बागेश्वर धाम टोकन कैसे मिलेगा 2024 – Bageshwar Dham Online Token 2024

बागेश्वर धाम में टोकन कैसे मिलेगा?

बागेश्वर धाम में टोकन पाने के लिए बागेश्वर धाम कमेटी के संपर्क मैं रहना होता है बागेश्वर धाम में टोकन समय-समय पर वितरित किए जाते हैं इसके लिए एक तिथि निर्धारित की जाती है और तिथि से पहले बागेश्वर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है की इस तारीख को टोकन डाले जाएंगे जिसमें अपना नाम, पिता का नाम ,अपने ग्राम का नाम, अपनी तहसील का नाम और अपने जिले का नाम ,इसके अलावा अपने राज्य का नाम और मोबाइल नंबर लिखकर डालना होता है टोकन डालने के बाद जिस व्यक्ति का नंबर लगता है उस व्यक्ति से बागेश्वर धाम कमेटी मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क कर लेती है और टोकन दे दिए जाते  हैं जिसमें आपको एक डेट दे दी जाती है की इस दिन आपकी अर्जी होगी इस प्रकार बागेश्वर बालाजी महाराज के यहां पर टोकन मिलता है

बागेश्वर धाम में टोकन कैसे मिलता है ?

बागेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालु कि हर परेशानी को बालाजी महाराज की कृपा से दूर किया जाता है | दोस्तों अगर आप कभी बागेश्वर गए होंगे तो आपने कहां दर्शन के दौरान लाल कपड़े में नारियल बंधे जरूर देखे होंगे | वहां पर लोगों को इस प्रकार लाल कपड़े में नारियल बांधकर बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगानी होती है | दोस्तों जब भक्तों को कोई परेशानी होती है वहां पर बालाजी महाराज की कृपा प्राप्त करने के लिए दर्शकों के द्वारा लाल कपड़े में नारियल को बांधकर अर्जी लगाई जाती है |

दोस्तों जब भी महाराज जी से दिव्य दरबार में मिलना होता है या अपनी अर्जी को पूरा करना होता है तो किसके लिए भक्तों को टोकन की आवश्यकता होती है | टोकन को पाने के लिए बागेश्वर धाम की दिव्य दरबार की संपर्क टीम से संपर्क करना होता है | टोकन पाने के लिए आपको एक पर्चे में अपना नाम, पता ,मोबाइल नंबर ,तहसील, गांव आदि लिखकर बागेश्वर धाम की टीम की सहायता से इस पर्चे को बागेश्वर धाम में जमा किया जाता है |

टोकन कब डाले जाते हैं ?

दोस्तों टोकन लेकर किस दिन डाले जाएंगे इसके बारे में बागेश्वर धाम के आयोजक आचार्य श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा ही किसी दिन को निर्धारित किया जाता है और इस दिन को वो सोशल मीडिया के द्वारा बता देते हैं या फिर दरबार के अंत में इस बात का जिक्र कर देते हैं अथवा सूचना दे देते हैं | जिन पर्ची में आप की जानकारी को लेकर आपने बागेश्वर धाम में जमा किया था उन्हीं पर्ची मे से कुछ पर्ची को छांट कर आपको कांटेक्ट किया जाता है और बताया जाता है कि आपका नंबर आ गया है |

कितनी पेशी जरूरी है ?

दोस्तों दरबार में जब आप की अर्जी लग जाती है तो महाराज खुद बता देते हैं कि आपको बागेश्वर धाम की कितनी पेशी करनी होगी जिससे बालाजी महाराज की कृपा आप पर हो जाए और आपके दुखों को दूर कर दिया जाए | बागेश्वर धाम के महाराज के द्वारा कम से कम 5 मंगलवार की पेशी हर श्रद्धालु को करने का आदेश देते हैं | कई श्रद्धालु इस से अधिक पेशी भी कर सकते हैं |

क्या टोकन के पैसे लगते हैं ?

दोस्तों बागेश्वर धाम में दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए प्रत्येक भक्तों को टोकन की आवश्यकता होती है | टोकन के लिए आपको अपनी पर्सनल जानकारी नाम ,पता, मोबाइल नंबर आदि के साथ टोकन को बागेश्वर धाम में जमा करना होता है लेकिन अगर आपको जमा करने के लिए बागेश्वर धाम के किसी भी टीम के द्वारा पैसे वसूले जाते हैं तो दोस्तों आपको बता दें तो कल जमा करने की किसी भी प्रकार से पैसे नहीं लगते हैं बागेश्वर धाम की तरफ से टोकन फ्री में मिलता है | अगर बागेश्वर धाम में टोकन के किसी भी प्रकार से पैसे लगते हैं तो यह पूरी तरीके से गलत है फ्रॉड है बागेश्वर धाम पूरी तरह से निःशुल्क है |

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment