आशीष उपाध्याय का मोबाइल नंबर, फोन नंबर, Contact No

दोस्तों आशीष उपाध्याय का जन्म मध्य प्रदेश के सागर जिले की हंसरइ ग्राम में हुआ था। मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड में आशीष उपाध्याय का विशेष नाम है। यूट्यूब पर देखलें आप, चाहे इंस्टाग्राम पर देखलें आप, इनके हर जगह फॉलो लाखों की संख्या लाखों में है। चाहे आप फेसबुक पर देखें।

टिकटॉक से की वीडियो बनाने की शुरुआत

शुरुआत में इनका रुझान टिक टॉक बनाने पर था। जब टिक टॉक था इंडिया में, जब बैन नहीं हुआ था टिक टॉक, तब इंडिया में टिक टॉक बहुत अधिक पॉपुलर ऐप था और उसी ऐप पर आशीष उपाध्याय और साथ में उसके चचेरे भाई बिहारी उपाध्याय इन दोनों की विशेष रूचि थी, टिक टॉक वीडियो बनाने में, | लेकिन जैसे ही टिक टॉक पर फॉलोअर्स बड़े। वैसे ही यहां पर इंडिया में टिकटोक बैन हो गया। जैसे ही टिकटोक बैन हुआ तो इन्होंने यूट्यूब पर शिफ्ट होना प्रारंभ कर दिया क्योंकि यूट्यूब के अलावा कोई और प्लेटफॉर्म नहीं था जिस पर लोग विश्वास कर सकें |

टिकटॉक बैन होने के बाद आए यूट्यूब पर

टिक टॉक डिलीट होने के बाद उनके फॉलोअर्स पानी की तरह बह गए, लेकिन जो उनकी फेसवैल्यू थी टिक टॉक से, जो फेस वैल्यू और जनता में उनका जो चेहरा बन गया था कॉमेडी के रूप में, वह यहां पर उनको फायदेमंद रहा। जैसे ही आशीष उपाध्याय और उनके चचेरे भाई बिहारी उपाध्याय यूट्यूब पर वीडियो बनाना प्रारंभ किए। लोगों ने उनको अपूर्ण प्यार दिया। उसी प्यार की वजह से उनका और उत्साहवर्धन हुआ।

फिर वह छोटी-छोटी कॉमेडी वीडियो बनाने लगे। शुरुआत में आशीष उपाध्याय और बिहारी उपाध्याय शार्ट वीडियो बनाया करते थे। टिक टॉक की ही तरह,  बुंदेली भाषा से संबंधित वीडियो थे, लेकिन शार्ट वीडियो चलने के बाद उन्होंने लॉन्ग वीडियो भी बनाना प्रारंभ कर दिया, जो बुंदेलखंड की कॉमेडी से रिलेटेड वीडियो थे उन्होंने उस तरह के वीडियो बनाना प्रारंभ कर दिया।

कक्कू भैया को दी कड़ी टक्कर : बुंदेली कॉमेडी क्षेत्र में

बुंदेलखंड में कॉमेडी क्षेत्र में कक्कू भैया पहले से ही मौजूद थे। यहां पर फिर आशीष उपाध्याय और बिहारी उपाध्याय आए और उन्होंने भी बुंदेली भाषा में ही काम किया | अगर बुंदेली भाषा की बात की जाए तो आशीष उपाध्याय, कक्कू भैया के बाद आए काम करने के लिए आए , और आशीष उपाध्याय ने कक्कू भैया को कड़ी टक्कर दी |

यूट्यूब से की लाखों की इनकम

आशीष और बिहारी उपाध्याय जैसे-जैसे यूट्यूब पर फेमस होते गए उनकी इनकम होने लगी। जैसे ही उन्होंने और रफ्तार से काम करना प्रारंभ कर दिया
यूट्यूब पर फेमस होने के बाद  उन्होंने फेसबुक पेज बनाना प्रारंभ किया और इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हो गए।

नामआशीष उपाध्याय
निक नामआशू गुरु
कार्यकॉमेडी वीडियो बनाना
जन्म1 दिसम्बर 1998
आयु24 वर्ष
पिता का नामदेवेन्द्र उपाध्याय
माता का नामराधारानी उपाध्याय
पताग्राम हसरइ जिला सागर (मप्र)
धर्महिंदु
शिक्षा12 पास
जन्म स्थानहसरइ
विवाहनहीं हुआ
भाई————
रंग गोरा
शरीर पतला
पसंदीदा खानाबैगन का भरता और गकरियां
इनकम60 हजार रुपये प्रति महीना
मोबाइल नंबर आर्टिकल में सबसे नीचे देखें
यूट्यूब चैनलAshish Upadhyay

इंस्टाग्राम को बनाया सबसे बड़ा हथियार

इंस्टाग्राम पर वह सबसे ज्यादा एक्टिव तब हुए जब इंस्टाग्राम ने इंस्टग्राम रील्स लांच किया। इंस्टाग्राम रिल्स के आते ही आशीष उपाध्याय ने, जैसे टिक टॉक वीडियो टिक टॉक पर बनाया करते थे। वैसे ही इंस्टाग्राम पर टिक टॉक वीडियो की तरह ही इंस्टाग्राम रील्स बनाने लगे और वहां पर उनके वीडियो वायरल होने लगी। इंस्टाग्राम से जितने भी ऑडियंस उनके वीडियो को देखती थी, स्टोरी के द्वारा अपने यूट्यूब के वीडियो को भी वो प्रमोट करते थे।

फेसबुक पेज बनाकर भी दर्शकों की मात्रा को बढ़ाया

इंस्टाग्राम के बाद उन्होंने फेसबुक पेज भी बनाया। फेसबुक पेज पर उन्होंने वीडियो डालना प्रारंभ कर दिया और वहां से भी वह लाखों रुपए कमा रहे हैं। फेसबुक से इनकम हो गई यूट्यूब से इनकम हो गई। इंस्टाग्राम से इनकम हो गए। इस तरह से वह लगभग लगभग दो-तीन  स्रोतों से पैसे कमा रहे हैं और प्रमोशन के भी पैसे कमा रहे हैं। किसी ऐप का प्रचार हो गया। वह भी यहां पर कर रहे हैं तो यह है यहां पर आशीष उपाध्याय की ग्रोथ के बारे में जानकारी |

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment