Class 11th Biology अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 बोर्डपरीक्षा पेपर

अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
कक्षा – 11 वीं
विषय – जीव विज्ञान

समय -3 घण्टे

पूर्णांक 70

निर्देश – 1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं | प्रश्न क्रमांक 5 से प्रत्येक प्रश्न में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं |

2. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक प्रत्येक प्रश्न पर बहु विकल्पीय प्रश्न हैं |

3. प्रश्न क्रमांक 5 से 14 तक प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आबंटित है | शब्द सीमा 30 शब्द

4. प्रश्न क्रमांक 15 से 18 तक प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक आबंटित है | शब्द सीमा 75 शब्द

5. प्रश्न क्रमांक 19 से अंत तक प्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक आबंटित है | शब्द सीमा 120 शब्द

प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए –

(i) पृथ्वी पर सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण होता है
(a) शैवालों द्वारा (b) कवकों द्वारा
(c) स्थलीय पौधों द्वारा
(d) मरूस्थलीय पौधों द्वारा

(ii) पादप जगत का उभयचर कहा जाता है –
(a) ब्रायोफाइटा को (b) टेरिडोफाइटा को (c) जिम्नोस्पर्म को   (d) एजियोस्पर्म को

(iii) टेरिडोफाइटा का सदस्य है

(a) सिलेजिनेला (b) इक्वीसिटम (c) लाइकोपोडियम
(d) सभी

(iv) प्रोटीन निर्माण से संबंधित कोशिका अंगक है
(a) लाइसोसोम (b) सेन्ट्रोसोम (c) राइबोसोम
(d) केन्द्रक

(v) कोशिका की आत्महत्या की थैली किस कोशिका अंगक को कहा जाता है
(a) लाइसोसोम (b) सेन्ट्रोसोम (c) राइबोसोम

(vi ) निम्नलिखित में से कौनसा हार्मोन तनाव हार्मोन कहलाता है

(a) ऑक्जिन (b) साइटोकाइनिन (c) एब्सिसिक अम्ल

(vii) केल्विन चक्र का प्रथम उत्पाद है

(a) 3-फॉस्फोलिसरिक अम्ल
(b) ऑक्जेलोएसीटिक अम्ल (c) ट्रायोज फॉस्फेट (d) फॉस्फोइनोल पाइवेट

प्रश्न 2.  रिक्त स्थानों की पूर्ति करके लिखिए।

(i) पॉलिप तथा मेड्यूसा अवस्थाएं —————– संघ की विशेषता है।

(ii) जल संवहन तंत्र संघ —————- की विशेषता है।

(iii) सबसे ऊँचा एंजियोस्पर्म ——–_——– है
(iv) अर्द्धसूत्री विभाजन में एक पैतृक कोशिका से —————संतति कोशिकाएं बनती है।
(v) कोशिका का ऊर्जा गृह…………. को कहा जाता है।

(vi) सीमाकारक सिद्वांत वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया था।

(vii) विश्व में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला एंजाइम ————है।

प्रश्न.3. सही जोड़ी मिलाइये

(i) जड़ -पुकेसर
(ii) तना -जायांग
(iii) जाइलम -रक्षक कोशिकाएं
(iv) फ्लोयम -भोजन का परिवहन
(v) रन्ध्र -जल का परिवहन
(vi) अंडाशय – प्रांकुर
(vii) परागकोश – मूलांकुर,

प्रश्न.4 एक वाक्य में उत्तर लिखिए.

(i) पक्षियों का हृदय कितने कक्षीय होता है ?
(ii) संघ आर्थोपोड़ा के दो जंतुओं के नाम लिखिए।
(iii) अर्द्धसूत्री विभाजन की किस अवस्था में टेट्राड का निर्माण होता है ?
(iv) एक पाइरूविक अम्ल में कितने कार्बन परमाणु होते है ?
(v) कार्बोहाइड्रेट के श्वसन गुणांक का मान लिखिए ।
(vi) गैसीय अवस्था में मिलने वाले पादप हार्मोन का नाम लिखिए ।
(vii) क्रांज रचना किन पौधों की पत्तियों में पाई जाती है।

प्रश्न 5 जीवन की परिभाषा लिखिए?
अथवा
मृत्यु क्या है?

