छतरपुर का सबसे अच्छा डॉक्टर Chhatarpur Best Doctor MPN Khare Chhatarpur MP


छतरपुर का सबसे अच्छा डॉक्टर Chhatarpur Best Doctor MPN Khare Chhatarpur MP, Chhatarpur Best Doctor, छतरपुर का सबसे अच्छा डॉक्टर,

Dr. MPN खरे छतरपुर-

नमस्कार दोस्तों !

आज हम बात करने वाले हैं चिकित्सा के क्षेत्र में एक बेहतर नाम कमाने वाले डॉक्टर एमपीएन खरे के बारे मे , डॉक्टर एमपीएन खरे कौन है ?यह कहां पर रहते हैं ?इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपके सामने उजागर की जाएगी | डॉक्टर एमपीएन खरे हॉस्पिटल का नाम क्या है? डॉक्टर एमपीएन खरे किस चीज के स्पेशलिस्ट है कब तक यह सरकारी डॉक्टर रहे हैं? डॉक्टर एमपीएन खरे की पत्नी का नाम क्या है? डॉ एमपीएन खरे से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपके समक्ष पेश की जाएगी |

🌗 डॉ . एमपीएन खरे हॉस्पिटल –

डॉक्टर एमपीएन खरे अस्पताल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक बहुत ही चर्चित और फेमस अस्पताल है| वर्तमान समय में छतरपुर जिले के सरकारी हॉस्पिटल की अलावा एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां पर सबसे अधिक मात्रा में भीड़ लगी रहती है |

🌗 डॉ. एमपीएन खरे अस्पताल पहुंचने का रास्ता-

  • ✔✭ सर्वप्रथम आपको छतरपुर जिला बस स्टैंड से सागर रोड पर स्थित लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर डॉक्टर एमपीएन खरे अस्पताल मिलता है |
  • ✔✭ यदि आप कहीं से भी आकर चौबे तिराहा पर रुक जाते हैं तो वहां से भी आपको ऑटो रिक्शा आदि के माध्यम से एमपीएन खरे अस्पताल तक बड़ी आसानी से पहुंचा जा सकता है |
  • ✔✭ यदि आप पन्ना जिले से आते हैं तो आप बिजावर नाका से भी किसी ऑटो रिक्शा के माध्यम से अस्पताल तक जा सकते हैं |

🌗 डॉ एमपीएन खरे एक जनरल सर्जन- विशेषज्ञ

  • डॉ एमपीएन खरे एक जनरल सर्जन है उन्होंने सर्जन के क्षेत्र में एम एस किया हुआ है इसलिए उन्हें एमएस सर्जन के नाम से भी जाना जाता है |
  • इसके अलावा डॉक्टर एमपीएन खरे लेप्रोस्कोपिक सर्जरी भी करते हैं साथ ही  सामान्य सर्जरी भी करते हैं |

🌗 डॉ एमपीएन खरे की डिग्री-

डॉ एमपीएन खरे एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं साथ ही उन्होंने जनरल सर्जन एमएस किया हुआ है |

🌗 डॉक्टर एमपीएन खरे का अस्पताल-

डॉक्टर एमपीएन खरे का अस्पताल “खरे नर्सिंग होम” के नाम से जाना जाता है | यह अस्पताल सागर रोड पर स्थित 243, लोकनाथ पुरम कॉलोनी के अंतर्गत आता है | सागर रोड से लगभग 200 मीटर की दूरी पर यह अस्पताल बना हुआ है |

🌗 खरे नर्सिंग होम के खुलने का समय- छतरपुर का सबसे अच्छा डॉक्टर

दोस्तों वैसे तो खरी नर्सिंग होम 24 घंटे खुला रहता है परंतु समय-समय पर यहां पर डॉक्टर की अनुपस्थिति का सामना करना पड़ता है |  कभी-कभी डॉक्टर एमपीएन खरे जाना पड़ता है जिस कारण से उनका इंतजार करना होता है |

🌗 डॉक्टर एमपीएन खरे कब मिलते हैं?

