WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कक्षा 12 पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय एमपी बोर्ड वार्षिक पेपर 2022

कक्षा 12 पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय एमपी बोर्ड वार्षिक पेपर 2022 MP Board Annual Exams 2022

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए
    (i) एक ग्राम वसा में कितनी कैलोरी ऊष्मा प्राप्त होती है ?
    (अ) 9.3 कैलोरी
    (ब) 10 कैलोरी
    (स) 3.9 कैलोरी
    (द) 20 कैलोरी

(ii) मछली का चूरा निम्न का अच्छा स्रोत है –
(अ) प्रोटीन
(ब) वसा
(स) रेशा
(द) कार्बोहाइड्रेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(iii) नीला थोथा का उपयोग किया जाता है
(अ) पैरों में छालों में डाले जाने के लिए ।
(ब) त्वचा के परजीवी नष्ट करने हेतु
(स) कीड़े मारने हेतु
(द) उपर्युक्त सभी

(iv) चिरायता किस रोग को रोकने में उपयोगी है ?
(अ) दस्त
(ब) बुखार
(स) कब्ज
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं

(v) पशुओं में खुरपका-मुँहपका बीमारी का कारक है
(अ) जीवाणु
(ब) फफूंद
(स) विषाणु
(द) परजीवी

  1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कर लिखिये:
    (i) भैंस की नाड़ी की गति प्रति मिनट ……पायी जाती है
    (ii) लगड़ी रोग……बैक्टीरिया द्वारा फैलता है ।
    (iii) भैंस में गलघोंटू रोग का रोगजनक…… है |
    (iv) निर्णायक को पशु की नस्ल के …… में पूर्ण
    जानकारी होनी चाहिए।
    (v) साँड को काबू में रखने के लिए नाक में …….का छल्ला पहनाया जाता है।
    (vi) भोजन के साथ दही लेने से ……शीघ्र पच जाता है।
  2. सही जोड़ियाँ बनाकर लिखिए :
    (i) सानेन – (a) नाइफन
    (ii) मराड़ी – (b) स्कॉच हैंड
    (iii) अल्पाइन – ड (c) अफ्रीका
    (iv) मक्खन काटने की मशीन – (d) स्विट्जरलैण्ड
    (v) मक्खन पीटने या पलटने वाला यन्त्र – (e) फ्रांस
    (f)चीनचीन
  3. एक वाक्य में उत्तर लिखिये :
    (i) दही बनाने में उपयोगी जीवाणु का नाम लिखिये ।
    (ii) दुग्ध चूर्ण में वसा की प्रतिशत मात्रा लिखिये ।
    (iii) फीके संघनित दूध में ठोस पदार्थ की मात्रा लिखिये ।
    (iv) दूध में पायी जाने वाली शर्करा का नाम लिखिये ।
    (v) दुग्ध चूर्ण में कुल ठोस पदार्थ की मात्रा लिखिये ।
    (vi) मुर्गियों में नहीं पायी जाने वाली ग्रंथि का नाम लिखिये ।
  4. सत्य । असत्य लिखिए :
    (i) किलनी बुखार बाह्य परजीवियों द्वारा फैलने वाला रोग है
    (ii) कॉक्सीडियोसिस रोग के कारण मुर्गियाँ
    (iii) बाटुलिज्म रोग विषाणु द्वारा फैलता है ।
    (iv) फाउल पोक्स रोग में प्रायः प्रतिजैविक का उपयोग करते हैं ।
    (v) नीली कलगी एक बाह्य परजीवी रोग है ।
    (vi) पिंजरा पद्धति में आहार एवं पानी दुषित नहीं हो पाते हैं ।
    (v) नीली कलगी एक बाह्य परजीवी रोग है?
    (vi) पिंजरा पद्धति में आहार एवं पानी दुषित नहीं हो पाते हैं? प्रश्न 6. पशुओं में कोई दो विषाणुजनित रोगों के नाम लिखिए
    अथवा पशुओं में किन्हीं दो जीवाणुजनित रोगों के नाम लिखिए ।

प्रश्न 7. गलघोंटू रोग की रोकथाम के कोई दो उपाय लिखिए ।
अथवा
रोगों की रोकथाम के कोई दो उपाय लिखिए |

Viral Paper 2022 Annual Exams MP Board Class 12th Agriculture All Papers

पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय एमपी बोर्ड वार्षिक पेपर Paper PDF Download 2022 Annual Exams

प्रश्न 8. पशु शरीर के वसा के कार्य लिखिए |
अथवा
बरसीम घास का संक्षिप्त वर्णन कीजिये |

प्रश्न 9. साइलेज के चार गुण लिखिए |
अथवा
पिट साइलो विधि का संक्षिप्त वर्णन कीजिये |

प्रश्न 10. पशु चिकित्सा में खड़िया के दो उपयोग लिखिए |
अथवा
पैर डुबकी के दो कार्य लिखिए |

प्रश्न 11. खुरपका मुंहपका रोग का क्या कारण है?
अथवा
स्वस्थ तथा बीमार पशु में कोई तीन अंतर लिखिए |

प्रश्न 12. लंगड़िया रोग के कारण एवं कोई दो लक्षण लिखिए |
अथवा
रोग संक्रमण के कोई चार ढंग लिखिए |

Class 12 Animal Husbandry, Milk Business MP Board Annual Paper 2022

प्रश्न 13. पशु प्लेग बीमारी के फैलने की विधि एवं रोकथाम के उपाय लिखिए |
अथवा
गलघोटू रोग के कारण, लक्षण एवं उपचार लिखिए |

प्रश्न 14. थनैला रोग के फैलने के ढंग का वर्णन कीजिये |
अथवा
छूत रोग के कोई पांच लक्षण लिखिए |

प्रश्न 15. गाय की उम्र ज्ञात करने की विधियों के नाम लिखिए |
अथवा
एक उत्तम गाय के कोई बारह लक्षण लिखिए |

प्रश्न 16. गर्भवती गाय के छ: प्रमुख लक्षण लिखिए |
अथवा
धान सह मत्स्य पालन किसे कहते हैं?

प्रश्न 17. मत्स्य पालन में ध्यान रखने योग्य पांच बातें लिखिए |
अथवा
शाकाहारी एवं मांसाहारी मछलियों के पांच- पांच अंतर लिखिए |

प्रश्न 18. रोगग्रस्त मछलियों के प्रमुख लक्षण बताइये |
अथवा
कतला मछली के कोई चार प्रमुख विशेषताएं लिखिए |

MP Board HSSC Question Paper 2022 Agriculture Group

प्रश्न 19. बकरी गरीब की गाय क्यों कहलाती है?
अथवा
मक्खन बनाने में नमक क्यों मिलाया जाता है?

प्रश्न 20. घी की परिभाषा लिखिए |
अथवा
गाय के घी का संघटन लिखिए |

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment