कक्षा 11 अंग्रेजी पेपर त्रैमासिक परीक्षा 2022 एमपीबोर्ड

कक्षा 11वीं त्रैमासिक परीक्षा अंग्रेजी की तैयारी कैसे करें, कक्षा 11 अंग्रेजी पेपर त्रैमासिक परीक्षा 2022 एमपीबोर्ड , class 11 english paper quarterly exam 2022 mpboard ( All Queries Covered )

हेलो दोस्तों!

आज हम एक ऐसे विषय पर चर्चा करने वाले हैं जो की बहुत ही कठिन माना जाता है | दोस्तों विद्यार्थी इस विषय को न जाने क्यों कठिन मान लेते हैं जबकि हम जैसा सोचते हैं हमारे लिए वह चीज वैसी ही हो जाती है | दोस्तों सब कुछ हमारी सोच पर निर्भर करता है | जिस चीज को हम हमेशा अपने दिमाग में बनाए रखेंगे वह चीज हमारी हो जाती है | कहा जाता है कि यदि हम किसी चीज को सच्चे दिल से चाहे तो वह चीज हमें मिल ही जाती है |

कक्षा 11 अंग्रेजी पेपर त्रैमासिक परीक्षा 2022 एमपीबोर्ड

मान लीजिए आपका कोई लक्ष्य हमेशा आपके दिमाग में रहता है और आप उसी के लिए निरंतर अभ्यास करते रहते हैं तो आप एक ना एक दिन उस लक्ष्य को जरूर हासिल कर लेते हैं |
दोस्तों आज हम अंग्रेजी विषय के बारे में चर्चा करने वाले हैं कैसे इस विषय को सरल बनाया जाए | कक्षा 11वीं अंग्रेजी विषय की तैयारी कैसे कर सकते हैं ताकि हमारे बेहतर से बेहतर अंक आ सकें|

🔲 त्रैमासिक परीक्षा के लिए कौन-कौन से अध्याय पढ़ें-

दोस्तों किसी भी सत्र की परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हमें क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना| दोस्तों अगर किसी विद्यार्थी को यह पता है कि उसे क्या पढ़ना है और क्या नहीं तो वह विद्यार्थी कहीं ना कहीं टॉप कर जाता है| क्योंकि जिस दिन आपको यह पता चल जाएगा क्या परीक्षा के लिए इंपोर्टेंट है और क्या नहीं उसी दिन आप परीक्षा की बेहतर तैयारी की ओर चले जाएंगे |

Class 11th MP Board त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022-23🔥Related Links🔥
Class 11th Chemistryक्लिक करें
Class 11 Mathक्लिक करें
Class 11th Accounting लेखाशास्त्रक्लिक करें
Class 11th Economics अर्थशास्त्रक्लिक करें
कक्षा 11 फसल उत्पादनक्लिक करें
कक्षा 11 कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल तत्वक्लिक करें
कक्षा 11 पशुपालनक्लिक करें
Class 11 Political Scienceक्लिक करें
  • ✔ सर्वप्रथम आपको ऐसे अध्याय सेलेक्ट करना है जो त्रैमासिक परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं |

दोस्तों त्रैमासिक परीक्षा में हमारी पुस्तक के पूरे चैप्टर नहीं आते बल्कि पूरी पुस्तक से मात्र गिने-चुने ही चैप्टर आते हैं आप उन्हीं चैप्टर को पढ़कर बेहतर तैयारी कर सकते हैं |

  • ✔ अध्याय सिलेक्ट करने के बाद अध्याय से पिछले दो-तीन साल में कौन-कौन से प्रश्न ज्यादातर पूछे गए हैं उन पर विशेष अध्ययन किया जाए |
  • ✔ अंग्रेजी की तैयारी के लिए दौड़ भाग बिल्कुल ना करें इसके लिए आपको हमेशा सतर्क और समर्पित रहना होगा |
  • ✔ अंग्रेजी विषय की बेहतर तैयारी के लिए आपको लगातार उसका अध्ययन करते रहना होगा यदि आप इसमें लंबा अवकाश दे देते हैं तो यह आपको भूलने लगती है

🔲 अंग्रेजी में सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट क्या होता है?

दोस्तों इंपोर्टेंट कुछ नहीं होता आपके लिए वही इंपॉर्टेंट होता है जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है आप शुरुआत में कभी यह नहीं कह कर पाएंगे कि कौन से प्रश्न इंपोर्टेंट हैं और कौन से प्रश्न इंपोर्टेंट नहीं है | बेहतर तैयारी के लिए आपको एक का अनुभव होना बहुत जरूरी है |

✔🛑 अंग्रेजी विषय में स्कोर लाना बहुत ही आसान और सरल होता है इसके लिए आपको थोड़ी सी समझदारी का होना बहुत जरूरी है |

✔🛑 अंग्रेजी विषय में पेपर को चार भागों में विभाजित कर दिया जाता है जिसके अलग-अलग अंक भी निर्धारित कर दिए जाते हैं |

✔🛑 अंग्रेजी के पेपर में किसी एक सेक्शन में आपको ऐसे प्रश्नों को केवल एक शब्द में हल करना होता है और ऐसे प्रश्नों के उत्तर के विकल्प दिए जाते हैं |

✔🛑 इस प्रकार के सेक्शन में आपको ग्रामर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं इन प्रश्नों में अंग्रेजी की महत्वपूर्ण ग्रामर पूछी जाती है जिसमें Article,tense,active-passive, आदि महत्वपूर्ण होते हैं |

✔🛑 अंग्रेजी के पेपर के तीसरी सेक्शन में आपको छोटे-छोटे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनकी शब्द सीमा भी निर्धारित होती है | आपको किसी टॉपिक के बारे में भले ही पूरा आता हो परंतु आपको जितना लिखने के लिए बोला जाए आप उतना ही लिखेंगे शब्द सीमा के अनुसार |

✔🛑 यदि आप शब्द सीमा से ज्यादा लिखते हैं तो आपकी लिखावट गलत मानी जाएगी और आप के अंक काटे जा सकते हैं |

✔🛑 1 शब्द वाले प्रश्नों को एक शब्द में ही देना है और 30 शब्द वाले प्रश्नों का उत्तर 30 शब्द में देना है यदि आप इसमें कोई भी गड़बड़ी करते हैं तो आपका उत्तर गलत माना जाएगा |

Class 11th MP Board त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022-23🔥Related Links🔥
कक्षा 11 सौंदर्य और प्रसाधन Beauty & Wellnessक्लिक करें
Class 11th Physicsक्लिक करें
Class 11th Historyक्लिक करें
Class 11th Geographyक्लिक करें
Class 11th Biologyक्लिक करें
Class 11th Englishक्लिक करें
Class 11th Hindiक्लिक करें

🔲 अंग्रेजी को रटना नहीं है-

दोस्तों कई बार क्या होता है हम अंग्रेजी को रटने की कोशिश करने लगते हैं दोस्तों आप जरा सा सोचिए यदि हम रटने की कोशिश करते हैं तो कहां तक रटेंगे | अंग्रेजी को सीखने से पहले आपको इन बातों पर विशेष ध्यान देना इसके बाद ही आप का परीक्षा परिणाम बेहतर आ सकता है |

🔲 पूरा चैप्टर समझो-

दोस्तों कई बार हम क्या करते हैं पूरे ही टॉपिक को साइड में रख देते हैं और उसमें से कुछ इंपॉर्टेंट प्रश्नों को पढ़ लेते हैं यही हमारी सबसे बड़ी गलती होती है |

सर्वप्रथम आप पूरे चैप्टर को समझने की कोशिश करें इसके बाद ही आप उसमें से महत्वपूर्ण प्रश्नों को अच्छी तरीके से याद कर पाएंगे |

जब आप पूरे टॉपर को समझ लेते हैं तब आपको उस टॉपिक से संबंधित प्रश्नों को लंबे समय तक याद रह जाते हैं | एक बार किसी चीज को पढ़ने के बाद उसे कभी छोड़ना नहीं है ना ही उसको लंबा विराम देना है | जो चीज हम एक बार पढ़ लेते हैं उसे समय-समय पर रिवीजन के तौर पर पढ़ते रहें |

  • ✔ जितना हो सके लिख लिख कर याद करना चाहिए ऐसा करने से आप प्रश्न में होने वाली गलती को भलीभांति देख पाएंगे |
  • ✔ किसी भी शब्द की शुद्धता को पहचानने के लिए यदि आप मॉडल पेपर हल करते हैं तो आपको पता चल जाता है कि आपने क्या गलत किया है |
  • ✔ किसी भी प्रश्न को याद करने से पहले उसका अर्थ निकालने की कोशिश करें कई बार हम बिना अर्थ निकाले ही प्रश्न को सीधा रट लेते हैं | ऐसा करने से हमें कोई चीज याद तो हो जाती है परंतु उसे हम लंबे समय तक याद नहीं रख पाते |
  • ✔ प्रश्नों को लंबे समय तक याद रखने के लिए आपको प्रश्नों को समझ कर उनका अर्थ निकाल कर सीखना होगा ऐसा करने से आप परीक्षा के लिए एक बेहतर से बेहतर तैयारी कर पाएंगे |

🔲 Create a sentense –

दोस्तों अंग्रेजी विषय में कई जगह हमको ऐसे सेंटेंस लिखने होते हैं जो हमारी किताब से थोड़ी बाहर के शब्दों से जुड़े होते हैं जैसे निबंध पैराग्राफ इत्यादि |

✔ दोस्तो निबंध एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें जरूरी नहीं होता कि जो हमने याद किया है वही हम लिखेंगे तो ही नंबर मिलेंगे |

✔ यदि आपको इंग्लिश के सेंटेंस अथवा वाक्य बनाना आता है तो आप निबंध में फ्री के नंबर प्राप्त कर सकते हैं |

✔ सेंटेंस लिखते वक्त आपको इंग्लिश ग्रामर का भली-भांति नॉलेज होना बहुत जरूरी होता है बिना इंग्लिश ग्रामर के आप एक भी सेंटेंस नहीं बना सकते |

✔ निबंध एक प्रकार से किसी भी विषय पर व्याख्या करने के लिए होता है जिसने हमें कई प्रकार से तथ्यों सहित निबंध लिखना होता है इसी में हम अपने सेंटेंस भी जोड़ सकते हैं और बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं |

✔ सेंटेंस बनाने के लिए यदि आपको इंग्लिश ग्रामर पर Tense और article तथा एक्टिव पैसिव आता है तो आप इनकी मदद से भी बहुत सुंदर वाक्य बना सकते हैं |

🔲English की प्रैक्टिस-

अंग्रेजी एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा मात्रा में इसका अभ्यास करना होता है इसके बाद ही यह ऑटोमेटेकली हमारे दिमाग में बैठ जाती है |

🔲 तनावमुक्त रहें-

कई बार परीक्षा को लेकर हम ज्यादा सीरियस हो जाते हैं जिस कारण से कभी ना कभी हमारा सर दर्द करने लगता है और हम अक्सर परेशान रहते हैं | दोस्तों परीक्षा के बारे में ज्यादा ना सोचने से अच्छा है परीक्षा की बेहतर तैयारी की जाए आप जिस समय से भी परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर देंगे आपका दिन उसी दिन से बेहतर जाने लगेगा |

✔ तनाव से दूर रहने के लिए आपको पढ़ाई को एक मनोरंजन की तरह करना है|

✔ कई लोग पढ़ाई को बोझ समझने लगते हैं जिस कारण से पढ़ाई कभी कर ही नहीं पाते क्योंकि यह बोझ हमेशा बढ़ता रहता है |

✔ 1 दिन या 8 दिन के बढ़ने से कोई भी विद्यार्थी टॉपर नहीं बन सकता जिसके लिए एक लंबी तैयारी की जरूरत है |

✔ लगातार एक ही सब्जेक्ट को कभी ना पड़े सभी सब्जेक्ट को बराबर महत्व देना होगा |

✔ पढ़ाई करने के दौरान एक निश्चित समय के बाद आपको थोड़ा बहुत एंटरटेन की आवश्यकता होती है इसीलिए समय-समय पर दिमाग को रिफ्रेश करते रहें |

🔲 बेसिक समझ कर पढ़ें-

दोस्तों कई विद्यार्थी पढ़ने में बहुत होशियार हो गए हैं परंतु उन्हें पढ़ने का सही तरीका पता ना होने के कारण उनकी अंक परीक्षा में कट जाते हैं | परीक्षा में उत्तम अंक प्राप्त करने का सबसे सुंदर तरीका यह होता है कि आप लिखते कैसा है यदि आप परीक्षा के अनुरूप लिखते हैं तो आपके अच्छे अंक आ सकते हैं | यदि आप लिखने में कोई भी गलती करते हैं तो आपके अंक काट लिए जाते हो |

🛑 किसी भी चैप्टर को पढ़ने से पहले उस चैप्टर की विश्व चीजों को समझना बहुत जरूरी होता है |

🛑 यदि आपको किसी भी विषय का बेसिक समझ आ जाता है तो आप बेहतर से बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं |

🛑 एक बार बेसिक समझने के बाद आप उसे चैप्टर को लंबे समय तक याद रख सकते हैं |

🛑 बेसिक चीजों को हल्के में बिल्कुल ना लें परीक्षा में कुछ भी पूछा जा सकता है कभी-कभी हम सरल चीजों को छोड़ देते हैं हमें लगता है कि यह हमको आता है | परीक्षा में वही पूछ लिया जाता है हमको आता तो होता है परंतु आते हुए भी गलत हो जाता है |

🛑 दोस्तों जो चीज आपको आती है उस चीज को हमेशा दोहराते रहें यदि आप नहीं दोहराएंगे तो वह चीज आपसे आगे जाकर गलत हो सकती है क्योंकि उत्तर में कन्फ्यूजन बने रहने का खतरा होता है |

🔲 ग्रामर के लिए क्या-क्या इंपोर्टेंट होता है?

ग्रामर में मूल रूप से आपको Active passive ,tense, conjunction,article,noun ,pronoun,adjective,synonyms, आदि चीजें बहुत इंपॉर्टेंट होते हैं यदि आपको इन सब का ज्ञान हो गया तो का आप परीक्षा में अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं |

  • ✔ ग्रामर में आपको प्रत्येक टॉपिक का बार-बार अभ्यास करते रहना है उनके शब्दों को बड़ी बारीकी से सीखना होगा |
  • ✔ सेंटेंस बनाते समय आपको शुद्ध वर्तनी लिखने की जरूरत है यदि आप एक बार गलती करते हुए ध्यान नहीं देंगे तो आप भविष्य में भी गलती करेंगे और आप के अंक काट लिए जाएंगे |
  • ✔ इंग्लिश को आप जितना लिख लिखकर याद करेंगे आप उतना ही लंबे समय तक उसे याद रख सकते हैं |
  • ✔ लिख कर याद करने से आपकी हैंडराइटिंग बहुत शानदार हो जाएगी लिखने का तरीका भी बहुत अच्छा हो जाएगा |
Join telegram

Leave a Comment