Class 9th mp board trimasik pariksha 2022-23 Real Paper

🌗 अंग्रेजी, Class 9th mp board trimasik pariksha 2022-23 Real Paper

▶️ ब्रिज कोर्स–

त्रैमासिक परीक्षा 2022 के लिए ब्रिज कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है परीक्षा में ब्रिज कोर्स से अधिक से अधिक प्रश्न देखने को मिलेंगे ।

▶️Behive Book –

दोस्तों Lession –1 ,Lession –2 इस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही Poetry Lession– 1 और Poetry Lession –2 इस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है । इसमें से जितने भी प्रश्न बनेगी सभी प्रकार के परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं ।

त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 9 वी अंग्रेजी की तैयारी कैसे करें 
संस्थामाध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश
BoardMp board
Class9th
Subject English
Time3 hour
Session 2022-23
Midium English 

▶️ Grammer –

  • ➜Formal Letter
  • ➜Informal Letter
  • ➜Article
  • ➜Preposition
  • ➜writing
  • ➜composition
  • ➜Essay

अंग्रेजी की तैयारी त्रैमासिक परीक्षा के लिए कैसे कर सकते हैं इसके लिए महत्वपूर्ण टिप्स अपना सकते हैं –

↪️ दोस्तों अंग्रेजी विषय की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है आपके लिखने की शुद्धता यदि आप शुद्ध लिखना सीख जाते हैं तो परीक्षा में आपके अंक नहीं काटे जा सकते ।

↪️ यदि अंग्रेजी याद नहीं होती तो स्वाभाविक है कि आप लिखकर प्रैक्टिस नहीं करते अंग्रेजी जब याद नहीं होती इसका सबसे बढ़िया तरीका है कि इसी लिखकर सीखा जाए लिखकर सीखने से अंग्रेजी आसानी से याद हो जाती है और लंबे समय तक याद रहती है ।

↪️ अंग्रेजी के शब्दों का अर्थ सीखे और उसे आसानी से याद रखने के लिए बार-बार अभ्यास करते रहे ।

↪️ यदि आप अंग्रेजी में कमजोर है तो इसके लिए आप कोचिंग को भी ज्वाइन कर सकते हैं ताकि आप इस विषय में अच्छे अंक हासिल कर सकें ।

↪️ किसी एक विषय को जितना महत्व देते हैं उतना अंग्रेजी विषय को भी महत्व देना चाहिए ।

↪️ अंग्रेजी व्याकरण को सीखना बहुत महत्वपूर्ण होता है इसके माध्यम से आप पूरी अंग्रेजी को आसानी से सीख सकते हैं ।

↪️ खुद के नोट्स बनाने की कोशिश करें यदि आपके हाथ के द्वारा बनाए गए नोट्स आप खुद पढ़ते हैं तो आपको ज्यादा जल्दी से याद हो जाते हैं ।

कक्षा 9वी अंग्रेजी त्रैमासिक परीक्षा 2022 की तैयारी

हेलो दोस्तों आज मैं आपको त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 9 वी विषय अंग्रेजी की तैयारी कैसे करें इसके बारे में मैं आपको विस्तृत जानकारी दूंगा। जैसी कि विद्यार्थियों के मन में यह सवाल आते हैं कि तैयारी कैसे करें किस प्रकार त्रैमासिक परीक्षा में सिलेबस आता है किस पैटर्न पर प्रश्न पूछे जाते हैं इन सभी सवालों के जवाब में आपको आज देने जा रहा हूं तो आप हमारी इस पोस्ट को बहुत ही ध्यानपूर्वक पढ़ें।

⏹️ अंग्रेजी भाषा सरल होती है

दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि अंग्रेजी एक ऐसा सब्जेक्ट है जो कठिन नहीं होता है लेकिन हम विद्यार्थियों की ऐसी मानसिकता होती है या फिर बना लेते हैं तो यह हमें कठिन लगने लगता है जितना ज्यादा हम अन्य सब्जेक्ट को पढ़ते हैं यदि हम उतना ही ज्यादा अंग्रेजी को पढ़ना स्टार्ट कर दें तो कुछ ही समय पश्चात आपको अंग्रेजी विषय भी सरल लगने लगेगा। अंग्रेजी बहुत ही अच्छा विषय माना जाता है।

