बागेश्वर धाम विकिपीडिया 2024 Bageshwar Dham Wikipedia

बागेश्वर धाम किस जिले में है?, बागेश्वर धाम कौन जिला में है ?

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गड़ा  में स्थित है छतरपुर से नेशनल हाईवे 39 पर स्थित गंज के टावर  से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बागेश्वर धाम है छतरपुर से बागेश्वर गढ़ा की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेल की सुविधा भी बागेश्वर काम के लिए है रेल से आने के लिए छतरपुर रेलवे स्टेशन और खजुराहो रेलवे स्टेशन पास में है छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 25 किलोमीटर और खजुराहो रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी महज 20 किलोमीटर है |

बागेश्वर धाम कौन जिला में है ?

दोस्तो बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ग्राम गढ़ा (गंज) में स्थित एक छोटा सा कस्बा है जहां पर लाखों श्रद्धालु मंगलवार और शनिवार को बागेश्वर धाम की पेशी लगाते हैं | यह एक ऐसा गांव है जहां पर भूत- प्रेत बाधा इत्यादि का बहुत ही सटीक इलाज है इस प्रकार की बाधा को दूर करने के लिए बालाजी महाराज की कृपा प्राप्त करना बहुत जरूरी होता है |

लोग अपनी इच्छाओं की पूर्ति और बीमारी से संबंधित सभी प्रकार के इलाज के लिए धाम पर अपना अमूल्य समय देकर आते हैं और यहां पर विराजमान सन्यासी बाबा एक चमत्कारी बाबा है जो पहले से ही बता देते हैं कि आपके दिमाग में चलने वाले शब्दों को खुद बा खुद अपने ही शब्दों में बयां कर देते हैं और एक पर्चा पर लिख देते हैं यह एक ऐसा चमत्कार है जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं क्या ऐसे हो सकता है? कोई व्यक्ति जिसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं फिर भी एक बार बाबा के सामने आने पर सारी परेशानियों को सही तरीके से दूर किया जा सकता है |जगत में लोगों ने पहले ऐसा कभी नहीं देखा जो इस धाम पर देखने को मिलता है | वर्तमान समय में बागेश्वर धाम इतना विख्यात हो चुका है कि वहां शनिवार और मंगलवार लाखों की संख्या में लोगों का काफिला देखने को मिलता है दूर-दूर से आए लोग अपनी समस्याओं का निदान पाते हैं |

बागेश्वर धाम किस जिले में है।

वैसे तो बहुत लोग बागेश्वर धाम के बारे में जानते हैं लेकिन उन्हें अभी यह पता नहीं है यह धाम कहां पर है। इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। यहां की प्रसिद्धि बहुत ही प्रसिद्ध है इस धाम से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुड़े हुए हैं।बागेश्वर धाम भारत देश के( ह्रदय प्रदेश) मध्य प्रदेश राज्य के लगभग मध्य में स्थित छतरपुर जिला मुख्यालय के 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटे से गांव गड़ा (गंज) थाना बमीठा तहसील राजनगर खजुराहो वायु सेवा से 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर सिद्ध पीठ बालाजी महाराज बागेश्वर धाम स्थित है।

बागेश्वर धाम की संपूर्ण जानकारी –

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा गंज में स्थित है | बागेश्वर धाम एक ऐसी खंडपीठ है जहां पर भूत – प्रेत जैसी समस्याओं को बड़ी आसानी के साथ बालाजी महाराज की ऐसी कृपा होती है कि कभी कोई समस्या लौट कर नहीं आती है| बागेश्वर धाम में एक दिव्य दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें बागेश्वर धाम के आयोजक आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा इस धाम पर दिव्य दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें वह अपने भक्तों की समस्याओं को भक्तों के बताने से पहले ही अपने पर्चा पर लिख देते हैं और आशीर्वाद देते हैं कि आपको कभी कोई समस्या नहीं जाएगी |

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here

आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज का कहना है कि आपको धाम पर अधिक से अधिक पेशियों को करना पड़ेगा जब आप धाम पर आएंगे तो बालाजी महाराज की कृपा आप पर अवश्य होगी | बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार का हिस्सा बनने के लिए आपको पहले से टोकन की आवश्यकता होती है टोकन किस प्रकार मिलता है? आपको इसके बारे में अपनी वेबसाइट में भी बता रखा है और आप बागेश्वर धाम की टीम से भी संपर्क कर सकते हैं जो वहां पर कार्यरत होती है | बागेश्वर धाम में बागेश्वर धाम के
भक्तगण अपनी समस्याओं से निजात पाने के लिए बागेश्वर धाम में अर्जी लगाते हैं | बागेश्वर धाम में अर्जी किस प्रकार लगाई जाती है ? हमने अपनी वेबसाइट में भी बता रखा है और आप बागेश्वर धाम से भी संपर्क कर सकते हैं कि अर्जी को किस प्रकार लगाया जाता है |

बागेश्वर धाम के महाराज का नाम –

बागेश्वर धाम के आयोजक पूज्य आचार्य श्री “धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज” है जो कि वर्तमान में बागेश्वर धाम को संचालित करते हैं | वर्तमान में पूज्य आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज बागेश्वर धाम पर गरीब कन्याओं का बागेश्वर धाम की तरफ से निशुल्क विवाह करवाते हैं |

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

पूज्य अचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज से पहले भी बागेश्वर धाम पर उनकी दादा जी वहां पर बागेश्वर धाम की सेवा किया करते थे | जिस प्रकार आज बागेश्वर धाम पर पूज्य अचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा दिव्य दरबार का आयोजन किया जाता है ठीक उसी प्रकार उनके दादाजी भी वहां सालों पहले दिव्य दरबार का आयोजन किया करते थे | जिस प्रकार आज आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज अपने भक्तों की समस्याओं को पर्चा पर लिख देते हैं ठीक उसी प्रकार उनके दादाजी भी बागेश्वर धाम के भक्तों की समस्याओं को पर्चा पर लिखा करते थे और बागेश्वर धाम के भक्तों को आशीर्वाद दिया करते थे | आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के दादाजी भी बागेश्वर धाम के भक्तों को आशीर्वाद दिया करते थे कि उनकी हर समस्या का निवारण हो जाएगा|

बागेश्वर धाम के दर्शन –

दोस्तों बागेश्वर धाम वर्तमान समय में इतना चर्चित है कि यहां पर लाखों लोग दर्शन करने आते हैं | बागेश्वर धाम पर सबसे ज्यादा भीड़ मंगलवार और शनिवार को होती है | बागेश्वर धाम के दर्शन सुबह 5:00 बजे से शुरू हो जाते हैं और रात में भी काफी देर तक बागेश्वर धाम खुला रहता है |

छतरपुर किस राज्य में है –

छतरपुर भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है | वर्तमान समय में छतरपुर बागेश्वर धाम के कारण देश -विदेशों मे अपना नाम फैला रहा है | छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के अलावा खजुराहो के प्रसिद्ध जैन मंदिर भी वर्ल्ड हेरिटेज सिटी खजुराहो स्थित है |

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment