WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बागेश्वर धाम दिल्ली जापानी पार्क रोहिणी संपूर्ण कथा जानकारी

बागेश्वर धाम दिल्ली जापानी पार्क रोहिणी संपूर्ण कथा जानकारी, बागेश्वर धाम दिल्ली जापानी पार्क रोहिणी संपूर्ण कथा जानकारी, Bageshwar Dham Delhi Japanese Park Rohini Complete Katha Information, (All Queries Covered)

दोस्तों बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज समय-समय पर छतरपुर जिले से बाहर कई बड़े शहरों में कथा करने के लिए जाते हैं | बुंदेलखंड क्षेत्र के साथ-साथ बुंदेलखंड के बाहर भी कई बड़े शहरों में कथा का अनुष्ठान किया जाता है तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को जरूर बुलाया जाता है | वर्तमान में भारत की राजधानी दिल्ली में बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत श्री धीरेंद्र कृष्ण जी के द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • ➜➜आज हम आपको दिल्ली में होने वाली कथा की जानकारी विस्तृत रूप से देने वाले हैं | दिल्ली में कहां पर कथा हो रही है? किस समय कहां पर होगी? इस कथा का शुभारंभ किसने किया? प्रमुख रूप से सभी बातें बताई जाएंगी |
  • ➜➜धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा लगभग 1 महीने से 2 महीने पहले ही कई बड़े शहरों में कथा की तारीखें तय कर दी जाती हैं जिनकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी पता चल जाती है | बागेश्वर धाम सरकार की पल-पल की जानकारी उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Bageshwar dham sarkar पर आती रहती है |

⚫️ दिल्ली में हो रही कथा की कुछ अनसुनी बातें-

दिल्ली में हो रही कथा लोगों को बहुत आनंदित कर रही है | समय-समय पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज दिव्य दरबार का आयोजन भी कर देते हैं जिसमें लोग उनको अपनी समस्याएं बता पाते हैं | दिल्ली के इंद्रप्रस्थ में हो रही कथा की कुछ महत्वपूर्ण बातें जिनके बारे में विश्वास नहीं किया जा सकता परंतु ऐसा सच है-

  • ↪️ दिल्ली के जापानी पार्क में हो रही कथा को सुनने के लिए दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोग भी वहां कथा का आनंद उठाने के लिए जाते हैं |
  • ↪️ वर्तमान में कथा के कुछ दिन बाद श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए |
  • ↪️ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के आदेश अनुसार दिल्ली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को इतनी धूमधाम से मनाया गया कि वहां पर ठीक वैसे ही प्रतीत होता था जैसे वृंदावन में होता है |
  • ↪️ दिल्ली के किसी भी स्थल पर आज तक ऐसी कोई भी कथा नहीं हुई जो लोगों को इतना आनंदित कर गई हो परंतु यह कथा लोगों को बहुत आनंदित कर रही है |

बागेश्वर धाम दिल्ली जापानी पार्क रोहिणी कथा

  • 🛑 श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मनाने के लिए छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बाल कृष्णा का रूप बनाया गया और जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया |
  • 🛑 वर्तमान में भी अपनी कथा को एक नया आयाम देने जा रहे हैं लोग उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं उनके पास एक कथा होने से पहले ही दूसरी कथा के लिए संपर्क कर लिया जाता है |
  • 🛑 बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर जिले से बाहर अन्य शहरों में कथा में इतने व्यस्त हैं कि वे अपने धाम पर दिव्य दरबार का आयोजन भी नहीं कर पाते |
  • 🛑 दिल्ली में हो रही कथा को लोग दिन और रात बराबर आनंद के साथ सुनते हैं |
  • 🛑 दिल्ली में हो रही कथा को आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से डायरेक्ट लाइव देख सकते हैं | बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा की जाने वाली कथा को आप बागेश्वर धाम सरकार ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं |
⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

⚫️ दिल्ली में कथा कहां हो रही है?

दिल्ली के जापानी पार्क में वर्तमान में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के कुछ दिन पहले से कथा संचालित है | एक कथा के अद्भुत पल हर व्यक्ति को भावुक कर देने वाले हैं |

⚫️ जापानी पार्क में आयोजित हो रही कीर्तन के बारे में जाने-

दोस्तों कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन दिल्ली के जापानी पार्क में हो रही कथा की आज कीर्तन की रात है जहां पर दूर-दूर से संत आए हुए हैं बड़ी ही धूमधाम से कीर्तन समारोह होगा | दोस्तों बरसात का मौसम है परंतु कथा का आनंद उठाने के लिए वहां पर आपको जरूरत से ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी |

लोककथा से तो आनंदित होते ही हैं साथ ही वहां पर होने वाली कलाकृतियों के द्वारा लोग बहुत आनंदित होते हैं | माखन चुराने से लेकर मटकी तोड़ने तक का अभिनय वहां पर बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है | इन सभी क्रियाओं में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी भी मौजूद हैं | दिल्ली के जापानी पार्क की कथा समाप्त होने के बाद भी वापस बागेश्वर धाम लौटेंगे |

⚫️ जापानी पार्क कहां है?

🔥दोस्तों जापानी पार्क भारत की राजधानी दिल्ली के अंतर्गत आता है यहां पर आपको बहुत बड़ी क्षेत्रफल पर किसी भी आयोजन हेतु बैठने और ठहरने की संपूर्ण व्यवस्था होती है |

🔥यहां पर बहुत अच्छा लगता है पेड़ पौधे भी मौजूद है और पास में गार्डन भी स्थित है | एकदम शांति का माहौल रहता है यहां की सुविधा एकदम परफेक्ट है | कई छोटे-बड़े धार्मिक अनुष्ठान ज्यादातर यही पर किए जाते हैं |

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here

⚫️ कैसे करते हैं धीरेंद्र कृष्ण जी कथा ?

दोस्तों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कथा के दौरान अपने बुंदेली अंदाज के द्वारा जाने जाते हैं | दोस्तों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कई छोटे-बड़े शहरों में अपनी कथा कर चुके हैं परंतु उन्होंने अपनी बुंदेली भाषा के साथ-साथ अपना अंदाज कभी नहीं छोड़ा | उनका मानना है कि जिस भाषा में हम बड़े हुए हैं हमें वही भाषा अपनानी चाहिए वही हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ भाषा होती है |

➜➜धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का कहना है कि बुंदेली भाषा हमारा गौरव है यदि हम इस पर ध्यान नहीं देंगे तो यह धीरे-धीरे विलुप्त हो जाएगी |

➜➜दोस्तों बुंदेली भाषा के बहुत से शब्द ऐसे होते हैं जो बड़े प्यारे लगते हैं उन्ही शब्दों के साथ बड़े प्रेम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अपनी कथा सुनाते हैं |

बागेश्वर धाम किस जिले में है? – Bageshwar Dham Wikipediaक्लिक करें
बागेश्वर धाम दरवार कब लगता है ? – Bageshwar Dham Darwarक्लिक करें
बागेश्वर धाम में दर्शन करने का समय क्या है? : दर्शन कितने बजे मिलता है?क्लिक करें
बागेश्वर धाम का सच क्या है? Truth of Bageshwar Dhamक्लिक करें
बागेश्वर धाम टोकन कैसे मिलेगा – Bageshwar Dham Online Tokenक्लिक करें

⚫️ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कथा सुनाते समय कैसे लोगों को आनंदित करते हैं ?

दोस्तों कई कथावाचक लोगों को कथा सुनाते हैं परंतु सुनने वाले सभी लोग कथा को इतने ध्यान पूर्वक नहीं सुनते जितना लोगों के लिए आवश्यक होता है | जिंदगी की व्यस्तता में लोगों को ध्यान पूर्वक कथा सुनाने के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी मजबूर कर देते हैं | धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं ऐसी कहानियों का प्रयोग करते हैं जो लोगों को आसानी से समझ में आ जाती हैं |

  • धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का सबसे प्रिय शब्द बुंदेली में ठठरी है जिसका प्रयोग भी अक्सर करते रहते हैं |
  • ⏩ दोस्तों कई लोगों को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की बातें बुरी लग सकती हैं परंतु उनका ऐसा कोई उद्देश्य नहीं होता है कि किसी के मन को ठेस पहुंच जाए |
  • ⏩ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से लोगों को अच्छी राह पर चलने के लिए उपदेश देते हैं |
  • ⏩ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी एक ऐसे कथावाचक हैं जो पर्यावरण पर भी बहुत ध्यान देते हैं उन्होंने हमेशा वृक्षों के लगाने की अपील की है |
  • बागेश्वर धाम सरकार एक कथा वाचक के साथ-साथ हिंदू धर्म प्रचारक भी हैं |