डॉक्टर एमपीएन खरे से मिलने का समय 08:00AM से 10:00 AM बजे तक और 02:00PM से 06:00PM  बजे तक  मिलते है | प्रत्येक सप्ताह रविवार को अवकाश रहता है |

🌗 खरे  नर्सिंग होम की टीम-

खरे नर्सिंग होम के अंतर्गत एक बड़ा सा स्टाफ हमेशा कार्यरत रहता है | खरे नर्सिंग होम में लगभग 20 से 25 लोग हमेशा तत्पर रहते हैं और कार्यरत रहते हैं | इन लोगों में ड्यूटी करने वाली अधिकतर महिलाएं हैं |

खरे नर्सिंग होम के बाहर एक केवल हैं जहां पर आपको सबसे पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होती है और फीस जमा करनी होती है इसके बाद ही आपको डॉक्टर के द्वारा बुलाया जाता है |

🌗 खरे नर्सिंग होम की सुविधा- छतरपुर का सबसे अच्छा डॉक्टर

यहां पर कोई मरीज अगर एडमिट होता है तो उसके लिए एक रूम के साथ-साथ बेड दिया जाता है और स्वास्थ्य की संपूर्ण व्यवस्था की जाती है |

मरीज की देखभाल के लिए एक नर्स हमेशा तत्पर रहती है | खरे नर्सिंग होम के अंतर्गत थोड़ा सा पैसा भले ही ज्यादा लग सकता है परंतु यहां पर सुविधा बहुत ही उपयुक्त होती है |

🌗 डॉक्टर एमपीएन खरे ने बनाया फिलोमीटर-

दोस्तों फिलोमीटर वह दवाई से है जिसकी मदद से ऑक्सीजन शरीर में प्रवेश कराया जाता है | कोरोना काल के दौरान छतरपुर जिले में उन्होंने एक बड़ा ही सुंदर काम किया था लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर तो मिल रहे थे परंतु वह हैं फेफड़ों में ऑक्सीजन देने वाली डिवाइस नहीं मिल रही थी | डॉक्टर एमपीएन खरे नया डॉक्टर अरविंद शुक्ला की मदद से एक फिलोमीटर बनाया जिसकी सहायता से शरीर में ऑक्सीजन आसानी से प्रवेश कराया जा सकता था |

दोस्तो इनके द्वारा बनाई गई यह डिवाइस लोगों के लिए बहुत कारगर सिद्ध हुई कई लोगों की जान बची | डॉ एम पी एन खरे ने कोरोना काल के दौरान जितना हो सके उन्होंने उतनी मदद की |

Doctor MPN Khare Chhatarpur MP – छतरपुर का सबसे अच्छा डॉक्टर Chhatarpur Best Doctor

  • 🛑↔️ डॉक्टर एमपीएन खरे की फीस कितनी है?
  • एमपीएन खरे की फीस ₹450 है |
  • 🛑↔️ डॉक्टर एमपीएन खरे ने कौन सी डिग्री की है?
  • डॉ एमपीएन खरे ने एमबीबीएस की है साथ ही उन्होंने सर्जन के क्षेत्र में एम एस किया हुआ है |
  • 🛑↔️ छतरपुर जिले में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कौन करता है?
  • छतरपुर जिले में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए एकमात्र डॉक्टर एमपीएन खरे हैं जिनका खरे नर्सिंग होम सागर रोड पर स्थित है लोकनाथ पुरम कॉलोनी के अंतर्गत लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है |
  • 🛑↔️ डॉक्टर एमपीएन खरे किस चीज के स्पेशलिस्ट हैं?
  • डॉक्टर एमपीएन खरे की एक जनरल सर्जन है |
  • 🛑↔️ डॉक्टर एमपीएन खरे अस्पताल कहां है?
  • डॉक्टर एमपीएन खरे अस्पताल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आता है इस अस्पताल को “खरे नर्सिंग होम “के नाम से भी जाना जाता है |
Join telegram

Leave a Comment