WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ई श्रमिक कार्ड से क्या लाभ है? जानें सरल भाषा में

ई श्रमिक कार्ड क्या है |
दोस्तों वर्तमान में केंद्र सरकार की तरफ से ई श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसको लेकर के आप सभी के मन में बहुत सारे सवाल हैं ई श्रमिक कार्ड के बारे में |
तो आज हम ई श्रमिक कार्ड से जुड़े सभी सवालों के उत्तर भी देने की कोशिश करेंगे |

ई श्रम कार्ड से लाभ


ई श्रमिक कार्ड से हमें क्या लाभ मिलने वाले हैं और जो भी लाभ इससे मिलने वाले है वो हमें कब से मिलना स्टार्ट हो जाएगे |
तो सबसे पहले तो हम जान लेते हैं कि जो ये सरकार ई श्रमिक कार्ड लेकर के आई है, ई श्रमिक कार्ड को लाने का सरकार का क्या मकसद है | क्या इससे आपको फायदा मिलने वाला है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सबसे पहला तो फायदा यही होगा कि जिसके पास भी ई श्रमिक कार्ड है, उस श्रमिक को, जिस भी राज्य में वह प्रवासी   
  • मजदूर के रूप में गया है , जैसे आप यूपी से हैं, और एमपी में जाकर कोई भी काम करते हैं या फिर बिहार में जाकर कोई भी काम करते हैं , तो इस ई श्रमिक कार्ड की मदद से वहाँ पर आपको राशन और बच्चों को पढ़ाने संबंधी सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिलेगा |
  • इसके अलावा और भी कई सारी योजनाएं बनाई जा सकती है,जिससे आपको और भी अधिक लाभ मिल सके
  • अभी ये ई श्रमिक कार्ड योजना नई ही आई है, और जैसे ही डेटाबेस तैयार होता है, तो और भी महत्वपूर्ण योजनाओं का अनावरण किया जा सकता है |

कोविड काल में ई श्रमिक कार्ड होगा मददगार


वैसे आप सभी लोग जानते हैं, अभी कोविड के टाइम पर बहुत सारे लोगों को सरकार ने वैनीफिट दिए थे लेकिन उस समय  unorganized sector  के  worker थे, उनका कोई भी डेटा सरकार के पास नहीं था, जबकि बहुत सारे worker ऐसे भी थे जिन्हें वैनीफिट मिलने में काफी देर हुआ था | ये कार्ड बनाने से सभी श्रमिकों की डिटेल सरकार के पास पहुंच जाएगी साथ ही उनकी बैंक डिटेल DBT के माध्यम से सरकार उनके बैंक अकाउंट में कोई भी वैनीफिट Transfer करना है, तो उसको कर सकते हैं | इसी के साथ में सरकार unorganized sector worker के लिए सरकार कई सारी वैनीफिट की स्कीम चलाती है,

ई श्रमिक कार्ड से सरकार करेगी रोजगार में मदद


ई श्रमिक कार्ड की सहायता से unorganized sector के workers के लिए ई श्रम कार्ड का वैनीफिट सरलता से मिल सके, उसको इम्पेलिमेंट किया जा सके, इन सभी कामों के लिए भी ई श्रमिक कार्ड का इस्तेमाल होने वाला है |

eshram.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप ई श्रमिक कार्ड का मोबाइल से बना सकते हैं |
ई श्रमिक कार्ड के द्वारा सरकार आप सभी को रोजगार दिलाने में भी मदद करने वाली है, जितने भी unorganized sector में worker  रजिस्टर होंगे, उन सभी लोगों को इस विषय पर ट्रेनिंग दी जाएगी, सर्टिफिकेट दिए जाऐंगे, साथ में उन सभी लोगों का जो ई श्रम कार्ड का डेटा है वो सरकार प्राईवेट सेक्टर में जो कंपनियां लगी है उन सभी के साथ में डेटा शेयर किया जाएगा जिससे कि बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलना आसान हो जाएगा

पहले की तरह बार बार नहीं करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

दोस्तों आपको इस ई श्रमिक कार्ड के लिए बार- बार रजिस्ट्रेशन की जरूर नहीं होती है, पहले जैसे की स्टेट सरकार बहुत लोगों को ई श्रमिक कार्ड बनाती थीं लेकिन उस ई श्रमिक कार्ड को आपको हर बार Renew करने की जरूरत पड़ती थी जबकि इस कार्ड में आपको कोई Renew करने की जरूरत नहीं है |

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here

ई श्रमिक कार्ड : मिलेगा 2 लाख का बीमा


इस ई श्रमिक कार्ड योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन करते समय आपको एक insurance मिलता है जो कि PMSBY   योजना है,
इस योजना के अन्तर्गत आप सभी लोगों को दो लाख रूपये का एक बीमा दिया जाता है | इसमें आपको दुर्घटना से मौत हो जाती है तो आपकी फैमिली को दो लाख तक का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा, इसी के साथ में अगर आप विकलांग हो जाते हैं, तो इसके अंतर्गत आप को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |

दोस्तों  जो सरकार की Social Security वाली योजनाएं है जो एक नहीं कई सारी है, जैसे PMSBY योजना के अन्तर्गत आप अपना रजिस्ट्रेशन करा करके, अपनी पेंशन को सुनिश्चित कर सकते हैं, साठ साल की उम्र पूरी होने के बाद आपको तीन हजार रुपये मासिक की पेंशन सरकार से प्राप्त कर सकते हैं | जिसका की वर्तमान में रजिस्ट्रेशन होना शुरू हो चुका है,

तो इस तरह से आप समझ गए होंगे कि ई श्रम कार्ड किस प्रकार लाभकारी है, तो दोस्तों कैसी लगी हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी कमेंट में जरूर बताएं – धन्यवाद

Join telegram

Leave a Comment