कक्षा 11 लेखा शास्त्र का पेपर वायरल 2022– 23 त्रैमासिक परीक्षा
नमस्कार दोस्तों !
आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कक्षा 11वीं लेखा शास्त्र विषय के बारे में आखिर क्या –क्या इसमें आता है ,इसकी तैयारी कैसे कर सकते हैं? पूरी पोस्ट में हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं जिसमें हम पढ़ने के तरीके क्या हो सकते हैं ,इसके बारे में चर्चा करेंगे।कैसे विद्यार्थी परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकता ? लेखाशास्त्र की तैयारी से संबंधित कौन– कौन सी सावधानियां विद्यार्थी को रखना चाहिए? कौन सी गलती विद्यार्थी के लिए खतरा साबित हो सकती है, सभी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। दोस्तों इस पोस्ट में हम सब कुछ बताने वाले हैं, जैसे कौन सी पुस्तक लेखाशास्त्र के लिए महत्वपूर्ण है कौन सी पुस्तक महत्वपूर्ण नहीं है। प्रश्न बैंक से विद्यार्थी किस तरीके की तैयारी कर सकता है ? मार्केट में लेखा शास्त्र की कौन-कौन सी पुस्तकें आती हैं उन सभी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।
Class 11th MP Board त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022-23🔥 | Related Links🔥 |
कक्षा 11 सौंदर्य और प्रसाधन Beauty & Wellness | क्लिक करें |
Class 11th Physics | क्लिक करें |
Class 11th History | क्लिक करें |
Class 11th Geography | क्लिक करें |
Class 11th Biology | क्लिक करें |
Class 11th English | क्लिक करें |
Class 11th Hindi | क्लिक करें |
Table of Contents
✭मार्केट मटेरियल को ज्यादा ना पढ़ें
कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए सबसे ज्यादा अगर कोई पुस्तक परेशान करती है तो मार्केट में आने वाली छोटी-छोटी पुस्तकें । जबकि इन छोटी-छोटी पुस्तकों में वह सब मटेरियल नहीं होता है जो NCERT पुस्तक में होता है । दोस्तों मार्केट में आने वाली जो किताबें होती हैं उनमें केवल संभावित प्रश्न होते हैं और उनका मटेरियल बहुत कम होता है । मार्केट में आने वाली पुस्तकों से केवल इतना अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनमें जो मटेरियल दिया गया है उससे विद्यार्थी केवल पास हो सकता है । जो मटेरियल उन पुस्तकों में दिया जाता है उसके आधार पर इस बात का भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि विद्यार्थी पूरी तरीके से पास भी हो जाएगा क्योंकि विद्यार्थी तरह-तरह की किताबें पढ़ने से सब कुछ अच्छे से याद नहीं कर पाता ।
दोस्तों जो पुस्तक मार्केट में बहुत कम दामों में आती है और बहुत पतली है जिसके पेज बहुत कम है उससे विद्यार्थी कैसे तैयारी कर सकता है इसका सीधा तात्पर्य है कि उसमें मटेरियल बहुत कम दिया गया है । दोस्तों बेहतर तैयारी के लिए आपको अच्छे मटेरियल की जरूरत होती है आप हमेशा अच्छे मटेरियल की तलाश करें और बेहतर तैयारी करें ।
✭NCERT पुस्तक को प्राथमिकता दें
दोस्तों कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए एक सही चला है यह है कि लेखाशास्त्र की परीक्षा देते समय कई विद्यार्थी प्रश्नों को भी नहीं समझ पाते क्योंकि वे मार्केट मटेरियल पर ध्यान दे देते हैं । मार्केट मटेरियल जो आता है उसकी भाषा बहुत ही डिफरेंट होती है कई विद्यार्थियों को वह समझ में ही नहीं आती जिसका परिणाम बहुत ही गलत निकलता है ।
