Employability skills model paper 2021 iti exams

  1. भौतिक संकट के निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कारक है/हैं?
    (a) शोरगुल
    (b) विकिरण
    (c) कम्पन
    (d) ये सभी
    उत्तर-ये सभी
  2. रासायनिक संकट के निम्नलिखित में से कौन-से कारक हैं?
    (a) गैस
    (b) धूल-कण
    (C) द्रव
    d) ये सभी
    उत्तर- ये सभी
  3. जैविक संकट के निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कारक है/हैं?
    (a) जीवाणु
    (b) विषाणु
    (c) संक्रामक अवशेष
    (d) ये सभी
    उत्तर- ये सभी
  4. व्यावसायिक स्वास्थ्य क्या है?
    (a) एक कला
    (b) एक विज्ञान
    (c) a और ‘b’ दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- a और ‘b’ दोनों
  5. व्यावसायिक खतरे उत्पन्न करने वाले पर्यावरणीय कारक किस मार्ग के माध्यम से शरीर के अन्दर प्रवेश पा सकते हैं?
    (a) श्वसन
    (b) अवशोषण्
    c) अन्तर्ग्रहण
    (d) ये सभी
    उत्तर- ये सभी

6.निम्नलिखित में से कौन व्यावसायिक स्वच्छता कार्यक्रम एवं सेवाओं के प्रमुख अवयव हैं?
(a) मानव संसाधन
(b) प्रभावी प्रबन्धन
(c) वित्तीय संसाधन
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी

  1. इनमें से कौन-सा कारक व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ से सम्बद्ध नहीं है?
    (a) रासायनिक के
    (b) स्वास्थ्य
    (C) हितलाभ
    (d) वेतन
    उत्तर- वेतन
  2. कम्पन एवं विकरण इनमें से किसके अन्तर्गत आते हैं?
    (a) रासायनिक खतरों के
    (b) भौतिक खतरों के
    (c) विद्युतिक खतरों के
    (d) मनोवैज्ञानिक खतरों के
    उत्तर – भौतिक खतरों के
  3. किसी उद्यम में इनमें से क्या सामान्य बात है?
    (a) श्रमिकों के समक्ष संकट उत्पन्न होना
    (b) स्वास्थ्य को हानि पहुँचना
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- ‘a’ और ‘b’ दोनों
  4. विविध ट्रेडों में श्रमिकों की किस स्थिति पर ध्यान दिया जाता है?
    (a) भौतिक
    (b) सामाजिक
    (c) मानसिक
    (d) ये सभी
    उत्तर- उत्तर- ये सभी
  5. सिर की सुरक्षा की जाती है –
    (a) हेलमेट द्वारा
    (b) चश्मे द्वारा
    (c) दस्तानों द्वारा
    (d) मास्क द्वारा
    उत्तर- हेलमेट द्वारा
  6. कार्य के लिए असुरक्षित दशा इनमें से कौन-सी है?
    (a) तैलीय फर्श
    (b) अच्छा प्रकाश
    (c) उपयुक्त औजार
    (d)उपयुक्त वातायन
    उत्तर- तैलीय फर्श

13.विविध ट्रेडों में प्रशिक्षण के दौरान कैसा है?
(a) धूलिकण-गैस
(b) शोरगुल-कम्पन
(c) अत्यधिक तापमान
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी

  1. विद्युतिक स्रोतों से लगी C’ श्रेणी की आग में अग्निशामक में उपयोग
    (a) जल
    (b) कार्बन डाइ-ऑक्साइड .
    (C) शुष्क पाउडर
    (d) फोम
    उत्तर- फोम
  2. मौलिक संकट में क्या सम्मिलित है?
    (a) जीवन चेतावनी
    (b) स्वास्थ्य सम्पदा चेतावनी
    (d) ये सभी
    (c) वातावरणीय चेतावनी
    (d) ये सभी
    उत्तर- ये सभी

16.व्यावसायिक स्वच्छता से क्या आशय है?
(a) जोखिमों का पूर्व ज्ञान
(b) जोखिमों का नियन्त्रण व बचाव
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ‘a’ और ‘b’ दोनों