⏹️ कक्षा 9 वी मे त्रैमासिक परीक्षा के अंक मेन एग्जाम में जोड़े जाएंगे क्या

दोस्तों आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि त्रैमासिक परीक्षा के अंक मेन एग्जाम में जोड़े जाएंगे क्या? तो जी दोस्तों त्रैमासिक परीक्षा ,अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा के अंकों को जोड़कर के ही कक्षा 9 वी का रिजल्ट तैयार किया जाता है। इसी प्रकार से कक्षा ग्यारहवीं का रिजल्ट भी त्रैमासिक परीक्षा , अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के परीक्षा परिणाम को जोड़ करके रिजल्ट तैयार किया जाता है। 10वीं और 12वीं परीक्षा की त्रैमासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम नहीं जोड़े जाते हैं इसलिए 10वीं और 12वीं परीक्षा इतनी महत्वपूर्ण नहीं होती हैं। लेकिन त्रैमासिक परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा होने से आप की तैयारी में मजबूती आती है और आपको यह पता चल जाता है कि हम कितने होशियार हैं हममे कौन-कौन सी कमियां हैं हमें अपनी कमियों का एहसास हो जाता है। जिससे हम होने वाली वार्षिक परीक्षा में यह गलतियां नहीं दोहराते हैं और हमारा रिजल्ट बहुत ही अच्छा आता है और हम उच्च श्रेणी के साथ पास हो जाते हैं।

⏹️ त्रैमासिक परीक्षा में 33 परसेंट सिलेबस पूछा जाएगा

त्रैमासिक परीक्षा 2022 में कक्षा 9वी अंग्रेजी की तैयारी करने के लिए आपको अपनी पढ़ाई को निरंतर बनाए रखना है और आप अपनी पढ़ाई मैं तेजी लाइए क्योंकि आपके पास समय बहुत ही कम बचा हुआ है।कुछ ही दिनों पश्चात आपकी त्रैमासिक परीक्षा होने वाली है। मासिक परीक्षा में मात्र 33 परसेंट पूरे सिलेबस में से पूछा जाएगा।
अंग्रेजी में आप का निबंध पूछा ही जाता है एप्लीकेशन भी पेपर में आती हैं। दोस्तों आपको अंग्रेजी विषय में 4 से 5 चैप्टर अच्छी तरीके से तैयार करने पड़ेंगे जिससे कि आपका तर वार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर अच्छा जाए और आप अच्छे अंक ला सकें। आपकी सिलेबस का पूरी किताब में से 33 परसेंट सिलेबस त्रैमासिक परीक्षा में पूछा जाएगा।

⏹️ पेपर का स्तर

दोस्तों आप के त्रैमासिक परीक्षा में कक्षा नौवीं के अंग्रेजी के पेपर में कुछ प्रश्न सरल होंगे ,कुछ सामान्य होंगे और कुछ प्रश्न कठिन भी आएंगे।

☑️ त्रैमासिक परीक्षा में 40 परसेंट सरल प्रश्न पूछे जाएंगे
☑️ 45 परसेंट सामान्य प्रश्न पूछे जाएंगे
☑️ 15 परसेंट कठिन प्रश्न पूछे जाएंगे

☑️ वस्तुनिष्ठ प्रश्न- प्रश्न क्रमांक 1, 2, 7, 8, 9 और 10 से पूछे जाएंगे प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1-1 अंक का होगा।

⏹️ अपनी पढ़ाई ब्लूप्रिंट के आधार पर करें

दोस्तों परीक्षा की तैयारी ब्लूप्रिंट के आधार पर करें क्योंकि आप का फाइनल पेपर ब्लूप्रिंट के आधार पर आता है ब्लूप्रिंट के आधार पर पढ़ने से आप की तैयारी बहुत मजबूत हो जाती है। जिससे आपको और भी पेपरों में सरलता होती है ब्लूप्रिंट के आधार पर पढ़ने से आपका नॉलेज भी बढ़ता है ब्लूप्रिंट के आधार पर पढ़ाई करने वाला व्यक्ति उच्च स्थान प्राप्त करता है। पूरी सिलेबस में से जितना सिलेबस आपकी ब्लूप्रिंट में दिया गया हो उतनी ही सिलेबस को पढ़ें बाकी सिलेबस को अलग कर दें उसको ना पढ़े क्योंकि आपका उसमें समय ही बर्बाद होगा। आप ब्लूप्रिंट के आधार पर पढ़ने से आपको कम पढ़ना पड़ेगा और आपकी परीक्षा में अंक भी बहुत अच्छे आएंगे।

