बागेश्वर धाम दरवार 2024 में कब लगेगा ? Bageshwar Dham Darwar

बागेश्वर धाम दरवार कब लगता है ?, Bageshwar Dham Darbar Kab Lagta Hai ? ( All Queries Covered ) लगेगा

बागेश्वर धाम में प्रेत दरवार तो प्रत्येक मंगलवार  को चलता रहता  है प्रेत दरबार में आए हुए प्रत्येक व्यक्ति की अर्जी स्वीकार की जाती है जिसमें  प्रेत बाधाओं का निराकरण किया जाता है अगर किसी कारण बस महाराज जी अपने आश्रम से बाहर हुए तो दरबार का लगना निश्चित नहीं रहता है लेकिन अगर महाराज जी अपने आश्रम में है तो दरबार का लगना निश्चय है इसके अलावा यदि महाराज जी कहीं कथा वाचन करते हैं तो वहां पर भी 2 दिन दरबार का आयोजन किया जाता है इस दरबार में टोकन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है

महाराज जी बागेश्वर बालाजी महाराज के द्वारा दिए गए आदेश का पालन करते हुए जिस व्यक्ति को आदेश देते हैं उनको अपने दरबार में बुला लेते और उनकी अर्जी का निराकरण कर देते हैं महाराज जी के दरबार में कुछ बताने की जरूरत नहीं पड़ती है एक कागज में आपकी अर्जी को लिख कर बता देते हैं और उसका निराकरण भी करते थे बागेश्वर बालाजी के दरबार से करोड़ों लोगों की अर्जियां हुई है और उनका निराकरण भी बागेश्वर बालाजी महाराज ने किया है बागेश्वर बालाजी महाराज के दरबार में अर्जी लगाने के लिए टोकन की जरूरत पड़ती है

बागेश्वर धाम का दरबार कब लगता है ?

बागेश्वर धाम पर जो दिव्य दरबार का जो आयोजन किया जाता है वह प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को नहीं किया जाता है | किया तो जाता है मंगलवार शनिवार को लेकिन कभी – कभी नहीं किया जाता है क्योंकि यदि धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज कहीं पर कथा में उपस्थित हैं या कहीं बाहर है उस समय मंगलवार और शनिवार को दरबार का आयोजन नहीं किया जाता है |

मंगलवार को महाराज जी का आगमन तो होता है कहीं पर भी कथा का आयोजन कर रहे हो लेकिन धाम पर प्रत्येक मंगलवार को दिव्य दरबार आयोजन नहीं किया जाता है | जब कभी जब कभी बागेश्वर धाम पर दरबार का आयोजन होना होता है तो वहां पर उपस्थित महाराज के संपर्क में रहने वाली बागेश्वर धाम की सेवा करने वाली गुरुजन है वह पहले से ही लोगों को अवगत करा देते हैं कि दरबार को इस तारीख किस तारीख पर आयोजन किया जाएगा | अक्सर दरबार मंगलवार और शनिवार आयोजित होता ही रहता है |

When is the Bageshwar Dham Darwar held?

सत्य सन्यासी बाबा की असीम अनुकंपा से यह चमत्कारी दरबार वैसे तो प्रतिदिन ही लगता है। परंतु सप्ताह के सात दिनों में से मुख्य रूप से दो दिन मंगलवार और शनिवार को लगता है। क्योंकि इन दो दिनों में हनुमान जी महाराज की असीम कृपा होती है। एवं इन दो दिनों को मुख्य रूप से हनुमान जी महाराज के लिए समर्पित माना गया हैं।जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु आकर अपनी मनोकामनाओ को प्रसिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। इन दो दिनों में मुख्य रूप से अपार जनसमूह देखने को मिलता है।जिससे धाम की शोभा में चार चांद लग जाते हैं।

बागेश्वर धाम महाराज की कथा

पूज्य आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज जब कभी बाहर किसी अन्य राज्य या अन्य जिले में कथा करने के लिए जाते हैं तो वहां पर भी कथा करने के दौरान दिव्य दरबार को भी आयोजित करते हैं | आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज चाहे महोबा जाएं या चेन्नई कथा करने के लिए जहां भी जाते हैं वहां पर दिव्य दरबार का आयोजन जरूर करवाते हैं | आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के दरबार को यूट्यूब चैनल के द्वारा देश – विदेश में देखा जा रहा है | दिव्य दरबार के कारण ही बागेश्वर धाम की इतनी अधिक मात्रा में उनके वीडियो लाखों लोग देखते हैं | बागेश्वर धाम के वर्तमान में लाखों भक्त गण आते ही रहते हैं और अपनी हर समस्या का निदान पाते हैं |

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

Bageshwar Dham Maharaj Ki Katha

दोस्तो बागेश्वर धाम के पूज्य आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज देश के कोने-कोने में कथा बांचने के लिए जाते हैं लेकिन उनके बागेश्वर धाम पर दिव्य दरबार के लगने का कोई समय पहले से ज्ञात नहीं होता है | जब भी आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज कथा करके बागेश्वर लौटते हैं तो सोशल मीडिया के माध्यम से पता चल जाता है कि दिव्य दरबार का आयोजन कब होगा | दिव्य दरबार कब लगेगा इसके बारे में बागेश्वर धाम की कार्यरत टीम के द्वारा भी पता चल जाता है | ज्यादातर दिव्य दरबार मंगलवार और शनिवार को ही लगाया जाता है |दिव्य दरबार आयोजित कब होगा इसके बारे में पता करने के लिए आप बागेश्वर धाम की टीम से भी पता कर सकते हैं जो वहां पर कार्यरत होती है |

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment