प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए |
- प्रत्येक प्रश्न में दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिये :
(a) किस उपकरण का उपयोग वोल्टेज नियंत्रक के रूप में किया जाता है ?
(ii) ट्रांजिस्टर
(i) ट्रासंफार्मर
(iv) प्रकाश डायोड
(ii) जेनर डायोड
(b) ओमीय प्रतिरोध है:
(i) ट्रांजिस्टर
(ii) तांबे का तार
(iii) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
(iv) संधि डायोड
(c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में नेत्रिका की फोकस दूरी, अभिदृश्यक की फोकस दूरी
(i) से कम होती है ।
(ii) से अधिक होती है ।
(iii) के बराबर होती है
(iv) इनमें से कोई नहीं
(d) एक प्रोटॉन में न्यूनतम आवेश होता है :
(i) 1.6 x 10-6C
(ii) 1.6 x 10-10 C C
(iii) 1.6 x 10-19 नहीं करता है :
(iv) 6.02 x 1023 C
(e) किसी कुण्डली का स्वप्रेरकत्व निर्भर
(i) कुण्डली की लम्बाई पर धारा पर ) कुण्डली में फेरों की संख्या
(ii) कुण्डली में प्रवाहित
(iii) कुण्डली की त्रिज्या पर
(iv) इनमें से कोई नहीं
(f) ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर आधारित होता है ?
(i) स्वप्रेरण
(ii) अन्योन्य प्रेरण से कोई नहीं
(iii) विद्युत चुम्बकीय तरंगों
(iv) इनमें से कोई नहीं
(g) विद्युत चुम्बकीय तरंगे उत्पन्न होती हैं :
(i) त्वरित आवेश से
(ii) स्थिर आवेश से
(iii) एकसमान वेग से गतिमान आवेश से
(iv) धारावाही चालक से
- रिक्त स्थानों की पूर्ति कर लिखिए :
(i) सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत चुम्बकीय तरंगे……….
की भांति व्यवहार करती है ।
(ii) धारावाही परिनालिका . ……..सिद्धान्त पर आधारित है ।
(iii) मीटर सेतु ……….. लेंस की भांति व्यवहार
(iv) जल के अंदर वायु का बुलबुला……….करता है।
(v) NAND गेट का बूलियन व्यंजक . ……..कारण है ।
(vi) आकाश का नीला दिखाई देने का ……….,हैं ।
(vii) विद्युत परिपथ में वोल्टमीटर को सदैव……., जोड़ते हैं | - खण्ड “अ” को खण्ड “ब” के साथ मिलाकर सही जोड़ी बनाइये:
(i) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता (a)
(1-d/f)
(ii) बूस्टर का नियम – (b) हर्ट्ज
(iii) अवरक्त किरणें – (c) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
(iv) इलेक्ट्रॉन वोल्ट – (d)हरशैल
(v) डायनेमो – (e) V. I.
(vi) अमीटर – (f) धारा नापने का यंत्र
(vii) विद्युत सामर्थ्य – (g) विभव नापने का यंत्र - प्रत्येक कथन का एक वाक्य में उत्तर दीजिए :
(i) लेंस की फोकस दूरी, लेंस की क्षमता पर किस प्रकार निर्भर करती है ?
(ii) किस गेट को व्युत्क्रम गेट कहा जाता है ?
(ii) लेंज का नियम किस सिद्धान्त पर आधारित है ? (iv) देहली आवृत्ति क्या है ?
(v) खगोलीय दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता कैसे बढ़ाई जाती है ?
(vi) कुचालक माध्यम की उपस्थिति का विभव पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(vii) विस्थापन धारा किस कारण उत्पन्न होती है ?
प्रश्न 5.ओम के नियम की कोई दो सीमाएँ लिखिए |
अथवा
किरचॉफ का वोल्टता का नियम लिखिए |
प्रश्न 6. लारेंज बल किसे कहते हैं?
अथवा
एक ऐम्पियर को परिभाषित कीजिए ।
Table of Contents
एमपी बोर्ड भौतिकी कक्षा 12वी वार्षिक परीक्षा पेपर 2022 – पीडीएफ

कक्षा 12 भौतिकी वार्षिक परीक्षा 2022 पेपर डाउनलोड कैसे करें? – Class 12th Annual Exams 2022 Kaksa 12 All Papers
एमपी बोर्ड परीक्षा क्लास 12वी भौतिकी का पेपर – MP Board Class 12th भौतिकी Annual Exams 2022 Paper PDF Download
प्रश्न 7. किसी धातु परावैद्युतांक कितना होता है?
अथवा
वैद्युत द्विध्रुव क्या है?
प्रश्न 8. फैरड को परिभाषित कीजिये |
अथवा
किसी चालक का पृष्ठ सदैव समविभव पृष्ठ क्यों होता है?
प्रश्न 9. दो समविभव पृष्ठ एक दूसरे को नहीं काटते है क्यों ?
अथवा
समविभव पृष्ठ से आप क्या समझते हैं? इसके गुण लिखिए |
प्रश्न 10. विभवमापी में तारों की संख्या अधिक क्यों रखी जाती है?
अथवा
विभवमापी वोल्टमीटर से किस प्रकार श्रेष्ठ है?
प्रश्न 11. विभवमापी और वोल्टमीटर में अंतर लिखिए |
अथवा
एक एम्पियर को परिभाषित कीजिये |
प्रश्न 12. धारामापियों में चुंबक के ध्रुव अवतल क्यों बनाएं जातें हैं?
अथवा
बोयो- सेवर्ट के नियम की व्याख्या कीजिये |
प्रश्न 13. फ्लेमिंग के बायें हाथ का नियम लिखिए |
अथवा
चल कुंडली धारामापी का रेखाचित्र बनाकर उसकी रचना कीजिये |
प्रश्न 14. प्रत्यावर्ती धारा दिष्ट धारा से खतरनाक होतीं हैं क्यों?
अथवा
विस्थापन क्या है?
पीडीएफ कक्षा 12 एमपी बोर्ड भौतिकी वार्षिक परीक्षा पेपर 2022
प्रश्न 15. विद्युत- चुंबकीय तरंगों के स्वरूपों का वर्णन कीजिये |
अथवा
हीरा क्यों चमकता है? कारण लिखिए |
प्रश्न 16. आकाश नीला क्यों दिखाई देता है?
अथवा
तारे टिमटिमाते क्यों है? कारण लिखिए |
प्रश्न 17. लेंस की क्षमता को परिभाषित कीजिये |
अथवा
वर्ण- विक्षेपण क्षमता की परिभाषा लिखिए |
प्रश्न 18. प्रकाश का प्रकीर्णन क्या है? रैले का नियम लिखिए|
अथवा
प्राथमिक एवं द्वितीयक इन्द्रधनुष में अंतर लिखिए |
प्रश्न 19. हाइगन की द्वितीयक तरंगिकाओ का सिद्धांत लिखिए |
अथवा
परावर्तन द्वारा प्रकाश के ध्रुवण की घटना को समझाइए |
प्रश्न 20. तापायनिक उत्सर्जन से आप क्या समझते हैं?
अथवा
प्रकाश विद्युत प्रभाव के चार नियम लिखिए |
Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – | Click Here |
——————————————— | ————- |
Telegram Channel Link – | Click Here |