⏹️ प्रीवियस ईयर के पेपर जरूर लगाएं

दोस्तों त्रैमासिक परीक्षा के अंक आपके वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाते हैं त्रैमासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा के अंकों को जोड़ करके ही आपका मेन परीक्षा परिणाम तैयार किया जाता है

दोस्तों आप त्रैमासिक परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए पिछले वर्ष के प्रीवियस ईयर के पेपर जरूर सॉल्व करें यदि आप प्रीवियस ईयर के पेपर सॉल्व करते हैं तो आपको इसलिए पता लग जाता है कि प्रश्न किस आधार पर पूछे जाते कौन-कौन प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और आप यदि पेपर की पहले से प्रैक्टिस कर के जाते हैं तो आपको पेपर के समय भी पेपर को सॉल्व करने में बहुत ही कम समय लगेगा।

⏹️ पेपर में जितना कहा जाए उतना ही लिखें

दोस्तों आपको जिस आधार पर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पेपर में कहां गया हो उसी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दे जैसे यदि आप से वस्तुनिष्ठ प्रश्न में एक शब्द में उत्तर देने के लिए कहा जाए तो आपको एक शब्द में ही उत्तर देना है कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो वस्तुनिष्ठ प्रश्न में एक शब्द की जगह 10 लाइनें भर देते हैं ऐसा आपको नहीं करना है क्योंकि ऐसा करने से आपकी कॉपी चेक करने वाले शिक्षक द्वारा अंक काट लिए जाते हैं। यदि आप से पेपर में कहा जाए कि आपको एक वाक्य में उत्तर देना तो आप एक ही वाक्य में उत्तर देना है अन्यथा आपको एक भी अंक नहीं दिया जाएगा।

⏹️ कड़ी मेहनत करके आप भी टॉपर बन सकते हैं

आपको पता होगा कि टॉपर विद्यार्थी कैसे बनते हैं लिखने का तरीका ही उनका कुछ अलग ही होता है। जैसे यदि आप पेपर सॉल्व करते हैं तो उसमें गलतियां ना करें । आप गलतियां करते हैं तो उसी को काट देते हैं जिससे कि आपकी कॉपी भी देखने में अच्छी नहीं लगती है शिक्षक कॉपी चेक करते हैं तो उसके नंबर भी काट लेते हैं।

दोस्तों एक सामान्य विद्यार्थी भी टॉपर बन सकता है और आप भी टॉप कर सकते हैं उसके लिए आपको एक खास रणनीति के तहत पेपर को सॉल्व करना होगा । आपके लिखने का तरीका बहुत अच्छा होना चाहिए । गलतियां बार-बार नहीं होना चाहिए।

Class 9th Trimashik Pariksha Leaked Paper 2022-23Links
Class 9 mathClick Here
Class 9th Social ScienceClick Here
Class 9 HindiClick Here
Class 9 SanskritClick Here
Class 9 EnglishClick Here
Class 9 ScienceClick Here

FAQ

🛑 प्रथम स्थान कैसे प्राप्त करें?
उत्तर- प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अपनी पढ़ाई का समय बढ़ाएं और कम से कम 10 घंटे पढ़ाई करें

🛑 अच्छे अंक प्राप्त करने का तरीका क्या है?
उत्तर- दोस्तों अगर आप अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो पढ़ने का तरीका बदलें और समझ करके पढ़ाई करें रट करके नहीं करें।

🛑 पढ़ाई किस आधार पर करें?
उत्तर- दोस्तों आप अपनी पढ़ाई ब्लूप्रिंट के आधार पर करें क्योंकि आप यदि ब्लूप्रिंट के आधार पर पढ़ाई करेंगे तो आपको वार्षिक परीक्षा में काफी फायदा होगा।

🛑 त्रैमासिक परीक्षा का पेपर ब्लूप्रिंट के आधार पर आएगा क्या?
उत्तर- दोस्तों आप के त्रैमासिक परीक्षा 2022 अंग्रेजी का पेपर ब्लूप्रिंट के आधार पर नहीं आएगा लेकिन वार्षिक परीक्षा 2022 अंग्रेजी का पेपर ब्लूप्रिंट के आधार पर ही आएगा।

Join telegram

Leave a Comment