प्रश्न 6 माइकोप्लाज्मा क्या है?
अथवा
शैवाल किसे कहते हैं?

प्रश्न 7 अण्डे देने वाले स्तनियों के नाम लिखिए?
अथवा
मूसला जड़ किसे कहते?

प्रश्न 8 ऊतक किसे कहते हैं?
अथवा
केंचुए का जंतु वैज्ञानिक नाम क्या है?

Class 11th MP Board अर्धवार्षिक परीक्षा परीक्षा पेपर 2023-24Related Links
Class 11th Chemistryक्लिक करें
Class 11 Mathक्लिक करें
Class 11th Accounting लेखाशास्त्रक्लिक करें
Class 11th Economics अर्थशास्त्रक्लिक करें
कक्षा 11 फसल उत्पादनक्लिक करें
कक्षा 11 कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल तत्वक्लिक करें
कक्षा 11 पशुपालनक्लिक करें
Class 11 Political Scienceक्लिक करें
कक्षा 11 सौंदर्य और प्रसाधन Beauty & Wellnessक्लिक करें
Class 11th Physicsक्लिक करें
Class 11th Historyक्लिक करें
Class 11th Geographyक्लिक करें
Class 11th Biologyक्लिक करें
Class 11th Englishक्लिक करें
Class 11th Hindiक्लिक करें

प्रश्न 9 कॉकरोच में कठक कहाँ पाये जाते हैं?
अथवा
मेंढक की मूत्रवाहिनी के कार्य लिखिए?

प्रश्न 10 पादप कोशिका में धानी का क्या महत्व है?
अथवा
पॉलीसोम का कार्य लिखिए?

प्रश्न 11 कोशिकीय कुण्ड किसे कहते हैं?
अथवा
वृहद अणु क्या है?

प्रश्न 12 आइसोजाइम किसे कहते हैं?
अथवा
कोशिका चक्र को परिभाषित कीजिये?

प्रश्न 13 सूत्र युग्मन क्या है?
अथवा
जीवाश्म किसे कहते हैं?

प्रश्न 14 विसरण क्या है?
अथवा
परासरण दाब क्या है?

प्रश्न 15 सजीव और निर्जीव में तीन तीन अंतर लिखिए?
अथवा
जीवाणु के विभिन्न रूपों का वर्णन कीजिये?

प्रश्न 16 शैवाल के प्रमुख लक्षण लिखिए?
अथवा
मोलस्का संघ के प्रमुख लक्षण लिखकर उदाहरण दीजिये?

प्रश्न 17 जड़ की कोई चार विशेषताएं लिखिए?
अथवा
विभज्योतकी ऊतक की विशेषताएं लिखिए?

प्रश्न 18 जंतु कोशिका का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइये?
अथवा
सायनोबैक्टीरिया का नामांकित चित्र बनाइये?

प्रश्न 19 एक बीज पत्री व द्विबीजपत्री पौधों के तने की आंतरिक संरचना में अंतर लिखिए?
अथवा
विभिन्न प्रकार के संयोजी ऊतकों का वर्णन कीजिये?

प्रश्न 20 कॉकरोच की बाह्य आकारिकी का चित्र सहित वर्णन कीजिये?
अथवा
काकरोच के पाचन तंत्र का सचित्र वर्णन कीजिये?

प्रश्न 21 प्रोकैरियोटिक एवं यूकैरियोटिक कोशिका में कोई पांच अंतर लिखिए?
अथवा
पादप कोशिका और जंतु कोशिका में अंतर लिखिए?

प्रश्न 22 प्रोटीन के निर्माण एवं संरचना का वर्णन कीजिये?
अथवा
एन्जाइम के महत्वपूर्ण गुणों का वर्णन कीजिये?

Join telegram

Leave a Comment