Class 11th Physics अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 Viral Paper MP Board


कक्षा 11वी वायरल पेपर विषय भौतिकी विज्ञान, Class 11th Physics Trimasik Viral Paper MP Board 2022-23➜, (All Queries Covered)

अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
कक्षा – 11 वीं
विषय – भौतिकी विज्ञान

समय -3 घण्टे

पूर्णांक 70

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर चुनकर लिखिए

  1. रुद्घोष्ण प्रक्रम में नियत रहता है-
    (a) ताप 1.
    (b) दाब
    (c) आयतन
    (d) ऊष्मा की मात्रा
  2. ताप बढ़ाने पर निम्नलिखित में से किसका मान घटता है(b) आयतन
    (a) लम्बाई
    (b) आयायन
    (c) घनत्व
    (d) द्रव्यमान
  3. तरंग एक स्थान से दूसरे तक ले जाती है।
    (a) ऊर्जा
    (b) आयाम
    (c) तरंगदैर्घ्य
    (d) पदार्थ
  4. सेकेण्ड्री लोलक का आवर्तकाल होता है।
    (a) 1 सेकेण्ड
    (b) 2 सेकेण्ड मे
    (c) 3 सेकेण्ड
    (d) 4 सेकेण्ड
  5. पायसन निष्पत्ति का व्यवहार है (b) 5
    (a) 0.4
    (b) 5
    (c) 0.5 से अधिक
    (d) शून्य
  6. वर्षा की बूँदे गोलाकार होती है इसका कारण है
    (a) गुरुत्व बल
    (b) श्यानता
    (c)वायुमण्डलीय दाब
    (d) पृष्ठ तनाव ।
  7. ध्रुवों पर g का मान होता है
    (a) कम
    (b) अधिक
    (c) शून्य
    (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-1. (d), 2. (c), 3. (c), 4. (b), 5. (a), 6. (a), 7. (b)

✅ Class 11th Viral Paper Subject Physics Science

प्रश्र 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
प्रश्न 2. 1. 0°C पर वायु में ध्वनि का वेग ……….होता है। 2. पलायन वेग = √2 x………….

  1. विलियर्ड बल की गति……….होती है।
  2. कोणीय संवेग पिण्ड की……….की माप है।
  3. घूर्णी अक्ष बदल जाने से…………भी बदल जाती है।
  4. ऊष्मा का SI मात्रक………है।
  5. बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का मान…….. है।
    उत्तर- 1. 332 m/sec, 2. कक्षीय वेग, 3. द्विविमीय गति, 4. घूर्णी गति 5. जड़त्व आघूर्ण, 6. जूल, 7.80 कैलोरी/ग्राम
Class 11th MP Board अर्धवार्षिक परीक्षा परीक्षा पेपर 2023-24Related Links
Class 11th Chemistryक्लिक करें
Class 11 Mathक्लिक करें
Class 11th Accounting लेखाशास्त्रक्लिक करें
Class 11th Economics अर्थशास्त्रक्लिक करें
कक्षा 11 फसल उत्पादनक्लिक करें
कक्षा 11 कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल तत्वक्लिक करें
कक्षा 11 पशुपालनक्लिक करें
Class 11 Political Scienceक्लिक करें
कक्षा 11 सौंदर्य और प्रसाधन Beauty & Wellnessक्लिक करें
Class 11th Physicsक्लिक करें
Class 11th Historyक्लिक करें
Class 11th Geographyक्लिक करें
Class 11th Biologyक्लिक करें
Class 11th Englishक्लिक करें
Class 11th Hindiक्लिक करें

प्रश्न 3. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए

  1. प्रतिबल का SI मात्रक लिखिए।
  2. हुक के नियम की सीमा लिखिए।
  3. एक कैलोरी का मान जूल में लिखिए।
  4. परम शून्य पैमाने पर ठोस की विशिष्ट ऊष्मा कितनी होती है ?
  5. ध्वनि तरंगों का वायु में संचरण किस प्रकार का प्रक्रम है ?
  6. नाभिक के स्थायित्व के लिए उत्तरदायी बल कौन-सा होता है ?
  7. 1 जूल कितने अर्ग के बराबर होता है ?

