1.तुल्यकालिक मोटर की तुल्यकालिकता उस समय कम होती है, जब शक्ति गुणक का मान होता है
(a) शून्य
(b) इकाई
(d) निम्न
(c) उच्च ही
उत्तर – शून्य
- “तुल्यकालिक मोटर को डी.सी. सप्लाई, एक डी.सी. जनित्र से जाती है।” यह जनित्र जुड़ा होता है
(a) मोटर की शाफ्ट से
(b) मोटर
(c) मोटर के स्टेटर से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- मोटर की शाफ्ट से
3.तुल्यकालिक मोटर से अग्रगामी शक्ति गुणक “” ले सकते हैं।
(a) लोड को स्थिर रखकर
(b) लोड को परिवर्तित करके
(c) अति-उत्तेजन पर चलाकर
(d) ‘a’ और ‘C’ दोनों में
उत्तर-‘a’ और ‘C’ दोनों में
- यदि तुल्यकालिक मोटर के तब शक्ति गुणक होगा (a) अग्रगामी
(b) पश्चगामी
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- इनमें से कोई नहीं - तुल्यकालिक मोटर में स्टेटर विरोधी वि.वा.ब. (E,) का परिमाण निर्भर करता है
(a) मोटर की गति पर
(b). मोटर पर आरोपित लोड पर
(c) गति एवं रोटर फ्लक्स पर
(d) केवल डी.सी. उत्तेजन पर
उत्तर-केवल डी.सी. उत्तेजन पर
6.सामान्य उत्तेजन के साथ चल रही तुल्यकालिक मोटर पर लोड बढ़ाने से –
(b) मोटर पर आरोपित लोड पर
(a) .एवं शक्ति गुणक बढ़ जाता है
(b) .कम एवं शक्ति गुणक बढ़ जाता है
(c) .एवं शक्ति गुणक दोनों कम हो जाते हैं
(d) .बढ़ जाता है एवं शक्ति गुणक कम हो जाता है
उत्तर- बढ़ जाता है एवं शक्ति गुणक कम हो जाता है
7.निम्न में से कौन-सा गुण तुल्यकालिक मोटर के लिए लागू नहीं होता है?
(a) सभी भारों पर अचर चाल से चलता है
(b) केवल यान्त्रिक लोड की आपूर्ति के लिए उपयुक्त होता है
(c) शक्ति गुणक सुधार के लिए भी उपयोग किया जा सकता है
(d) वह स्वचालित नहीं होता है
उत्तर- केवल यान्त्रिक लोड की आपूर्ति के लिए उपयुक्त होता है
- तुल्यकालिक मोटर के उत्तेजन परिवर्तन से परिवर्तित होने वाली राशियाँ है!
(a) शक्ति गुणक
(b) आर्मेचर धारा
(c) a’ और ‘b’ दोनों (d) गति
(d). गति
उत्तर- a’ और ‘b’ दोनों (d) गति - लैंप आर्मेचर वाइण्डिग में बैक-पिच (Y) का मान एक में होना चाहिए। (a) सम
(c) पूर्णांक
(b) विषम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- विषम - निम्न में से कौन-सी मल्टीप्लैक्स वाइण्डिग की मुख्य विशेषता है?
(a) समान्तर पथों की संख्या का बढ़ जाना
(b) प्रति कुण्डली धारा घट जाना
(c) आर्मेचर खाँचों में सुगम स्थापना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
- मीट्रिक प्रणाली में SE ताँबे के तार का आकार व्यक्त किया जाता है
(a) व्यास मिमी में
(b) कटाक्ष क्षेत्रफल मिमी2 में
(c) गेज संख्या के रूप में
(d) ओम में प्रतिरोध के रूप में
उत्तर- व्यास मिमी में - छोटी डी.सी. मोटर में प्रयोग किए जाने वाले खाँचे हैं
(a) खुले खाँचे
(b) बन्द खाँचे
(c) अर्द्ध-बन्द खाँचे
(d) ‘डवटेल’ प्रकार के खुले खाँचे
उत्तर – अर्द्ध-बन्द खाँचे - एक क्वॉयल के दो किनारों के बीच नापी गई दूरी आर्मेचर स्लॉट या आर्मेचर कण्डक्टर के सन्दर्भ में है ………
(a) बैक पिच
(b) क्वॉयल पिच
(C) फ्रण्ट पिच
(d) पोल पिच
उत्तर- पोल पिच
14.आर्मेचर कण्डक्टर के सन्दर्भ में मापी गई दूरी, जोकि एक क्वॉयल आर्मेचर के पीछे क्वॉयल को आगे बढ़ाती है, वह कहलाती है
(a) फ्रण्ट पिच
(b) क्वॉयल पिच
(c) बैक पिच
(d) पोल पिच
उत्तर- बैक पिच
- वेव तथा लैंप वाइण्डिग में ‘बैक-पिच’ (YB) बराबर होता है
(a) क्वॉयल-पिच
(b) औसत-पिच
(c) कम्यूटेटर-पिच
(d) पोल-पिच
उत्तर- पोल-पिच - लैंप तथा वेव वाइण्डिग में मुख्य अन्तर है
(a) समान्तर पथों की संख्या में
(b) धारा प्रवाह दिशा में
(c) वि.वा.ब. प्रेरण दिशा में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- समान्तर पथों की संख्या में
17.क्वॉयल 1 की अन्त लीड आसन्न क्वॉयल (क्वॉयल 2) के प्रारम्भिक लीड से एक कम्यूटेटर सैग्मेन्ट के द्वारा जुड़ी है। है
(a) सिम्प्लैक्स लैप वाइण्डिग
(b) ड्यूप्लैक्स लैप वाइण्डिग
(c) सिम्प्लैक्स वेव वाइण्डिग
(d) ड्यूप्लैक्स वेव वाइण्डिगत
उत्तर- सिम्प्लैक्स लैप वाइण्डिग
18.क्वॉयल 1 की आखिरी लीड एक क्वॉयल के प्रारम्भ से एक पोल पिच के दूरी के बराबर रखी है, वह कहलाती है
(a) सिम्प्लैक्स लैप वाइण्डिग
(b) सिम्प्लैक्स वेव वाइण्डिग
(c) ड्यूप्लैक्स लैप वाइण्डिग
(d) ड्यूप्लैक्स वेव वाइण्डिग जुड़ी है,
उत्तर-ड्यूप्लैक्स लैप वाइण्डिग
- मिक्सर-ग्राइण्डर में निम्न में से कौन-सी मोटर (a) शेडेड पोल मोटर है-
(b) यूनिवर्सल मोटर
(c) कैपेसिटर-स्टार्ट मोटर होती है, तब निम्न में
(d).स्थायी कैपेसिटर मोटर प्रयोग की जाती है?
उत्तर-यूनिवर्सल मोटर - जब 5000 RPM गति की मोटर की आवश्यकता से किस मोटर का चुनाव करना चाहिए?
(a) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
(c) हिस्टरैसिस मोटर
(b) शेडेड पोल मोटर
(d) यूनिवर्सल मोटर द्वारा कम
उत्तर-यूनिवर्सल मोटर द्वारा कम
21.किसी यूनिवर्सल मोटर में आर्मेचर अभिक्रिया को किया जा सकता है।
(a) बहिर्गत धुव
(b) क्षतिपूर्ति करने वाले आमेचर
(c) बुश स्थिति को परिवर्तित करके
(d) समकारी
उत्तर- क्षतिपूर्ति करने वाले आमेचर
- यूनिवर्सल मोटर का एक ऑपरेटिंग गुण है
(a) सभी लोड्स पर अचर चाल
(b) फुल लोड पर उच्च चाल
(c) फुल लोड पर अचर चाल
(d) लोड पर निर्भर परिवर्तित चाल
उत्तर- लोड पर निर्भर परिवर्तित चाल
- निम्न में से कौन-सी मोटर उच्चतम टॉर्क युक्त होगी?
(a) कैपेसिटर-स्टार्ट मोटर
(b).शेडेड पोल मोटर
(c).यूनिवर्सल मोटर
(d) रिलेक्टेन्स मोटर
उत्तर- यूनिवर्सल मोटर
24.एक यूनिवर्सल मोटर को प्रचालित करते समय विद्युत झटका लगता है निम्न में से कौन-सा सम्भावित कारण है?
(a) फील्ड वाइण्डिग का अर्थ होना
(b) आर्मेचर वाइण्डिग में शॉर्ट-सर्किट दोष उत्पन्न होना
(c) मोटर को उसकी अंकित गति से अधिक गति पर चलाना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- फील्ड वाइण्डिग का अर्थ होना
25.सामान्य रूप से किस मोटर की गति 3000 RPM से सकती है?
(a) स्प्लिट-फेज प्रेरण मोटर
(b) कैपेसिटर-स्टार्ट मोटर
(c) यूनिवर्सल मोटर
(d) शेडेड पोल मोटर
उत्तर – यूनिवर्सल मोटर
26.एक रिपल्शन-स्टार्ट प्रेरण-रन मोटर उस अवस्था में प्रेरण मोटर की -भाँति चलती है, जब
(a) कम्यूटेटर सैगमैन्ट शॉर्ट-सर्किट हो जाते हैं
(b) बुश न्यूट्रल प्लेन में शिफ्ट हो जाते हैं
(c) स्टेटर कनेक्शन रिवर्स किए जाते हैं
(d) शॉर्ट-सर्किट करने के लिए कोई डिवाइस प्रयुक्त की जाती है
उत्तर- कम्यूटेटर सैगमैन्ट शॉर्ट-सर्किट हो जाते हैं
- रिपल्शन मोटर का मुख्य अवगुण है
(a) भार परिवर्तन से गति में परिवर्तन होन
(b) निम्न शक्ति गुणक होना
(c) बुशों पर स्फुरण उत्पन्न होना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी - रेक्टिफायर परिपथ में प्रयुक्त डायोड
(a) फॉरवर्ड बायस में धारा प्रवाह करता है
(b) रिवर्स बायस में धारा प्रवाह करता है
(c) फॉरवर्ड बायस में खुले स्विच की भाँति कार्य करता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-फॉरवर्ड बायस में धारा प्रवाह करता है
- एक हाफ वेव रेक्टिफायर में प्रयुक्त डायोड का एनोड किस बायस में धनात्मक होता है?
(a) फॉरवर्ड बायस
(b) रिवर्स बायस
(c) शून्य बायस
(d). इनमें से कोई नहीं
उत्तर- फॉरवर्ड बायस
- हाफ वेव रेक्टिफायर में पूर्ण तरंग रेक्टिफायर की तुलना में रिपिल का मान होता है
(a) कम
(b) अधिक
(C) बराबर
(d) अनिर्धारित
उत्तर- अधिक