WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गरीबों के लिए किए गए 10 बड़े कार्य 2024 बागेश्वर धाम सरकार

बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा गरीबों के लिए किए गए 10 बड़े कार्य, 10 big works done for the poor by the Bageshwar Dham Sarkar, गरीबों के लिए किए गए 10 बड़े कार्य बागेश्वर धाम, (All Queries Covered)

जय बागेश्वर धाम !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बागेश्वर धाम सरकार अथवा पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा गरीबों के लिए 10 बड़े कार्य कौन-कौन से हैं।  दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बागेश्वर धाम सरकार का बचपन काफी परेशानी मे तथा कष्टों में गुजरा हुआ है । जब भी बागेश्वर धाम सरकर अपने बचपन के बारे में बताते हैं तो अक्सर वे भावुक हो जाते हैं और रो पड़ते हैं।

दोस्तों उनका बचपन बहुत ही संघर्षमय रहा है, आज हम पोस्ट में चर्चा करने वाले हैं कि वर्तमान में बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा गरीबों के लिए कौन-कौन से कार्य किए गए हैं। बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा गरीबों के लिए आने वाले समय में कौन-कौन से कार्य हो सकते हैं इसके बारे में भी चर्चा करेंगे।

✭बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा  गरीब कन्याओं का नि:शुल्क विवाह

दोस्तों वर्ष 2017 से बागेश्वर धाम आश्रम पर पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के सानिध्य में सैकड़ों कन्याओं का नि:शुल्क विवाह आयोजन होता है जिसकी कोई भी फीस किसी से नहीं ली जाती। 2017 के बाद 2018 में भी कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया और 2018 के बाद 2019 तथा 2020 में भी किया गया।

दोस्तों वर्ष 2021 में बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा 108 गरीब कन्याओं के नि:शुल्क विवाह का आयोजन किया गया था जिसमें देश-विदेश से लोग इस आयोजन को देखने के लिए आए थे । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के इस कार्य को सभी लोग बहुत ही प्रशंसनीय बता रहे हैं और आज तक ऐसा कोई भी धाम नहीं हुआ है जहां पर इस तरह का अनुष्ठान नि:शुल्क होता हो ।

  • 🛑वर्ष 2022 में 121 गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन रखा गया है जो कि पूरी तरीके से नि:शुल्क होगा ।
  • 🛑दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के मन में इस प्रकार के अनुष्ठान करने का खयाल अपनी बहन की शादी से आया है । दोस्तों एक समय था जब बागेश्वर धाम सरकार बहुत गरीब हुआ करते थे परंतु श्री बालाजी हनुमान जी की कृपा से वर्तमान में सब कुछ ठीक चल रहा है ।
  • 🛑बागेश्वर धाम सरकार की बहन की शादी के समय उनके पास बहुत ही कम धन हुआ करता था उन्होंने कर्जा लेकर अपनी बहन की शादी की थी परंतु उन्होंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी। बागेश्वर धाम सरकार के कठिन समय मे जिसने भी उनका साथ दिया उनका यस वे आज भी कथा में लोगों को बताते हैं। कई प्रेरणा स्रोत कथाओं में लोगों को बताते हैं कि हमें कभी भी धन का घमंड नहीं करना चाहिए समय सबसे बड़ा होता है और समय पर कुछ भी बदल सकता है ।
  • 🛑दोस्तों जितने धूमधाम से बागेश्वर धाम सरकार ने अपने बहन की शादी नहीं की थी उससे कहीं लाख गुना अच्छी शादी बागेश्वर धाम आश्रम पर अनजान कन्याओं की हो जाती है। दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के बारे में भारत के सभी न्यूज़ चैनल यही बताते हैं कि आज तक ऐसा कोई भी आश्रम नहीं होगा है जो इस तरह का सराहनीय कार्य करता हो । न्यूज़ चैनलों ने बहुत कोशिश की बागेश्वर धाम आश्रम का रहस्य जानने की परंतु इसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं चला ।

✭ गरीब कन्याओं के विवाह में नि:शुल्क संपूर्ण दान दहेज

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं का नि:शुल्क विवाह आयोजन किया जाता है जिसमें किसी से भी कोई राशि धाम के द्वारा नहीं ली जाती है । दोस्तों आज तक कोई भी व्यक्ति इस तरह का सराहनीय कार्य नहीं कर पाया है यहां तक कि कई बड़े-बड़े लोग जिनके पास खूब अपार धन है परंतु वे ऐसा नहीं करते । बागेश्वर धाम सरकार की यही दयालुता पूरे देश में छा रही है उनकी लोग तरह-तरह से प्रशंसा करते हैं ।

  • ✔बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा कन्याओं को पूरा दान दहेज दिया जाता है ऐसी कोई भी चीज नहीं बचती जो आश्रम के द्वारा नहीं दी जाती। दोस्तों कभी भी व्यक्ति इतना अच्छा विवाह है अपने घर से नहीं कर सकता जितना अच्छा बागेश्वर धाम से हो सकता है ।
  • ✔दोस्तों बागेश्वर धाम पर सैकड़ों की संख्या में तो क्या लाखों की संख्या में लोग देखने के लिए आते हैं । दोस्तों जब बागेश्वर धाम पर गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन होता है तो गांव के बाहर से ही 5 किलोमीटर दूर से वाहनों का आना बंद हो जाता है । भारी मात्रा में पुलिस बल की सहायता लेनी होती है ताकि लोगों का आवागमन बना रहे और किसी भी प्रकार की वाहन ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ ना हो ।

✭दिव्य दरबार की किसी को शुल्क नहीं लगती

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा बताया जाता है कि दिव्य दरबार की कोई भी राशि किसी से नहीं ली जाती दिव्य दरबार सभी भक्तों के लिए नि:शुल्क है । दोस्तों बागेश्वर धाम इतना फेमस हो गया है कि लोग इस पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं इस कारण से बागेश्वर धाम के नाम पर कई लोग बागेश्वर धाम के भक्तों को धोखा दे जाते हैं । दोस्तों फ्रॉड करने वाले कभी भी किसी के बारे में नहीं सोचते उनको केवल अपना मतलब दिखता है और लोगों को गुमराह कर देते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार ने हमेशा सभी लोगों को इनफॉर्म किया है कि फ्रॉड गिरी से सावधान रहना है ।

✭दरबार की घोषणा

दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा दिव्य दरबार की घोषणा होती है तो सभी लोगों के लिए बराबर मौका होता है । दिव्य दरबार किसी एक के लिए स्पेशल नहीं होता वह सबके लिए बराबर होता है ।

बागेश्वर धाम आश्रम पर जब भी दिव्य दरबार की घोषणा होती है उसके पहले टोकन डाले जाते हैं और टोकन लिस्ट आने के बाद ही निर्धारित होता है कि दिव्य दरबार कितने दिन लगेगा । दोस्तों दिव्य दरबार सभी के लिए बराबर होता है बागेश्वर धाम सरकार गरीबों को भी उतना ही महत्व देते हैं जितना अमीरों को देते हैं उनकी नजर में कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता ।

✭प्रतिदिन बागेश्वर धाम आश्रम पर नि:शुल्क भंडारा

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार अपने जीवन के बारे में जब भी बताते हैं हमेशा यही कहते हैं कि एक समय था जब हमारे घर में खाने के लिए भोजन भी उपलब्ध नहीं हो पाता था ।

