बागेश्वर धाम गढ़ा शादी में कितना दहेज मिलता है BageshwarDham

दोस्तों बागेश्वर धाम वर्तमान समय में देश के प्रमुख तीर्थ केंद्रों में से एक महत्वपूर्ण तीर्थ केंद्र बन गया है जिसमें दुनिया के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु मंगलवार और शनिवार को बागेश्वर धाम की पेशी और दर्शन करने के लिए आते ही हैं लेकिन इसके अलावा प्रतिदिन बागेश्वर धाम पर दर्शकों की भीड़ लगी रहती है |

बागेश्वर धाम गढ़ा शादी में कितना दहेज मिलता है ?

दोस्तों बागेश्वर धाम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज जी का गरीब कन्याओं की शादी को फ्री में करने का संकल्प लिया है इसी संकल्प को आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज 2020 से पूरा कर रहे हैं | सबसे पहले 2020 में नि:शुल्क शादियों का बागेश्वर धाम पर आयोजन किया गया जिसने कम से कम मात्रा में शादियां की गई लेकिन इसके बाद 2021 के समय बागेश्वर धाम पर पर्याप्त मात्रा में 2020 से अधिक शादियां संपन्न की गई |

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here

2020 के समय कोरोना काल के कारण बागेश्वर धाम पर संपन्न होने वाली शादियों में रुकावट आ गई थी लेकिन 2022 के समय बागेश्वर धाम पर बागेश्वर धाम के आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा 108 सामूहिक कन्याओं का नि:शुल्क विवाह का आयोजन किया गया जो कि 1 मार्च 2022 को संपन्न हुआ | बागेश्वर धाम पर आयोजित होने वाली शादियों को सामान्य तौर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रखा जाता है यह पर्व बहुत ही शोभिनीय है और महत्वपूर्ण माना जाता है

बागेश्वर धाम पर नि:शुल्क शादियों में मिलने वाला दहेज –

बागेश्वर धाम पर जो नि:शुल्क शादियों का आयोजन किया जाता है उनमें ज्यादातर गरीब कन्याओं शामिल होती हैं जिनके माता-पिता शादी का खर्चा नहीं उठा पाते उन कन्याओं का विवाह बागेश्वर धाम पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा बिना शुल्क के किया जाता है | बागेश्वर धाम पर जिन शादियों का आयोजन किया जाता है उन शादियों में मिलने वाला दहेज बागेश्वर धाम की तरफ से ही दिया जाता है जिसकी कोई फीस नहीं होती है | बागेश्वर धाम पर आयोजित होने वाली शादियों में जो खर्चा होता है यदि कोई अपने मन से मदद करना चाहता है तो वह कर सकता है लेकिन महाराज किसी से कहते नहीं हैं ना ही किसी से खर्चा लेते हैं | बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज बागेश्वर धाम पर उपलब्ध होने वाली दानपेटी से ही बागेश्वर धाम पर गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन करते हैं |

बागेश्वर धाम पर आयोजित होने वाली प्रत्येक शादी के लिए प्रति कन्या 5 नग आभूषण, पंखा, पलंग, मोटरसाइकिल अन्य भोजन से संबंधित सामग्री बर्तन आदि सभी चीजें प्रति कन्या के हिसाब से बागेश्वर धाम की तरफ से प्रत्येक शादी के लिए भेंट की जाती हैं |

बागेश्वर धाम पर भोजन का खर्चा –

दोस्तों बागेश्वर धाम पर 2020 के समय से निशुल्क गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन किया जाता है 2020 के बाद 2021 में किया गया 2021 के बाद 2022 में 108 सामूहिक गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया | इतने बड़े आयोजन में बागेश्वर धाम के पूज्य पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा बागेश्वर धाम पर 1 मार्च 2020 को जिन शादियों के विवाह का आयोजन किया गया उसका पूरा खर्चा बागेश्वर धाम की तरफ से था| बागेश्वर धाम पर जब शादियों का आयोजन होता है तब शादियों में जो भोजन का खर्चा होता है वह भी बागेश्वर धाम की तरफ से होता है |

बागेश्वर धाम पर मिलने वाला भोजन

बागेश्वर धाम पर मिलने वाला भोजन किसी शानदार शादी से कम नहीं होता शादियों में मिलने वाले व्यंजन से कहीं अधिक मात्रा में बागेश्वर धाम पर व्यंजन मिलते हैं | बागेश्वर धाम पर आयोजित होने वाले विवाह में जलेबी, बर्फी, लड्डू ,रसगुल्ला ,पूड़ी रास्ता आदि विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बागेश्वर धाम की तरफ से व्यवस्थित किया जाता है | बागेश्वर धाम के पूज्य आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज जी का संकल्प है कि ‘मानव सेवा ही उनका धर्म है ‘और ‘सनातन धर्म की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है | ‘

बागेश्वर धाम विवाह सम्मेलन में वधु को क्या मिलता है ?

