WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन 2024 Divya Darbar

धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के प्रवचन – Bageshwar Dham Chhatarpur

नमस्कार दोस्तों महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दस उपाय बता रहे हैं, धनवान बनने के, उसके पहले एक बात बता रहे हैं |
जिसके पास विश्वास है उसके पास सब कुछ है, और जिसके पास विश्वास नहीं है उसके पास कुछ नहीं है |
और जो जैसा देखता है, वो वैसे ही बोलता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के प्रवचन

जय बागेश्वर धाम

एक बार अन्धो के गाँव में एक हाथी आया और हाथी के पास अंधे पहुंचकर बोले हमको हाथी को स्पर्श करके देखना है  हाथी कैसा है | हाथी वाले ने कहा ठीक है | फिर किसी ने पैर पकड़ा, किसी ने पूंछ पकड़ी, किसी ने सूंड़ पकड़ी और किसी ने पेट पकड़ा |
और जब हाथी चला गया और सब आपस में अंधे अंधे बैठकर बोले बताओ हाथी कैसा था | 
एक बोला हाथी खंभा जैसा था, दूसरा बोला हाथी पतला था |
और तीसरा बोला नहीं हमने भी हाथी को पकड़ा है, हाथी सूफा जैसा है |
और चौथे ने पकड़ा था पेट और बोला तुम सब झूट बोल रहे हैं हाथी बहुत बड़ा है, पहाड़ जैसा चिकना- चिकना खुरदरा है ।
बोल सब सही रहे हैं कोई झूट नहीं बोल रहा है, जिसने जहाँ पकड़ा वह वैसा ही बोल रहे हैं |
उसी प्रकार धाम भी सब सही है गुरु भी सब सही है | जिसने जितना भगवान को समझ लिया है वह उतना ही बता रहे हैं |

धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन

बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री धनवान बनने के दस उपाय बता रहे हैं |

1. देहली पूजन  – 

रोज अपने दरवाजे की देहली को साफ रखो और देहली को गाय के गोबर से देहली पूजन करें |
देहली में पवित्रता रखोगे तो  लक्ष्मी माँ का प्रवेश होगा घर में |

2. गाय को प्रतिदिन रोटी खिलाएं –

पहली रोटी जो बने वो गाय को खिलाएं | और उसमें गुड़ जरूर डाले जो अपने भोजन की पहली रोटी गाय को खिलाता है 
उसके घर से कभी लक्ष्मी नहीं भागती है |

3. शुक्रवार के दिन एक अचूक उपाय करना –

शुक्रवार के दिन पांच कोड़ी ले और थोड़ी केसर तथा चांदी का सिक्का ले लीजिए |
लाल रंग के कपड़े में बांध दें, अष्ट लक्ष्मी का नाम लेकर के पूजन कर दें |
और उस कपड़े को बांध कर अपनी तिजौरी में रख दें | कभी भी धन आपकी तिजोरी से नहीं भागेगा |

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

4. शुक्रवार को अन्नदान जरूर दें –

भले ही दो दाने दें चाहे एक किलो दें चाहे दो किलो लेकिन अन्नदान जरूर करें | दान करने से लक्ष्मी घर से नहीं निकलती है |

5. शुक्रवार को पूजन करें और पीपल की जड़ में दीपक जरूर जलाएं –

जो ऐसा करता है | उसके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है |

धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन

6. बुधवार के दिन गणेश भगवान का पूजन करें, –

गुड़ और चने का प्रसाद लगाएं और उस प्रसाद को कन्याओं में बांट दें ।और बाकी प्रसाद आप स्वयं खा ले ऐसा करने से आपके घर से कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी |

7. कमलगट्टे की माला –

कमलगट्टे की माला से शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के जो बीज मंत्र जाप करता है | उसके घर से कभी भी मां लक्ष्मी नहीं भागती है |
बीज मंत्र
ओम् श्रीम् हिरिम् कमले कमालालय नम:

8. अनुष्ठान अवश्य करवाएं –

दीपावली होली, दशहरा के इन तीनों पर्व पर अपने घर पर एक न एक अनुष्ठान अवश्य करवाएं।
श्रीम् सुखम् अथवा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करवा करके ब्रहमणों से अनुष्ठान करवाएं तो कभी भी दरिद्रता नहीं रहती है |

☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटलClick Here
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MPClick Here
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम एमपी (म.प्र) – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाईClick Here

9. प्रतिदिन माँ लक्ष्मी और नारायण का पूजन –

प्रतिदिन माँ लक्ष्मी और नारायण का पूजन करके 108 कमल चढ़ाएं यदि रोज कमल के पुष्पों की व्यवस्था नहीं हो पाऐ तो शुक्रवार को कमल के 108 पुष्प चढ़ाएं यदि शुक्रवार को  व्यवस्था नहीं हो पाई है | तो अमावस्या को कमल के 108 पुष्प चढ़ाएं ।
ओम् श्रीम् ओम् श्रीम् ओम् श्रीम् कहते हुए कमल पुष्प जो मां लक्ष्मी और नारायण के चरणों में चढ़ाता है | तो वो कभी भी दरिद्र नहीं होता है |

10. गन्ना के रस जो शुक्रवार के दिन –

गन्ना के रस जो शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण की श्री सुखतम् का पाठ बोलते हुए अभिषेक करता है | उसके घर से कभी भी मां लक्ष्मी नहीं भागती है |

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment