बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MP

जा पर कृपा राम की होई
ता पर कृपा करहि सब कोई।


सनातन संस्कृति और कितने तीर्थों की धरती हमारा देश जहां अनेकों अनेक सिद्ध पुरूष हुए । ऐसे ही एक प्रसिद्ध संत महात्मा आचार्य “श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का जन्म हमारे म.प्र.के छतरपुर ज़िले के एक छोटे से गड़ा ग्राम (गंज) में हुआ जिनकी महिमा सारे संसार मे विख्यात है।

बागेश्वर धाम की महिमा


यह धाम भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी महाराज(बजरंग बली जी )का है जो बिगत कई वर्षों से अपनी कृपा दृष्टि भक्तों पर बनाये हुए हैं । यहां पर हर भक्त की मनोकामना पूरी होती हैं । बागेश्वर धाम एक अद्भुत चमत्कारी दरबार है जहां बालाजी हनुमान जी की कृपा और श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के आशीर्वाद से लोगों के मन की बात पर्चे पर लिख दी जाती है ,औऱ वही बात 100% सही होती है । ऐसे हैं हमारे आचार्य श्री सन्यासी बाबा जो सबके दुख दर्द दूर करने में सभी को सनातन मार्ग पर लेकर जाने वाले है |


यह एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है जो आज हम सभी के सारे कष्ठ हर लेते हैं।
यह सारे संसार का एक ऐसा मंदिर है जहां का सारा दान को गरीब कन्याओं के विवाह में दी जाती है।
यहाँ रहने व खाने के लिये फ्री व्यवस्था रहती है।
भूत प्रेत, यहाँ बजरंग बली जी महाराज के आशीर्वाद से शरीर छोड चले जाते है।
इस दरबार में सभी धर्म के लोगों की अनुमति है । यहाँ पहुचने के लिए हर परिवहन की सुविधा उपलब्ध है। रेल ,बस, हवाई जहाज आदि साधनो से श्रद्धालु श्री बागेश्वर धाम की यात्रा कर सकते हैं।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

बागेश्वर धाम – सनातन धर्म की ओर अग्रसर

श्री महाराज जी जगह जगह जाकर कथा, पुराण के माध्यम से सभी को सनातन धर्म की ओर अग्रसर करते है और गौ माता की रक्षा के लिये निरन्तर कार्य सेवा मे लगे रहते है ।
आप लोग इंटरनेट से बागेश्वर धाम के बारे में परख कर सकते है, मैं आप लोग को बता दू दोस्तों जहाँ तक मेरा अपना अनुभव है तो आज के इस युग में महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का श्री बागेश्वर धाम भगवान के रूप में इस संसार में अवतार हुआ है | ,दोस्तों आप एक बार बागेश्वर धाम दर्शन करने जाए और आप अपना अनुभव बताये ।

☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटलClick Here
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MPClick Here
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम एमपी (म.प्र) – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाईClick Here

बागेश्वर धाम – टोकन की व्यवस्था


मैं आपको बता दूँ कि बागेश्वर धाम एक तीर्थ स्थल से कम नहीं है, यहाँ महाराज जी से मिलना है तो पहले टोकन लेना होगा और उसके बाद आपको समय दिया जायेगा फिर आप उनसे सभी समस्याओं का समाधान ले पाएंगे।

अर्जी लगने के बाद आपको मंगलवार के दिन बागेश्वर धाम में जाना होगा और महाराज जी के बताये उपाय करने होंगे ,जिससे आप अपने घर मे सुख शांति से जीवन व्यतीत कर सकेंगे।

बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan

Join telegram

1 thought on “बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MP”

Leave a Comment