दोस्तों एनसीईआरटी पुस्तक विद्यार्थियों के लिए बहुत ही रामबाण साबित होगी क्योंकि इस पुस्तक से आने वाले जितने भी प्रश्न है सभी परीक्षा में देखने को मिलेंगे । परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्नों को हल करने के लिए मात्र केवल विद्यार्थियों को बहुत अच्छे से पढ़ने की आवश्यकता है ।
यदि एनसीईआरटी पुस्तक को पूरा पढ़ लिया अथवा उसे बेसिक तरीका से पढ़ लिया तो भविष्य में भी कॉन्पिटिटिव एग्जाम के लिए आप प्रश्न तैयार कर लेते हैं क्योंकि भविष्य में कई प्रश्न लेखाशास्त्र की पुस्तक से भी देखने को मिलते हैं । दोस्तों कंपटीशन एग्जाम में प्रश्न कहीं से भी आ सकता है इसीलिए आप जो भी पढ़ें बहुत ही सोच समझ कर पढ़ें और बड़ी बारीकी से पर हैं ताकि आप भविष्य में जो भी परीक्षा दें उसे पास कर सकें ।
✭प्रश्न बैंक का सहारा ले सकते हैं
दोस्तों प्रश्न बैंक का केवल सहारा ले सकते हैं प्रश्न बैंक पर पूरी तरीके से विद्यार्थी को डिपेंड नहीं होना चाहिए सबसे पहले एनसीईआरटी आधारित पुस्तक को ही बेसिक तरीके से पढ़ना चाहिए ।
एक बार एनसीईआरटी पुस्तक को पढ़ लेने के बाद आप प्रश्न बैंक का इतना सहारा ले सकते हैं कि उसमें जो प्रश्न दिए गए हैं उसके आधार पर पता लगा सकते हैं कि परीक्षा में किस तरीके से पूछा जाता है और फिर बेहतर तैयारी कर सकते हैं । दोस्तों प्रश्न बैंक में प्रीवियस ईयर के पेपर भी दिए जाते हैं जिसका पैटर्न भी आपको समझ में आ जाएगा उसी के अनुसार आप परीक्षा के लिए प्रश्न तैयार कर सकते हैं ।
प्रश्न बैंक में मॉडल प्रैक्टिस पेपर भी दिए जाते हैं जिनकी सहायता से आप परीक्षा की खोपड़ी में छेद कर सकते हैं अर्थात बहुत अच्छी तैयारी कर सकते हैं । दोस्तों यदि आप प्रश्न बैंक पड़ते हैं तो आप निश्चित रूप से इतना अंदाजा लगा सकते हैं कि स्मार्ट तरीके से तैयारी कैसे करना है क्योंकि स्मार्ट तरीके से तैयारी करने वाला विद्यार्थी परीक्षा में टॉप कर पाता है । प्रश्न बैंक के अलावा मार्केट में आने वाली अन्य पुस्तकों के सहारे से भी आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं परंतु आपको उन पुस्तकों का आदी नहीं होना है । हमारे कहने का अर्थ यह है कि आपको अपनी एनसीईआरटी पुस्तक को ही सर्वश्रेष्ठ पुस्तक मानकर पढ़ना है अन्य पुस्तकों को आप केवल सहारा लेकर तैयारी कर सकते हैं ।
✭तैयारी के नियम बनाओ
दोस्तों लेखाशास्त्र की तैयारी के लिए आपको नियम बना कर पढ़ना चाहिए यदि आप नियम बनाकर तैयारी करते हैं तो इसकी तैयारी कम से कम समय में बेहतर कर सकते हैं । दोस्तों पढ़ने का नियम इसलिए होना चाहिए क्योंकि आपको केवल एक विषय नहीं पढ़ना होता है परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आपको एक से विषय पढ़ने होते हैं जिनका एक निश्चित नहीं होना चाहिए ।
यदि आप किसी एक विषय को पढ़ते रहेंगे तो आपको सुविचार में पास तो हो सकते हैं परंतु यदि अन्य विषयों को नहीं पड़ेंगे तो निश्चित रूप से फेल हो जाएंगे । विद्यार्थी के लिए सभी विषय बराबर होना चाहिए सभी विषयों को बराबर महत्व देना चाहिए ।
Class 11th MP Board त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022-23🔥 | Related Links🔥 |
कक्षा 11 सौंदर्य और प्रसाधन Beauty & Wellness | क्लिक करें |
Class 11th Physics | क्लिक करें |
Class 11th History | क्लिक करें |
Class 11th Geography | क्लिक करें |
Class 11th Biology | क्लिक करें |
Class 11th English | क्लिक करें |
Class 11th Hindi | क्लिक करें |
तैयारी करने के नियम कुछ इस प्रकार होना चाहिए —
✔ सबसे पहले आपको यह सेलेक्ट करना चाहिए कि कौन से विषय को कितना पढ़ना है पढ़ने का एक निश्चित समय होना चाहिए ।
✔ यदि आपको लेखाशास्त्र में कोई समस्या जाती है तो आप इसकी कोचिंग से भी अतिरिक्त तैयारी कर सकते हैं ।
✔ प्रत्येक विषय को इस प्रकार पढ़ना चाहिए कि आप उसे दोहरा भी सकें ।
✔ पढ़ते समय आपको बार-बार किसी अन्य चीज का ख्याल नहीं करना है पूरी तरीके से पढ़ाई पर ही फोकस करना है ।
✔ लगातार 4 घंटे नहीं बैठना चाहिए ऐसा करने से आपकी यह मानसिक स्थिति खराब हो सकती है और आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है ।
✔ 2 घंटे बाद अथवा 1 घंटे बाद आप 10 मिनट का ब्रेक भी ले सकते हैं इसमें आप अन्य प्रतिक्रिया कर सकते हैं जिससे आप भी रिफ्रेश हो सकें।
✭व्यापारिक प्रश्न कैसे सीखें
दोस्तों व्यापारी प्रश्नों को सीखने के लिए आप उदाहरण का सहारा ले सकते हैं इसके लिए आप एक से अधिक प्रश्नों पर अभ्यास करेंगे तो आसानी से सीख जाएंगे । व्यापारिक प्रश्न इसीलिए महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि यह परीक्षा में अधिकतर पूछे जाते हैं ।
इस प्रकार के प्रश्न लॉजिकल प्रश्न होते हैं जिन्हें तार्किक प्रश्न भी कहा जाता है इनको बड़ी आसानी के साथ हल नहीं किया जा सकता परंतु यदि समझकर हल किया तो इसे बहुत जल्दी हल किया जा सकता है । दोस्तों मार्केट में आई प्रश्न बैंक का सहारा लेकर भी आप इसे सीख सकते हैं और एनसीईआरटी पुस्तक में दिए गए उदाहरण के माध्यम से भी आप इसे अच्छे तरीके से सीख सकते हैं ।
✭दोहराते रहें
दोस्तों पढ़ाई करने के बाद यदि हम किसी भी विषय को दोहराते नहीं है तो वह हमें भूल जाता है ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि हमारा दिमाग कोई मशीन नहीं है इसे बार-बार अभ्यास की जरूरत है । समय-समय पर यदि सीखी गई चीजों पर रिवीजन किया जाता है तो वह है हर बार अपडेट हो जाती हैं ।
दोस्तों दोहराने के लिए आप जो पढ़ते हैं उसे अगर नोट करते जाएंगे तो परीक्षा तक आते आते आप समय-समय पर कई बार दोहरा सकते हैं । यदि आप नोट करते जाएंगे तो एक समय ऐसा आएगा जब आपको 1 दिन के अंतर्गत ही पूरा दोहराने के लिए आवश्यक हो जाएगा । यदि आपने नोट किया है तो ही आप एक दिन में दोहरा सकते हैं अन्यथा आपके लिए एक परेशानी खड़ी हो जाएगी । दोस्तों आप जो पढ़ते हैं उसे नोट करना बिल्कुल भी ना भूलें आपके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
✭कभी छुट्टी ना लें
दोस्तों पढ़ाई करते समय विद्यार्थी के लिए सबसे जरूरी होता है कि ना तो वह स्कूल से छुट्टी ले और ना ही घर पर पढ़ाई से छुट्टी ले उसको दोनों तरफ से ही बराबर जिम्मेदारी निभानी होती है । जब विद्यार्थी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाता है तो एक समय ऐसा आता है जब उसका परीक्षा परिणाम सभी विद्यार्थियों से भिन्न होता है।
दोस्तों कहा जाता है कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है इसी तरीके से पढ़ाई में ज्यादा कुछ नहीं खोना पड़ता है केवल मेहनत करनी होती है और पढ़ाई के प्रति समर्पित होना होता है । दोस्तों लगातार मेहनत करते रहे तो आप अपने जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं ।