दोस्तो बागेश्वर धाम सरकार छोटे से ही श्री बालाजी हनुमान जी के चरणों की सेवा करते रहे और बालाजी श्री हनुमान जी की ऐसी कृपा हुई कि आज उनको दुनिया जानती है । दोस्तों पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी हमेशा यही कहते हैं कि हमें भगवान पर भरोसा करना चाहिए और किसी भी हाल में अपना रास्ता नहीं बदलना चाहिए । दोस्तो कहा जाता है कि जो रास्ता कठिन होता है मंजिल उसी रास्ते पर मिलती है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार बागेश्वर धाम आश्रम पर प्रतिदिन नि:शुल्क भंडारे का आयोजन करते हैं जिसमें उनकी हमेशा यही सोचते रहती है कि बागेश्वर धाम आश्रम पर आने वाला कोई भी गरीब भूखा वापस ना जाए। दोस्तों भूखा रहने वाला इंसान मन ही मन बहुत ही दुखी होता है इसीलिए बागेश्वर धाम आश्रम पर प्रतिदिन नि:शुल्क भंडारा चलता रहता है ।

✭बागेश्वर धाम सरकार की कथा के दौरान किसी भी दुकान को टैक्स नहीं लगता

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार ने गरीबों के लिए बहुत ही अच्छी घोषणा की है क्योंकि बागेश्वर धाम आश्रम जहां कहीं भी कथा करने के लिए जाते हैं वहां पर भव्य मेले का आयोजन होता है । भव्य मेले के आयोजन में अक्सर गरीब लोगों की दुकानें होते हैं जिनमें से उन्होंने सभी को सूचित किया है कि हम जहां कहीं भी कथा करने के लिए जाएंगे वहां पर दुकान वालों को किसी भी प्रकार के टैक्स देने की जरूरत नहीं है ।

  • ➜➜बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जो कोई भी दुकान लगाता है उसको टैक्स नहीं देना पड़ेगा । बागेश्वर धाम आश्रम पर जो दुकानें हैं उन दुकानों का भी कोई टैक्स नहीं लगता हालांकि जो दुकान  किसी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं उनका पैसा जरूर वह लोग लेते हैं ।
  • ➜➜बागेश्वर धाम सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी लोगों को जानकारी दी है कि हम कथा करने के लिए जहां कहीं भी जाएंगे वहां पर किसी को दुकान का टैक्स नहीं देना पड़ेगा ।
  • ➜➜पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने बताया है कि जहां पर हम कथा करेंगे और बागेश्वर धाम के नाम से संचालित दुकान पर यदि टैक्स लिया जाएगा तो हम वहां पर कथा नहीं करेंगे ।

✭जहां पर कथा वहीं पर भंडारा

बागेश्वर धाम पूरे विश्व में विख्यात है कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं बचा होगा जो बागेश्वर धाम के बारे में न जानता हो । बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा जहां कहीं पर भी श्रीमद् भागवत कथा अथवा भगवान श्री राम कथा आयोजित की जाती है वहां पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार हमेशा यही सोचते हैं कि हमारी कथा सुनने के लिए आए हुए गरीब लोग बिल्कुल भी भूखे ना रहे हमेशा यहां से खुश होकर वापस जाएं । दोस्तों बागेश्वर धाम की यही दयालुता और मानवता देखकर करोड़ों लोगों के चहेते हो गए हैं वर्तमान में यदि ऑनलाइन की बात करें तो केवल यूट्यूब पर उनको 2400000 लोग पसंद करते हैं ।

✭गरीबों से नि: संकोच मिलते हैं बागेश्वर धाम सरकार

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार किसी भी व्यक्ति से मिलने में कोई संकोच नहीं करते उनके दरबार में आने वाला हर एक भक्त श्री बालाजी हनुमान जी का प्रिय भक्त होता है । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार से जो भी व्यक्ति मिलता है वह हमेशा अपने जीवन में कुछ ना कुछ जरूर सीख लेता है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम पर कई गरीब लोग जो बहुत ही निर्धन होते हैं लेकिन फिर भी बागेश्वर धाम पर किसी न किसी तरीके से पेशी करने के लिए पहुंच जाते हैं। कई लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर से पैदल ही बागेश्वर धाम के लिए निकल पड़ते हैं जिस कारण से उनकी हालत बहुत गंभीर हो जाती है।

बागेश्वर धाम सरकार के प्रति इतनी आस्था और दृढ़ विश्वास देखकर पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी देश के किसी भी कोने में होते हैं तब भी ऐसे भक्तों से मिलने का समय निकाल ही लेते हैं। इस प्रकार के भक्तों से मिलते हैं और उनको आशीर्वाद देते हैं तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी बताते हैं। 