  1. अर्गोनॉमिक्स के अर्थ में इनमें से क्या निहित होता है?
    (a) कार्य का विज्ञान
    (b) व्यक्ति का उस कार्य से सम्बन्ध
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- a’ और ‘b’ दोनों
  2. पर्यावरण से आशय है
    (a) भूमि, जल, वायु, पौधों एवं पशुओं को प्राकृतिक दुनिया, जो इसके चारों ओर अस्तित्व में है बिन्दु पर घेरे हुए
    (b) उन सम्पूर्ण दशाओं का योग जो व्यक्ति को एक समय होती है जो
    (c) भौतिक, जैविकीय एवं सांस्कृतिक तत्त्वों की अन्तः क्रियात्मक अन्तः सम्बन्धित होते है
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर-उपरोक्त सभी
  3. जलवायु परिवर्तन से इनमें से क्या सम्बन्धित नहीं है?
    (a) तापमान अन्य मौसमी
    (b) ईंधन
    (C) आर्द्रता
    (d)अन्य मौसमी घटनाएँ
    उत्तर- ईंधन
  4. कार्बन डाइ-ऑक्साइड की सान्द्रता बढ़ने का क्या
    (a) जीवाश्म ईंधनों का अधिकाधिक उपयोग
    (b) वनोन्मूलन
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- उपरोक्त में से कोई नहीं
  5. इनमें से कौन-सा पारम्परिक ऊर्जा स्रोत नहीं है? (a) कोयला
    (b) बायोमास
    (C) जल-विद्युत ऊर्जा
    (d) वायु
    उत्तर- वायु
  6. इनमें से सही शब्द-युग्म विकल्प छाँटिए
    (a) खारा समुद्री जल-97%
    (b) मीठा जल बर्फ रूप में-2%
    (c) मीठा जल अन्य स्रोतों से-1%
    (b) ये सभी
    उत्तर- ये सभी
  7. इनमें से सही शब्द-युग्म विकल्प छाँटिए
    (a) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
    (b) नाइट्रस ऑक्साइड ये सभी
    (c) मीथेन का बिखराव
    (d)ये सभी
    उत्तर- ये सभी

24.इनमें से कौन अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है?
(a) सौर
(b) वायु
(C) कोयला
(d) वर्षा
उत्तर- कोयला

  1. ओजोन परत के ह्रास पर चिन्तातुर विश्व समुदाय का क्या प्रयास था?
    (a) मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल
    (b) दिल्ली समझौता
    (c) वाशिंगटन प्रोटोकॉल
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल
  2. ‘घास → हिरण → शेर → डिकम्पोजर’ खाद्य सम्बन्ध इनमें से क्या कहलाता है?
    (a) खाद्य जाल
    (b) खाद्य घड़ी
    (c) खाद्य प्रक्रिया
    (d) खाद्य पिरामिड
    उत्तर-खाद्य घड़ी
  3. जल चक्र में, जल वाष्प का द्रव जल में ट्रांसफॉर्मेशन कहलाता है
    (a) एवैपोरेशन
    (b) संघनन
    (c) ट्रांसपिरेशन
    (d) अवक्षेप
    उत्तर- संघनन

28 ठहरे जल का उदाहरण इनमें से कौन-सा है?
(a) झील
(b) धारा
(c) नदी
(d) कैनाल
उत्तर-झील

29.व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निम्नलिखित में से किसके लिए आवश्यक है?
(a) श्रमिकों के लिए
(b) नियोक्ताओं के लिए
(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- श्रमिकों के लिए

  1. निम्नलिखित में से कौन स्वास्थ्य सम्बन्धी जोखिम हो सकते हैं?
    (a)धूल कण
    (b) गैस
    (c) अत्याधिक तापमान
    (d) ये सभी
    उत्तर- ये सभी

Electrician theory model paper 2022

Electrician theory important questions 2021 iti exams first year

Workshop calculation & science model paper iti exams 2022

Join telegram

Leave a Comment