WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 एमपी बोर्ड पेपर लीक करने के मामले में 4 टेलीग्राम चैनल पर कार्रवाई

4 टेलीग्राम चैनल पर पेपर लीक करने के मामले में कार्यवाही-

दोस्तो टेलीग्राम चैनल पर पेपर लीक होने से इंदौर साइबर डिपार्टमेंट के द्वारा बड़ी मात्रा में कार्यवाही की गई | 17 february, 2022 को अंग्रेजी के जो प्रश्न पत्र का लिफाफा आया था उसकी थाने के अध्यक्ष प्रभारी की जिम्मेदारी थी उसको तत्कालीन कलेक्टर ने आदेश दिया और सस्पेंड कर दिया |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंदौर साइबर डिपार्टमेंट के द्वारा कार्यवाही कैसे हुई ?

दोस्तों जो लोग साइबर डिपार्टमेंट इंदौर के द्वारा इन्वेस्टीगेशन में दोषी पाए गए उन पर धारा 418, 381, 134 व 420 के तहत आर्थिक दंड के साथ ₹20,000 तक का जुर्माना लगाया गया | दोस्तों धारा 418 में यदि कोई ज्ञान के साथ छल करता है तो उस व्यक्ति को अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा | दोस्तों इस प्रकार के दोष में कोई समझौता नहीं होता जो दंड का प्रावधान होता है उसको भुगतना ही पड़ेगा | दोस्तों धारा 418, 381, 420 और 134 में किसी पर इन धाराओं के तहत दोषी पाया जाता है इसमें 3 साल या जुर्माना लगाया जाएगा |

टेलीग्राम चैनल को चलाने वालों पर कार्यवाही –

यानी कि चलो दोस्तों जिन लोगों के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के पेपर टेलीग्राम चैनल द्वारा लीक किए गए हैं उन लोगों को इंदौर साइबर डिपार्टमेंट जल्द ही कस्टडी में लेने वाली है |  जो लोग टेलीग्राम चैनल चलाते हैं  उनके नंबर को सीज कर देने का दावा किया गया है , और साइबर डिपार्टमेंट इंदौर के द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी |

परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र की सील कैसे टूटी ?

दोस्तो इंदौर साइबर डिपार्टमेंट के द्वारा इन्वेस्टिगेशन में पता चला है कि 10वीं और 12वीं के प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्र में 15 घंटे पहले पहुंचने के बाद प्रश्न पत्र की सील कैसे टूटी ? इंदौर साइबर डिपार्टमेंट ने पेपर लीक से संबंधित मामले में अब सख्त कार्यवाही करने का निर्देश जारी कर दिया  है |
यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का पर्चा वायरल करता है और यदि कोई व्यक्ति किसी पर्चे को भेजता है या खरीदता है तब पर्चा बेचने वाली पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी और जो लोग  पर्चे को खरीदेंगे उन लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी |

टेलीग्राम चैनल चलाने वालों पर कार्यवाही-

दोस्तों ऐसे ही यूट्यूब चैनल जो पेपर लीक जैसा कोई भी पर्चा वायरल करता है तो उस चैनल के ओनर को तुरंत पुलिस कस्टडी में लिया जाएगा | ऐसे लोगों के नंबर को तुरंत सीज कर दिया जाएगा और यूट्यूब चैनल को भी बंद कर दिया जाएगा | दोस्तों ऐसे टेलीग्राम चैनल जो किसी भी प्रकार के पर्चा को ग्रुप में बेचा जाएगा तो पर्चा लेने वाले पर तथा पर्चा बेचने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी | दोस्तों साइबर डिपार्टमेंट इंदौर के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं |

            दोस्तों पर चेक खरीदने वाली को 3 महीने की जेल अथवा ₹4000 का जुर्माना करने का निर्देश किया गया है |

यूट्यूब चैनल जो डिपार्टमेंट इंदौर के द्वारा इन्वेस्टिगेशन में सामने आए हैं –

1. 2657 उमेश दोबे (MP BOARD 12)
2. 5210 – नागदा ( MP Board Leak Paper )
3. 6745 कमलेश जामथी ( MP Board Help )
4. 6137 डी . सर . ( MP Board Official )

साइबर डिपार्टमेंट इंदौर को मिलने वाली रिपोर्ट –

दोस्तों व्यक्ति विशेष के द्वारा जो साइबर डिपार्टमेंट इंदौर को रिपोर्ट जारी की गई है उसमें उसका नाम सामने ना आए उसका यह मत है |
नोट :- यह जानकारी न्यूज़ वेबसाइट को देखकर और नोटिस को देखकर तैयार की गई है | इसमें हमारा और हमारी वेबसाइट के लेखकों का कोई भी Thoughts नहीं है |

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment