बागेश्वर धाम सरकार 2022 आगामी कार्यक्रम सम्पूर्ण लिस्ट जारी


बागेश्वर धाम सरकार 2022 आगामी कार्यक्रम सम्पूर्ण लिस्ट जारी

बागेश्वर महाराज जी के द्वारा की जाने वाली आगामी कथा का आयोजन

हेलो दोस्तों मैं आपको आज बताने जा रहा हूं कि बागेश्वर महाराज जी की कथा का आयोजन आगे कहां-कहां होने वाला है तो आप यदि कथा स्थल के आसपास में रहते हैं तो आप कथा को सुनने के लिए जरूर पधारें। दोस्तों यदि दिल्ली या आसपास के एरिया में निवास करते हैं और आप बागेश्वर धाम हवाई जहाज से आना चाहते हैं तो आप दिल्ली से हवाई जहाज के द्वारा खजुराहो हवाई अड्डा आ सकते हैं और खजुराहो हवाई अड्डे से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 30 किलोमीटर है। तो फिर खजुराहो से आप बस के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच सकते है।

बागेश्वर धाम सरकार 2022 आगामी कार्यक्रम सम्पूर्ण लिस्ट जारी

▶️दिनांक▶️कथा▶️स्थान
3 अगस्त से 7 अगस्त 2022 तकश्री हनुमान कथादतिया, मध्य प्रदेश
15 अगस्त से 19 अगस्त 2022 तकश्री भक्तमाल कथादिल्ली
11 सितंबर से 18 सितंबर 2022 तकश्रीमद् भागवत कथावाराणसी, उत्तर प्रदेश
26 सितंबर से 4 अक्टूबर 2022 तकश्री राम कथालंदन, यूके
7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तकश्री राम कथाललितपुर, उत्तर प्रदेश

▶️ बागेश्वर महाराज जी की दतिया में कथा का आयोजन

बागेश्वर महाराज जी के द्वारा दतिया में श्री हनुमान कथा का आयोजन किया जाएगा । बागेश्वर धाम में कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश सरकार में वर्तमान में गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा जी  आए थे। उनके द्वारा बागेश्वर महाराज जी को अपने गृह जिला दतिया में कथा करने के लिए आमंत्रित किया गया है तो बागेश्वर महाराज दिनांक 3 अगस्त से 7 अगस्त 2022 तक  दतिया में कथा का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसमें आप घर बैठे मोबाइल या टीवी के माध्यम से संस्कार टीवी के द्वारा या बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल से बागेश्वर महाराज जी की कथा का आनंद ले सकते हैं। साथ ही  में 2 से 3 दिवसीय महाराज जी का दरबार भी लगेगा।

▶️ बागेश्वर महाराज जी का दिल्ली में कथा का आयोजन

बागेश्वर महाराज जी 15 अगस्त से 19 अगस्त 2022 तक दिल्ली में श्री भक्तमाल कथा को करने जा रहे हैं।
बागेश्वर महाराज जी की कथा को आप बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल और संस्कार टीवी चैनल के माध्यम से महाराज जी की कथा को घर बैठे सुन और देख सकते हैं। बागेश्वर धाम से जुड़े हुए श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि आप बागेश्वर महाराज जी की कथा का आनंद लेने के लिए कथा में जरूर पधारें। बागेश्वर महाराज जी के द्वारा 2 से 3 दिन का दरबार भी लगाया जाएगा।

▶️ बागेश्वर महाराज की कथा का आयोजन बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी उत्तर प्रदेश में किया जाएगा

बागेश्वर महाराज जी के द्वारा 11 सितंबर से 18 सितंबर 2022 तक वाराणसी उत्तर प्रदेश में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । श्रीमद् भागवत कथा को आप घर बैठे बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल और संस्कार टीवी चैनल के माध्यम से देख सकते हैं और महाराज जी की कथा का आनंद ले सकते हैं। साथ ही में महाराज जी के द्वारा 2 से 3 दिन का दरबार भी लगेगा। बागेश्वर महाराज पहुंचेंगे बाबा विश्वनाथ की नगरी

▶️ बागेश्वर महाराज जी की लंदन , यूके में कथा का आयोजन

बागेश्वर महाराज जी 26 सितंबर से 4 अक्टूबर 2022 तक श्री राम कथा का आयोजन करने के लिए लंदन, यूके जाएंगे। लंदन, यूके से बागेश्वर महाराज जी की कथा का आनंद आप घर बैठे बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल और संस्कार टीवी चैनल के माध्यम से ले सकते हैं । बागेश्वर धाम संपूर्ण भारत और पूरे विश्व में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। बागेश्वर धाम एक हिंदू धार्मिक तीर्थ स्थल है। लंदन, यूके में बागेश्वर महाराज जी का दो से तीन दिवसीय दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा।

  • ✔अभी कुछ ही दिनों पहले बागेश्वर महाराज जी मॉरीशस की यात्रा करके और मॉरीशस में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करके लौटे हुए है। बागेश्वर महाराज जी मॉरीशस में 5 से 6 दिन रूके हुए थे ।
  • ✔मॉरीशस पहुंच करके उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात  भी की थी। इस के कुछ दिनों पहले बागेश्वर महाराज जी इंग्लैंड की यात्रा और इंग्लैंड में कथा करने के लिए पहुंचे थे। इंग्लैंड में भी भारत के बहुत से नागरिक रहते हैं।
  • ✔इंग्लैंड में बागेश्वर महाराज जी का दिव्य दरबार भी लगाया गया था।

▶️ बागेश्वर महाराज जी की ललितपुर में कथा का आयोजन

बागेश्वर महाराज जी 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तक ललितपुर उत्तर प्रदेश में श्री राम कथा का आयोजन करने के लिए जा रहे हैं तो समस्त ललितपुर एवं आसपास के बागेश्वर धाम के श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि बागेश्वर महाराज जी की कथा को सुनने के लिए जरूर पधारें। साथ ही में बागेश्वर महाराज जी के द्वारा दो से तीन दिवसीय दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा।

  • ✔बागेश्वर महाराज जी के दरबार में भूत प्रेत से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाता है।
  • ✔बागेश्वर महाराज जी के द्वारा भूत प्रेत या प्रेतराज का दरबार भी लगाया जाता है और बागेश्वर महाराज जी के द्वारा जो भूत प्रेत से परेशान है उनकी बागेश्वर बालाजी के श्री चरणों में सामूहिक अर्जी लगा दी जाती है।
⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें
Join telegram

1 thought on “बागेश्वर धाम सरकार 2022 आगामी कार्यक्रम सम्पूर्ण लिस्ट जारी”

  1. Where in london ( in Sept 2022) Will respected Bageshwar Dham ji be conducting divya darbar for Arji ? Name of temple or organisation or phone number will be helpful . So we can reach him. Last time we didn’t get to know.
    Will he be going to other cities like Leicester or only London ?

    Thankyou 🙏🏻🙏🏻😊
    Jai Bala ji

    Reply

Leave a Comment