⚫️ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की कथा

  • 🛑 धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अपनी कथा में कई बार अपने बचपन की कहानियों को सुनाते हैं जो लोगों को बहुत भावुक कर देती हैं |
  • 🛑 धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अपनी कथा के दौरान बताते हैं कि कभी भी किसी की गरीबी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए क्योंकि इंसान का समय कभी भी बदल सकता है |
  • 🛑 बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि हमेशा हमें अपने बुरे वक्त को याद रखना चाहिए अच्छा वक्त आने के बाद कभी घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि घमंड ज्यादा दिन तक नहीं रहता |
  • 🛑 बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि एक समय था जब मैं बहुत गरीब था और मैंने अपनी बहन की शादी के लिए अपने मित्र से पैसे उधार लिए थे जिसकी पीड़ा मुझे बहुत होती है हालांकि बालाजी महाराज की कृपा से वर्तमान में सब कुछ ठीक चल रहा है |
  • 🛑 एक बेटी की शादी में एक पिता /भाई को कितनी परेशानी उठानी होती है इसकी व्यथा वे समझ सकते हैं जिस कारण से वे प्रतिवर्ष बागेश्वर धाम में कई बेटियों की शादी नि:शुल्क करवा देते हैं |
बागेश्वर धाम गढ़ा शादी में कितना दहेज मिलता है BageshwarDhamक्लिक करें
बागेश्वर धाम शादी के लिए रजिस्ट्रेशन – Online Registrationक्लिक करें
बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन All About Bageshwar Dhamक्लिक करें
धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन – Bageshwar Dhamक्लिक करें

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कथा द्वारा लोगों को आनंदित करते हुए

  • ✔✔ बागेश्वर धाम सरकार हमेशा जन कल्याण के लिए कार्य करते हैं बागेश्वर धाम में प्रतिदिन नि:शुल्क भंडारा भी चलता रहता है |
  • ✔✔ अपनी कथा के दौरान बागेश्वर महाराज हमेशा लोगों को यही सलाह देते हैं कि वे अपना कर्म करते रहें रास्ता सही होगा तो कभी भी किसी को कोई नुकसान नहीं होगा |
  • ✔✔ दोस्तों जिस तरीके से लोगों की समस्याओं को बागेश्वर महाराज सुनते हैं और बालाजी महाराज की कृपा से ठीक करते हैं उसी तरीके से लोग उन्हें देवता की तरह मानते हैं |
  • ✔✔ बागेश्वर धाम महाराज हमेशा जन कल्याण के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं ताकि जितना हो सके लोगों को उनकी समस्या से छुटकारा मिल जाए |

बागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालु सबसे ज्यादा खुश तब होते हैं जब भी दुनिया में कई जगह पर दिखा कर अपने दुखों से छुटकारा नहीं पाते और बागेश्वर धाम आने के बाद वह ठीक हो जाते हैं | दोस्तों भूत प्रेत एक ऐसी बाधा है जो कहीं पर भी ठीक नहीं होती परंतु बागेश्वर धाम सरकार के पास इसका जबरदस्त इलाज है |

⚫️ सांसद मनोज तिवारी की बागेश्वर धाम सरकार से भेंट-

दोस्तों दिल्ली के जापानी पार्क रोहिणी स्थल पर कथा के दौरान सांसद मनोज तिवारी जोकि भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार गायक हैं इन्होंने बागेश्वर धाम महाराज से भेंट की और बहुत ही सुंदर भजन जनता के सामने पेश किया |

सांसद मनोज तिवारी ने लोगों को अपने भजन से बहुत आकर्षित किया जिसमें भक्त और भगवान के प्रेम के बारे में लोगों का गीत के माध्यम से मनोरंजन किया |

⚫️ मनोज तिवारी और बागेश्वर धाम सरकार-

  • ➤ दोस्तों सांसद मनोज तिवारी बागेश्वर धाम के बहुत ही करीबी भक्त हैं बे भगवान श्री हनुमान जी को बहुत मानते हैं और उनकी नित्य पूजा भी करते हैं |
  • ➤ मनोज तिवारी जी बागेश्वर धाम सरकार से मिलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते यहां तक कि वे समय मिलने पर बागेश्वर धाम पर भी आ जाते हैं |
  • ➤ सांसद मनोज तिवारी एक बहुत ही शानदार गायक हैं जिनको लाखों लोग पसंद करते हैं |

⚫️ तथाकथित नेता कौन है ?

