प्रश्न 1. सही विकल्प कीजिये
I. E तीव्रता वाले विद्युत क्षेत्र में आवेश q रखने पर उस पर लगने वाला बल होगा –
(a) F = E /q
(b) F = q/E
(c) F = qE
(d) F = E-q
उत्तर – ( c ) F=qE

ii. एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है –
(a) केवल विद्युत क्षेत्र
(b) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(b) विद्युत एवं चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर – ( c ) विधुत और चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
iii. लेंज का नियम संबंधित है –
(a) आवेश संरक्षण के नियम से
(b) ऊर्जा संरक्षण के नियम से
(c) द्रव्यमान संरक्षण के नियम से
(d) संवेग संरक्षण के नियम से
उत्तर – ( b ) ऊर्जा संरक्षण के नियम
iv. निम्नलिखित में से किसका तरंगदैर्ध्य सबसे कम है
(a) गामा किरणे,
(b)दृश्य प्रकाश,
(c)अवरक्त विकिरण,
(d)पराबैंगनी विकिरण
उत्तर – (d) पराबैगनी किरणे
Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – | Click Here |
——————————————— | ————- |
Telegram Channel Link – | Click Here |
v. निम्नलिखित में से किस रंग के लिए कांच का अपवर्तनाक न्यूनतम होगा
(a) बैगनी.
(b) लाल
(c) पीला .
(d) नीला .
उत्तर – (b) लाल
vi. अच्छे विभेदन के लिए किसी दूरदर्शी में होना चाहिए .
(a) अधिक व्यास का अभिदृश्यक
(b). कम व्यास का अभिदृश्यक
(c). कम फोकस दूरी का अभिदृश्यक
(d) कम फोकस दूरी की नेत्रिका
उत्तर – ( a) अधिक व्यास का अभिदृश्यक
vii. 150 वोल्ट के विभवान्तर से त्वरित इलेक्ट्रान से सम्बद्ध डी-ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य होगी –
(a) 10A
(b) 1m
(c) 1nm
(d) 1A
उत्तर – ( d) 1A°
उत्तर – 1. (c) F=qE 2. (c) विधुत और चुम्बकीय क्षेत्र दोनों 3.(b) ऊर्जा संरक्षण के नियम
4.(d) पराबैगनी किरणे 5.(b) लाल 6. (a) अधिक व्यास का अभिदृश्यक 7. (d) 1A°
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये
1. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध… होता है।
2. LC परिपथ में धारा और विभवांतर के मध्य का कलांतर होता है ।
3. अंधेरे में फोटोग्राफी के लिए .,……. तरंगो का उपयोग किया जाता है ।
4. जीवाणु नाशक के रूप में ….तरंगो का उपयोग किया जाता है
5. एक सूक्ष्मदर्शी की नली की लंबाई बढाने पर उसकी आवर्धन क्षमता………जाती है
6. श्वेत प्रकाश में पतली फिल्म के रंगीन दिखाई देने का कारण….. है ।
7. NOT गेट को….भी कहते है।
उत्तर- 1. अनन्त 2. 90° 3. अवरक्त 4. पराबैगनी किरणें
4. घट 5. व्यक्तिकरण 6. व्युत्क्रम 7. व्युत्क्रमक गेट
प्रश्न 3. एक वाक्य / शब्द में उत्तर दीजिये ।
1. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का SI मात्रक लिखिए |
2. एक तार को खींचकर उसकी लंबाई तीन गुना कर दी जाती है, उसका प्रतिरोध कितने गुना हो जायेगा?
3. स्वप्रेरकत्व का S। मात्रक लिखिये।
4. ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है।
5. कोहरे में दूरस्थ वास्तुओ को देखने में उपयोगी किरणों का नाम लिखिये
6. उत्तल लेंस के द्वारा किसी वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब कब बनाया जाता है?
7. LED निर्माण के लिए प्रयुक्त अर्धचालकों में बैंड अन्तराल कम से कम कितना होना चाहिए?
उत्तर- 1. N/c 2. 9 3. हेनरी 4. अन्योन्य प्रेरण के सिद्धांत 5. अवरक्त 6. जब वस्तु उत्तर लैंस 7. 3ev से 18 ev
प्रश्न 4. सही जोड़ी मिलाइये
a. विद्दुत शक्ति (i) ध्रुवण
b. प्रेरण प्रतिघात – (ii)धारा विद्युत चुंबकीय प्रभाव
c. ब्रूस्टर का नियम -(iii) प्रकाश विद्युत प्रकीर्णन
d. आकशा का नीला रंग -(iv) प्रकाश का प्रकीर्णन
e. विद्युत चुम्बकीय तरंग की क्वांटम प्रकृति – (v)वोल्टेज नियमन
f. जेनर डायोड – (vi) wl
g. चल कुण्डल धारामापी – (vii)1/ wl
– (viii) IR
उत्तर- a (viii) b( vi) c(i) d (iv) e(iii)
f(v) g (ii)
Thnks sir