बागेश्वर धाम पार्क 2022 के समय 1 मार्च खोजो 108 सामूहिक गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया उसमें तो प्रत्येक वधु को 45 वस्तुओं को बागेश्वर धाम की तरफ से भेंट किया गया है|
बागेश्वर धाम पर आयोजित होने वाले विवाह में वर वधु को जितनी आवश्यकता वाली चीजें होती हैं उन चीजों को बागेश्वर धाम से मंडल की तरफ से भेंट किया जाता है इसके अलावा ₹1100 की चेक बागेश्वर धाम की तरफ से दिया जाता है | श्री बालमुकुंद भगवान जी की तरफ से गठजोड़ा दिया जाता है सोने की नाक में पहनने वाली कील इसके बाद पायल, बिछिया सभी जरूरत वाली चीजों को बागेश्वर धाम की तरफ से प्रत्येक के वर-वधू को भेंट की जाती हैं |

बागेश्वर धाम विवाह सम्मेलन दहेज

कपड़े रखने वाली अलमारी और 121 बर्तनों का सेट बागेश्वर धाम की तरफ से भेंट किया जाता है | 5 खंड वाला कलश सेट , मेकअप बॉक्स, रजाई, कंबल ,तकिया, गद्दा, गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक प्रेस ,बेडशीट ,चादर,टॉवल ,बेला ,टपारा ,चूल्हा, मिक्सी, कुर्सी, ट्रॉली बैग, साड़ी 5नग ,तुलसी माला कंठी ,वरमाला सहित चूड़ी सेट कप सेट, पानदान, नाश्ता प्लेट सेट इसके अतिरिक्त में जो विवाह उपरांत उपहारों को दिया जाता है उन सभी उपहारों की व्यवस्था बागेश्वर धाम की तरफ से की जाती है | दोस्तों आपने दुनिया भर के बहुत से तीर्थ स्थल और धाम जरूर देखे होंगे वहां पर आप गए भी होंगे कई प्रकार के आयोजन भी देखे होंगे लेकिन आपने बागेश्वर धाम जैसा कोई भी तीर्थ स्थान नहीं देखा होगा जहां पर इतनी बड़ी संख्या में निःशुल्क गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन धाम की तरफ से किया जाता हो जिसकी कोई फीस नहीं होती है |

बागेश्वर धाम विवाह सम्मेलन वर-वधू को उपहार

बागेश्वर धाम पर बागेश्वर धाम से मंडल की तरफ से भी बहुत से उपहार वर-वधू को दिए जाते हैं उनमें से बहुत से उपहार ऐसे हैं जिनका मैंने आपको जिक्र नहीं किया है | किसी कन्या के विवाह के लिए एक पिता का जो फर्ज होता है बेटी को दहेज देने के लिए बागेश्वर धाम पर ऐसी कोई भी वस्तु नहीं रह जाती जो कि किसी बेटी के लिए कम पड़ जाए | बागेश्वर धाम पर आयोजित होने वाली शादियों का जो पल होता है वास्तव में बहुत ही अविस्मरणीय होता है यहां पर निशुल्क शादियों का जो आयोजन होता है वह बड़ी ही धूमधाम से होता है इतनी ज्यादा संख्या में भीड़ होती है कि आपको पैदल जाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है |

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

बागेश्वर धाम पर कन्याओं के पक्ष से ही नहीं बल्कि बागेश्वर धाम पर जितनी निःशुल्क शादियों का आयोजन किया जाता है उनकी बारात ओं की व्यवस्था भी बागेश्वर धाम की तरफ से की जाती है | बागेश्वर धाम सरकार की ऐसी कृपा है कि इतनी ज्यादा संख्या में निःशुल्क शादियों में कोई बाधा नहीं आती|

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment