Electrician theory model paper 2022 ITI – इलेक्ट्रीशियन थ्योरी 2022 Papers ITI

  1. डी.सी. मोटर में प्रेरित होने वाला वि.वा.ब. आरोपित वि.वा.ब. के लिए
    (a) सहायक होता है
    (b) विरोध करने वाला होता है
    (c) न सहायक होता है और न विरोधी होता है वाला होता है
    (d) आर्मेचर धारा में वृद्धि करने कम रहे
    उत्तर- विरोध करने वाला होता
  2. डी.सी. मोटर के आर्मेचर ड्रम को लेमिनेटेड बनाया जाता है, जिससे कि
    (a) हिस्टरैसिस क्षति का मान
    (b) ए.सी धारा क्षति का मान कम रहे
    (c) आर्मेचर में इण्डक्टैन्स का मान कम रहे
    (d) आर्मेचर का वजन कम हो जाए
    उत्तर-ए.सी धारा क्षति का मान कम
  3. डी.सी. मोटर या जनित्र में ‘डमी-क्वॉयल’ प्रयोग करने का उद्देश्य है
    (a) रिएक्टेन्स वोल्टेज को समाप्त करना
    (b) आर्मेचर रिएक्शन को समाप्त करना
    (c) आर्मेचर में यान्त्रिक सन्तुलन स्थापित करना
    (d) आर्मेचर प्रतिरोध को बढ़ाना
    उत्तर- आर्मेचर में यान्त्रिक सन्तुलन स्थापित करना
  4. डी.सी. मोटर की घूर्णन दिशा अर्थात् चालक की गति की दिशा ज्ञात करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला नियम है
    (a) फ्लेमिंग के दाएँ हाथ का नियम
    (b) ऐम्पियर के दाएँ हाथ का नियम
    (c)फ्लेमिंग के बाएँ हाथ का नियम
    (d) कॉर्क-स्क्रू नियम (
    उत्तर- फ्लेमिंग के बाएँ हाथ का नियम
  5. यदि किसी डी.सी. मोटर के सप्लाई टर्मिनल्स को आपस में बदल दिया क्या होगा?
    (a) मोटर, डी.सी. जनित्र की भाँति कार्य करने लगेगी
    (b) मोटर की घूर्णन दिशा परिवर्तित हो जाएगी
    (c) मोटर की घूर्णन दिशा वही रहेगी
    (d) मोटर जल जाएगी
    उत्तर-मोटर की घूर्णन दिशा वही रहेगी
  6. किसी डी.सी. मोटर की विशेषताओं में बिना किसी परिवर्तन के उसकी घूर्णन दिशा परिवर्तित करने के लिए
    (a) सीरीज-फील्ड वाइण्डिग के संयोजन परिवर्तित करें
    (b) शण्ट-फील्ड वाइण्डिग के संयोजन परिवर्तित करें (c) स्रोत टर्मिनल्स के संयोजन परिवर्तित करें
    (d) आर्मेचर वाइण्डिंग संयोजन परिवर्तित करें
    उत्तर-आर्मेचर वाइण्डिंग संयोजन परिवर्तित करें
  7. सामान्यतः आर्मेचर प्रतिरोध का मान होता है
    (a) 1000 ओम
    (b) 100 ओम
    (c) 10 ओम
    (d) 1 ओम

उत्तर-1 ओम
8.किसी जनित्र में लैंप-वाइण्डिग स्थापित करने का कारण है
(a) अधिक धारा व अधिक वोल्टेज प्राप्त करना
(b) कम धारा व कम वोल्टेज प्राप्त करना
(c) अधिक धारा व कम वोल्टेज प्राप्त करना
(d) कम धारा व अधिक वोल्टेज प्राप्त करना
उत्तर- अधिक धारा व कम वोल्टेज प्राप्त करना

9 .4-पोल वाले सिम्प्लैक्स लैप-वाउण्ड जनित्र में समान्तर-पथों की संख्या होगी
(a)2
(b) 4
(c)6
d) 8
उत्तर- 4

10.. किसी जनित्र के ब्रशेज का वोल्टेज ड्रॉप बढ़ जाएगा यदि
(a) लोड धारा बढ़ जाए
(b) प्रेरित वोल्टेज बढ़ जाए
(c) लोड धारा घट जाए
(d) प्रेरित वोल्टेज घट जाए
उत्तर- लोड धारा बढ़ जाए

11. किसी डी.सी. मशीन के असंतृप्त पोल पर आर्मेचर रिएक्शन का प्रभाव होगा
(a) विचुम्बकन
(b) क्रॉस- चुम्बकन
उत्तर- क्रॉस- चुम्बकन

12.. किसी डी.सी. जनित्र में प्रयुक्त इण्टरपोल की ध्रुवता होगी
(a) घूर्णन दिशा में गत पोल की ध्रुवता के समान
(b) घूर्णन दिशा में आगामी पोल की ध्रुवता के समान
(c) उत्तरी ध्रुव के समान
(d) दक्षिणी ध्रुव के समान
उत्तर- घूर्णन दिशा में गत पोल की ध्रुवता के समान

13. डी.सी. जनित्र में ‘इण्टरपोल्स’ का संयोजन किया जाता है
(a) आर्मेचर के सीरीज में
(b) आर्मेचर के समान्तर क्रम में
(c) लोड के सीरीज में
(d) लोड के समान्तर क्रम में
उत्तर- आर्मेचर के सीरीज में

14. बड़ी डी.सी. मशीन का योक, किस पदार्थ का बना होता है?
(a) हाई कार्बन स्टील
(b) कास्ट स्टील
(c) माइल्ड स्टील
(d) रॉट आयरन
उत्तर- कास्ट स्टील

15.डबल लेयर वाइण्डिग में स्लॉट्स की संख्या होती है
(a) कम्यूटेटर सैग्मेन्ट्स के दोगुनी
(b) कम्यूटेटर मैग्मेन्ट्स के चार गुनी
(c) कम्यूटेटर सैग्मेन्ट्स के बराबर
(d) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर- कम्यूटेटर मैग्मेन्ट्स के चार गुनी

16. डी.सी. जनित्र की दक्षता होती है
(a) 60 से 80% तक
(c) 85 से 95% तक
(b) 70 से 80% तक
(d) 100%
उत्तर- 85 से 95% तक

17.3-फेज मोटरों पर एक कलायन का क्या प्रभाव होगा, यदि वह मोटर के स्टार्टिग के समय घटित है?

(a) चालू नहीं होगी या रुक जायेगी।
(b) धीमी चाल पर चलेगी
(c) सामान्य रूप से चलेगी, किन्तु भार नहीं उठाएगी
(d) पूर्ण चाल के लिए समय लगेगा
उत्तर- चालू नहीं होगी या रुक जायेगी।

18. एक 3-फेज मोटर के चलते समय यदि एक फेज फेल हो जाता है, तो मोटर के कार्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) मोटर दो फेज मोटर जैसी चलेगी एवं कार्य साधारण ही रहेगा
(b) दो फेज पर चलेगी पर लोड नहीं ले पाएगी
(c) दो फेज पर चलकर अधिक धारा लेगी एवं वाइण्डिंग जल जाने की सम्भावना रहेगी
(d) कम वेग पर चलेगी पर लोड नहीं ले पाएगी
उत्तर- दो फेज पर चलेगी पर लोड नहीं ले पाएगी

19. आपको एक 3-फेज मोटर की दक्षता ज्ञात करनी है। यदि विद्युत निवेश शक्ति 6 kW तथा यान्त्रिक शक्ति 4.8 kW है।
(a) 0.6
(b) 0.8
(c) 1.2
(d) 1.25
उत्तर- 0.8
20.किसी प्रेरित मोटर की समकालिक चाल, की चाल को इंगित करती है।
(a) रोटर
(b) आर्मेचर
(c) घूर्णीय चुम्बकीय क्षेत्र
(d) नेम प्लेट पर चिन्हित निशान
उत्तर- घूर्णीय चुम्बकीय क्षेत्र

21. किसी प्रेरण मोटर की स्लिप को परिकलित करें, यदि इसमें 4 ध्रुव 50 हर्ट्ज 400 चक्र प्रति मिनट रोटर चाल है। है
(a) 73.3%
(b) 66.6%
(c)50%
(d) 60%
उत्तर- 73.3%

22. किसी एकल फेज मोटर में घूर्णीय चुम्बकीय क्षेत्र कोण पर प्रतिस्थापित होता है।

(a) 30°
(b) 60°
(c) 90°
(d). 120°
उत्तर- 120°

  1. लोड के लिए उपयुक्त मोटर, जहाँ अचर चाल की आवश्यकता होती है, वह है
    (a) प्रेरण मोटर
    (b) तुल्यकालिक मोटर
    (c) संधारित्र मोटर
    (d) यूनिवर्सल मोटर
    उत्तर- प्रेरण मोटर
  2. जब 3- फेज मोटर के रोटर को रोक कर परीक्षण किया जाता है, तो स्टेटर में दी जाती है
    (a). पूर्ण सप्लाई वोल्टेज
    (b). दो गुनी वोल्टेज
    (c). सप्लाई वोल्टेज की 10%
    (d). सप्लाई वोल्टेज की आधी
    उत्तर – सप्लाई वोल्टेज की 10%
  3. किसी 3-फेज प्रेरण मोटर के स्टेटर में उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र पर गति करती है।
    (a) घूर्णीय चाल
    (b) अतुल्य कालिक चाल
    (c) सिंक्रोनस चाल
    (d) स्लिप चाल
    उत्तर- सिंक्रोनस चाल
  4. श्रेणी H अचालक पदार्थों का अधिकतम सुरक्षित तापमान होता है?
    (a) 120°C
    (b) 180°C
    (c) 200°C
    (d) 250°C
    उत्तर – 180°C
  5. लैदरॉयड किस श्रेणी का अचालक पदार्थ है?
    (a) श्रेणी A
    (b) श्रेणी C
    (c) श्रेणी
    (d) श्रेणी E
    उत्तर- श्रेणी E

28.. वाइण्डिंग पर वार्निश की पर्त चढ़ाने का मुख्य उद्देश्य है
(a) वाइण्डिग का इन्सुलेशन बढ़ाना
(b) वाइण्डिग को कम्पनरहित करना
(c) वाइण्डिग पर अतिरिक्त विद्युतरोधी पर्त चढ़ाना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी

29.क्वॉयल का वह भाग, जो स्लॉट से बाहर रहता है, कहलाता है
(a) सक्रिय भाग
(b) एण्ड कनैक्शन
(c) असक्रिय भाग.
(d) क्वॉयल कनैक्शन
उत्तर- असक्रिय भाग.

30.डबल लेयर वाइण्डिग में स्लॉट्स की संख्या होती है
(a) कम्यूटेटर सैग्मेन्ट्स के दोगुनी
(b) कम्यूटेटर मैग्मेन्ट्स के चार गुनी
(c) कम्यूटेटर सैग्मेन्ट्स के बराबर
(d) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर- कम्यूटेटर मैग्मेन्ट्स के चार गुनी

Workshop calculation & science model paper iti exams 2022

Employability skills model paper 2021 iti exams

Join telegram

Leave a Comment