कई बार विद्यार्थी सोचने लगते हैं कि हम स्कूल में बहुत सारा पढ़ कर आ गए हैं तो हमको घर पर पढ़ने की क्या जरूरत है और विद्यार्थी इस तरीके से बहुत सारा समय खराब कर देते हैं । दोस्तों आप लोगों के किसी को ऐसा नहीं सोचना है सभी को बराबर मेहनत करना है यदि आप मेहनत करते रहे तो निश्चित रूप से आपका परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा होगा ।
✭नियमित पढ़ें
तरीके से पढ़ाई करने का एक अलग ही जज्बा होता है जो भी विद्यार्थी रेगुलर पढ़ाई करता है वह निश्चित रूप से बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है । दोस्तों रेगुलर पढ़ने की एक आदत विद्यार्थी को बहुत ही बेहतर बनाती है इसका असर विद्यार्थी के जीवन में बहुत ही मायने रखता है । यदि लगातार पढ़ने की आदत विद्यार्थी के जीवन में आ गई तो वह निश्चित रूप से मनचाहा लक्ष्य प्राप्त कर सकता है ।
दोस्तों रेगुलर पढ़ने की आदत विद्यार्थी के जीवन को ही बदल देती है यदि आप कक्षा ग्यारहवीं पर ही पढ़ने में बहुत अच्छे हो जाते हैं तो आगे जाकर भी आप कॉन्पिटिटिव एग्जाम में बहुत अच्छा कर पाएंगे ।
✭वायरल पेपर से सावधान
दोस्तों कई विद्यार्थी सोचने लगते हैं कि परीक्षा से पहले यदि पेपर वायरल हो जाएगा तो हम पेपर खरीदकर परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं । दोस्तों इस तरीके की सोच रखने वाला विद्यार्थी अपने जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकता ।
दोस्तों अपने जीवन में सफल होने के लिए आपको मेहनत की बहुत आवश्यकता होती है मेहनत करने वाला विद्यार्थी हर क्षेत्र में सफल होता है । दोस्तों परीक्षा से पहले वायरल पेपर का दावा करने वाली कई वेबसाइट विद्यार्थियों को गुमराह कर देती है उनमें से पेपर किसी को समझ में नहीं आता कि पेपर पुराना है या नया । दोस्तों विद्यार्थियों को जैसे ही वायरल पेपर की खबर लगती है तो उनका बहुत ही कीमती समय इंटरनेट पर बर्बाद हो जाता है ।
यदि इसी समय को वे परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए लगाएंगे तो शायद ही बहुत अच्छा कर सकेंगे । कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए सबसे जरूरी होता है कि वे बिना सोचे समझे जितना हो सके उतनी मेहनत कर लें । कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी जितनी अधिक मेहनत करेंगे कक्षा बारहवीं में उनको उतना ही लाभ मिलने वाला है ।
✭लिखावट में कोई गलती ना करें
दोस्तों परीक्षा कॉपी में कई विद्यार्थी लिखावट में गलती कर देते हैं जिस कारण से उनके अंक काट दिए जाते हैं जबकि उनको पेपर में आने वाले प्रश्नों का उत्तर पूरी तरीके से पता होता है । उत्तर पूरा आने के बावजूद भी उनकी एक छोटी सी गलती बहुत भारी पड़ जाती है ।
दोस्तों परीक्षा में आपके लिखने का तरीका अगर सही है तो आप सटीक आंसर के साथ पूरे अंक प्राप्त कर सकते हैं । दोस्तों लिखावट में सुधार करने के लिए आप मॉडल पेपर का सहारा ले सकते हैं और परीक्षा से पहले ही पेपर को हल करने का प्रयास करिएगा ।
दोस्तों किसी टॉपर का सहारा ले सकते हैं मार्केट में कई पुस्तकें ऐसी आती है जिनमें टॉप करने वाले विद्यार्थी की कॉपी छाप दी जाती है । दोस्तों इस प्रकार की पुस्तक मार्केट में परीक्षा बोध की आ जाती है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टॉप करने वाला विद्यार्थी उत्तर कैसे लिखता है ? यदि आपको लिखने का एक बार तरीका मालूम लग गया तो आप टॉप करने वाले विद्यार्थियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं ।