड़े-बड़े दिव्य अनुष्ठान होते रहते हैं जिसकी जानकारी स्वयं बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा दी जाती है। बागेश्वर धाम आश्रम पर ज्यादातर दिव्य अनुष्ठान महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर या महाशिवरात्रि के आगे या पीछे किए जाते हैं। बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा जितने भी अनुष्ठान किए जाते हैं उनमें से उनको स्वयं को समय निकालना होता है क्योंकि बागेश्वर धाम महाराज की कथा हमेशा चलती रहती है ।

⚫️ बागेश्वर धाम आश्रम पर अगली बार टोकन कब डाले जाएंगे

टोकन डाले जाने के बाद अगली बार जब टोकन डाले जाएंगे तो इसकी जानकारी स्वयं बागेश्वर धाम सरकार अथवा पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा दी जाएगी।

⚫️ बागेश्वर धाम पर बागेश्वर धाम महाराज के दिव्य दर्शन

दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर यदि कोई पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अर्थात आचार्य श्री बागेश्वर धाम सरकार से मिलना चाहता है तो वह केवल तब मिल सकता है जब बागेश्वर धाम सरकार स्थान पर उपस्थित हों।

बागेश्वर धाम महाराज से मिलने के लिए आपके पास दूसरा मौका है कि जहां पर भी वह कथा करने के लिए जाते हैं आप भी वहां पर कथा का आनंद लें और उनसे मिलने का प्रयास करें। दोस्तों यदि आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है तो बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा दिव्य दरबार में आपको स्वयं बुलाया जाएगा।

दोस्तो बागेश्वर धाम महाराज से मिलने की तो बहुत बड़ी बात है कई लोग तो उनके दर्शन मात्र से ही बहुत खुश हो जाते हैं। लोगों की इतनी आस्था और विश्वास जुड़ा हुआ कि उनका मानना है कि यदि बागेश्वर धाम महाराज के केवल दर्शन हो जाए तो हमारे सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज लोगों का इतना प्यार देखकर भावुक हो जाते हैं और लोगों को हमेशा यही आशीर्वाद देते हैं कि जो कुछ मनोकामनाएं हैं बालाजी सरकार आपकी जरुर पूरी करेंगे ।

  • 🛑बागेश्वर धाम महाराज ने बताया है कि ना ही हम कोई बागेश्वर धाम सरकार हैं बल्कि हम केवल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी हैं बागेश्वर धाम सरकार केवल बालाजी श्री हनुमान जी को कहा जा सकता है।
  • 🛑लोगों का इतना प्यार और विश्वास जुड़ा हुआ है कि श्री बालाजी हनुमान जी के प्रिय भक्त और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को ही बागेश्वर धाम सरकार के नाम से बुलाते हैं।
  • 🛑दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर जब भी पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी रुकते हैं तो आश्रम पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मिलने का मौका जरूर देते हैं । लोगों को सबसे पहले यही आशीर्वाद देते हैं कि बागेश्वर धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी हो।
☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here
Join telegram

Leave a Comment