दोस्तों अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के एक जाने-माने नेता के द्वारा ब्राह्मणों के द्वारा की जाने वाली कथा पर गलत बयान का वीडियो सामने आया था जिसमें ब्राह्मणों के द्वारा की जाने वाली कथा का अपमान का संज्ञान दिया गया | ग्वालियर के किसी बड़े नेता ने किसी गांव में सभा के दौरान ब्राह्मण जातिवाद के प्रति कथावाचकों को बोल दिया की कथा वाचक 8 घंटे कथा सुनाकर लोगों का टाइम बर्बाद करते हैं | कुछ लोगों ने इस को बढ़ा चढ़ाकर पाखंड का नाम भी दे दिया जिससे यह मसला और ज्यादा लोगों में आक्रोश का कारण बना |

वर्तमान में दिल्ली में हो रही कथा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने लोगों को ब्राह्मणों के बारे में बताया कि ब्राम्हण और कथा वाचक दोनों ही इस देश में जरूरी है | यदि कोई कथा वाचक 8 घंटे कथा करके कई लोगों के घर को सुधार देता है तो वह का गलत करता है | यह बिल्कुल सत्य है कि कहीं-कहीं पर कथा सुनने के बाद लोग गलत रास्ता छोड़ देते हैं कई जगह पर शराब बंद हो जाती है | हालांकि आगे जाकर यह भी सुनने को मिला है कि विवादित बयान पर तथाकथित नेता जी ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से माफी मांगी है |

☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटलClick Here
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MPClick Here
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम एमपी (म.प्र) – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाईClick Here

⚫️ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री युवा संत-

दोस्तों संत तो बहुत से देखे होंगे परंतु युवा संत बहुत कम देखने को मिलते हैं इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि पाना हर किसी के बस की बात नहीं है | धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के बचपन की कुछ कहानियां ऐसी हैं जिनके बारे में सुनकर अक्सर लोगों की आंखें भर आती हैं | अपनी बचपन की कहानियों को सुनाकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों को कई उदाहरण देते हैं वे कहते हैं कि हमें कभी भी ईश्वर का विश्वास नहीं छोड़ना चाहिए |

  • ✅धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का कहना है कि हमारे ऊपर कितनी भी परेशानियां क्यों ना आ जाए परंतु हमें अपना साहस और आत्मविश्वास तथा भगवान पर भरोसा रखना चाहिए |
  • ✅उनका कहना है कि परेशानियां हर किसी की जिंदगी में आते हैं परंतु और परेशानियों से लड़ कर आगे बढ़ना हर व्यक्ति की साहस की निशानी है |
  • ✅दोस्तों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की उम्र लगभग 26 के पास है और उन्होंने इतनी कम उम्र में कथावाचक के साथ-साथ धर्म प्रचारक जैसी उपाधि प्राप्त की है | लोग वर्तमान में उनको बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जानते हैं |

⚫️ बागेश्वर धाम सरकार कैसे बनाते हैं पर्चा-

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा उदयपुर दरबार के माध्यम से लोगों के सवाल पर्ची पर बिना बताए अंकित कर दिए जाते हैं | कई न्यूज़ रिपोर्टर बागेश्वर धाम सरकार से पूछते रहे कि आखिर बागेश्वर धाम महाराज के पास ऐसी कौन सी दैवीय शक्ति है जिसके माध्यम से उन्हें लोगों की समस्याओं का पता चल जाता है |

बागेश्वर धाम सरकार से पूछने के बाद अक्सर उन्होंने यही कहा है कि बालाजी महाराज की कृपा से ही जो प्रेरणा मिलती है उसी के माध्यम से भी लोगों के सवालों पर अंकित कर देते हैं | अचंभित कर देने वाली बात यह है कि किसी अनजान व्यक्ति के बारे में नाम और पता ना होने के बाद भी वह परिचय उसी व्यक्ति का निकलता है जिसे किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा सिलेक्ट करवाया जाता है |

Join telegram

Leave a Comment