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here

✭गरीबों की अर्जी

दोस्तों बागेश्वर धाम पर किसकी अर्जी स्वीकार होगी और किसकी नहीं यह एक बहुत बड़ा विषय है । दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर यदि कोई व्यक्ति अर्जी लगाना चाहता है तो केवल बागेश्वर धाम श्री बालाजी महाराज की कृपा से ही उसकी अर्जी स्वीकार हो पाएगी ।

  • 🔥दोस्तों किसी भी हालत में किसी भी प्रकार से किसी की सिफारिश से बागेश्वर धाम पर अर्जी नहीं लगेगी जब तक स्वयं बालाजी महाराज की कृपा नहीं होगी तब तक किसी की अर्जी स्वीकार नहीं हो पाती है ।
  • 🔥बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी केवल उसी व्यक्ति को बुलाते हैं जिसकी अर्जी बागेश्वर धाम पर स्वीकार हो जाती है । बागेश्वर धाम महाराज कभी भी किसी को भी छोटा या बड़ा नहीं मानते उनके दरबार में जिसकी भी अर्जी स्वीकार होती है सबको बराबर मौका देते हैं और सबको आशीर्वाद देते हैं ।
  • 🔥दोस्तों बागेश्वर धाम आने वाले कई भक्त बहुत ही परेशान होते हैं और किसी ना किसी कारणों से बहुत ही दुखी होते हैं ऐसे लोगों की बागेश्वर धाम सरकार हर संभव मदद करते हैं और उनको गले लगाते हैं ।

✭मानवता की मिसाल

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार बहुत ही दयालु और निर्मल हृदय के गुरु हैं लाखों की संख्या में लोग उनको आदर्श की तरह पूजते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार जहां कहीं पर भी कथा करने के लिए जाते हैं मानवता की बहुत बड़ी मिसाल छोड़कर जाते हैं । लोगों के जीवन में खुशियां बांटने का प्रयास करते हैं और उनको सही रास्ते पर चलने की राह दिखाते हैं ।

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा बागेश्वर धाम आश्रम पर कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं जिनमें से सबसे ज्यादा गरीबों का कल्याण होता है । दोस्तों जो लोग अपनी कन्या का विवाह नहीं कर सकते उनके लिए बागेश्वर धाम सरकार ने जिम्मा उठा रखा है और विवाह आयोजन से 2 महीने पहले रजिस्ट्रेशन करवाकर बागेश्वर धाम आश्रम पर बिना शुल्क के ही संपूर्ण विवाह संपन्न हो जाता है ।

✭जिसका कोई नहीं उसके बागेश्वर धाम सरकार

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार ने हमेशा सभी के लिए अपने दरवाजे खोल रखे हैं अर्थात उनका कहना है कि बागेश्वर धाम श्री बालाजी हनुमान जी के दरबार में कोई भी अपनी अर्जी लगा सकता है जिनकी हर मनोकामना पूरी होगी ।

बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा बताया जाता है कि आप कितने ही निराश क्यों ना हो जाएं यदि बागेश्वर धाम आते हैं तो आपकी सारी समस्या खत्म हो जाएगी । पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बताते हैं कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका हल ना निकले और ऐसा कोई संकट नहीं है जो बागेश्वर धाम के द्वारा दूर ना किया जा सके ।

✭भक्तों को सही मार्गदर्शन

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा हमेशा भक्तों को सही सलाह दी जाती है कि आप अपने जीवन में कैसे तरक्की कर सकते हैं । बागेश्वर धाम सरकार के पास कई लोग अपने व्यापार को लेकर चर्चा करने के लिए आते हैं उनके लिए भी बागेश्वर धाम सरकार सभी समाधान बताते हैं। दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के पास यदि किसी समस्या का समाधान है तो वह जरूर बताते हैं ।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
Join telegram

Leave a Comment