उत्तर- 1. N न्यूटन/मीटर, 2. हुक का नियम प्रत्यास्थता की सीमा के अन्दर लागू 3. 1 कैलोरी = 4-18 जूल,. शून्य, 5. रुद्घोष्म प्रक्रम, 6. नाभिकीय बल, 7. 107 अर्ग।
होता है, 3. 1 कैलोरी = 4-18 जूल,

✅ कक्षा 11वी वायरल पेपर विषय भौतिकी विज्ञान

प्रश्र 4. सही जोड़ियाँ बनाइए

  1. आवर्तकाल – (a) रेडियन
  2. आवृत्ति. – (b) रेडियन/सेकण्ड2
  3. कोणीय विस्थापन – (c) सेकण्ड
  4. कोणीय वेग – (d) हर्ट्ज़
  5. कोणीय त्वरण – (e) रेडियन/सेकण्ड |
    उत्तर- 1. (c), 2. (d), 3. (a), 4. (e), 5. (b)

प्रश्न 5. पृथ्वी तल परिभ्रमण काल कितना होता है ?
अथवा
चंद्रमा पर वायुमण्डल की अनुपस्थिति का कारण बताइए।

प्रश्र 6. घूर्णन त्रिज्या एक सरल माध्य स्थिति से 2 सेमी दूर है, 2 सेमी/सेकेंड’ है, तो उसका आवर्तकाल ज्ञात कीजिए
अथवा,
कृत्रिम उपग्रह में लोलक घड़ी समय क्यों नहीं बताती है ?

प्रश्न 7. SI पद्धति के दो गुण लिखिए।
अथवा,
सार्थक अंक किसे कहते हैं?

प्रश्र 8. किलोवाट घंटा किसका मात्रक है? 1 किलोवाट घंटा कितने जूल के बराबर है
अथवा
यदि किसी वस्तु के वेग गुना बढ़ को दोगुना कर दिया जाये तो उसकी गतिज ऊर्जा कितने

प्रश्र 9. जलाशयों के बाँध की दीवारें तली में अधिक मोटी होती हैं, क्यों ?
अथवा
द्रव के धारारेखीय प्रवाह से क्या तात्पर्य

प्रश्न 10. छोटी डोरी के सिरे से पत्थर बाँधकर घुमानाकी लम्बी डोरी तुलना में आसान है, क्यों ?
अथवा,
जल पम्प का हत्था लम्बा क्यों होता है ?

✅11th Viral Paper Subject Physics

प्रश्न 11. आवर्तकाल से आप क्या समझते हैं ?
अथवा,
सदिशों के योग का त्रिभुज नियम क्या है ?
प्रश्न 12. ऊष्मा चालकता गुणांक की परिभाषा लिखिए।
अथवा क्या यदि इंजन की दक्षता 100% हो सकती है?कारण सहित उत्तर दीजिए।

प्रश्न 13. प्रत्यास्थ एवं अप्रत्यास्थ संघट्ट में अंतर लिखिए। उ
अथवा,
यदि A = 21 +2j +pk तथा B =2i-j+k परस्पर लम्बवत हों, तो P का मान ज्ञात कीजिए।

प्रश्न 14. जड़त्व आघूर्ण से संबंधित लम्ब अक्ष प्रमेय लिखिए एवं सिद्ध कीजिए
अथवा,
सिद्ध कीजिए कि कोणीय संवेग में परिवर्तन की दर, उस पिण्ड पर लगाये गये बाह्य बल आघूर्ण के बराबर होती है।

प्रश्न 15. द्रव की बूँद के अन्दर अतिरिक्त दाब का व्यंजक प्राप्त कीजिए।
अथवा,
द्रव के प्रवाह का सांतत्य समीकरण स्थापित कीजिए। । स

प्रश्न 16. सरल आवर्त गति करने वाले कण के त्वरण के लिए कीजिए तथा बताइए कि कण का त्वरण कब न्यूनतम और कब अधिकतम होगा ?
अथवा,
सिद्ध कीजिए कि खुले ऑर्गन, पाइप में सम और विषम दोनों प्रकार के संनादी उत्पन्न होते हैं।

प्रश्न 17. रुद्घोष्म प्रसार में किये गये कार्य का व्यंजक प्राप्त कीजिए
अथवा,
ऊष्मा स्थानांतरण की चालन, संवहन और विकिरण विधियों में अन्तर लिखिए।

प्रश्न 18. पलायन वेग किसे कहते हैं ? पृथ्वी तल से किसी पिण्ड के पलायन वेग के व्यंजक प्राप्त कीजिए।
अथवा,
पृथ्वी की सतह से ऊँचाई पर जाने पर गुरुत्वीय त्वरण के मान में परिवर्तन की गणना कीजिए।

प्रश्न 19. सिद्ध कीजिए कि सदिशों का योग साहचर्य नियम का पालन करता है।
अथवा
प्रक्षेप्य गति से आप क्या समझते हैं ? सिद्ध कीजिए कि प्रक्षेप्य का पथ परवलयाकार होता है जबकि किसी ऊँचाई से प्रक्षेप्य को क्षैतिज दिशा में फेंका जाए।

Join telegram

Leave a Comment