Employability skills viral paper iti exams 2021

1. निम्न में से विशेषताएँ सफल उद्यमी में होनी चाहिए।
(a) सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता
(b) परम्परा से हटकर नया काम करने की शक्ति
(c) अपनी कार्यक्षमता पर विश्वास होना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी

2. एक उद्यमी की असफलता के लिए निम्न में से कारण जिम्मेदार होते हैं।
(a) गलत व्यापार चयन
(b) अकुशल प्रबन्ध
(c) पुरानी तकनीक का प्रयोग
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी

3. SDI का क्या तात्पर्य है?
(a) राज्य उद्योग निदेशालय
(b) राज्य विकास परिषद्
(c) राज्य विकास इण्डस्ट्री
(d) उपरोक्त से कोई नहीं
उत्तर-  राज्य उद्योग निदेशालय

4. निम्न में से कौन-से तरीके बाजार सर्वेक्षण के लिए अपनाए जाते हैं?
(a) उपभोक्ताओं द्वारा
(b)सर्वेक्षण संस्थाओं द्वारा
(c) डीलर्स द्वारा
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी

5.निम्न में से विज्ञापन के माध्यम कौन-से हैं?

(a) दूरदर्शन
(b) आकाशवाणी
(C) समाचार पत्र
(d) ये सभी
उत्तर-  ये सभी

6. अति लघु इकाइयों के अन्तर्गत ऐसे उद्योग सम्मिलित हैं जिनके संयन्त्र तथा मशीनरी पर कुल निवेश हो

(a) ₹50000 से अधिक न हो
(b)₹1 लाख से अधिक न
(c)₹ 2 लाख से अधिक न हो
(d) ₹ 5 लाख से अधिक न हो
उत्तर- ₹ 2 लाख से अधिक न हो

7. निम्न में से लघु उद्योग क्षेत्र के अन्तर्गत नही आता।
(a) ग्लास तथा सेरामिक उद्योग
(b) सीमेन्ट उद्योग
(c) प्राकृतिक तेल उद्योग
(d) खेलों का समान
उत्तर-  सीमेन्ट उद्योग

8.औद्योगिक सलाहकार परिषद् (IAC) का अध्यक्ष होता है
(a) प्रधानमन्त्री
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्य उद्योग मन्त्री
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- राज्य उद्योग मन्त्री

9. कुटीर उद्योग में अधिकतम कर्मियों की संख्या होती है
(a) 2
(b) 5
(c)9
(d) 15
उत्तर- 9

10.वर्तमान समय में लघु उद्योगों का योगदान सम्पूर्ण औद्योगिक उत्पादन का लगभग
(a) 40%
(b) 60%
(c) 75%
(d) 20%
उत्तर- 40%

11.अखिल भारतीय लघु उद्योग परिषद् (AISSIB) की स्थापना की गई
(a) वर्ष 1954 में
(b) वर्ष 1957 में
(c) वर्ष 1960 में
(d) वर्ष 1965 में
उत्तर- वर्ष 1954 में

12. प्रथम सूती उद्योग मिल स्थापित की गई
(a) कोलकाता के निकट
(b) राजस्थान के निकट
(c) गुजरात के निकट
(d) आन्ध्र प्रदेश के निकट
उत्तर- कोलकाता के निकट

13.  31 मार्च, 2002 तक भारत में चीनी मिलों की कुल संख्या थी
(a) 138
(b) 460
(c) 256
(d) 527
उत्तर- 527

14. वर्ष 2001-02 तक पंजीकृत लघु औद्योगिक इकाइयों की कुल संख्या थी
(a)10 लाख
(b) 12 लाख
(C) 15 लाख
(d) 20 लाख
उत्तर- 15 लाख

15. 9 मई, 2001 से सार्वजनिक क्षेत्र के लिए सुरक्षित उद्योगों की कुल संख्या थी
(a)17
(b) 11
(c)6
(d) 3
उत्तर- 3

16. फरवरी, 1999 से लघु उद्योग क्षेत्र के लिए निवेश की कुल सीमा है
(a) ₹60 लाख
(b) ₹ 75 लाख
(c) रु 1 करोड़
(d) ₹ 3 करोड़
उत्तर- रु 1 एक करोड़

17. 15 अप्रैल, 1980 को राष्ट्रीयकरण हुआ
(a) द आंध्र बैंक लि.
(b) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) इण्डियन ओवरसीज बैंक
उत्तर-  द आंध्र बैंक लि.

18 . अप्रैल, 1990 में भारतीय औद्योगिक विकास बैंक के सहायक के रूप में निम्न में से किसकी स्थापना की गई?
(a) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
(b) भारतीय औद्योगिक ऋण एवं निवेश निगम
(C) भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक
(d) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
उत्तर- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक

19. भारत के किस राज्य में औद्योगिक श्रमिकों की प्रति व्यक्ति, प्रति दिन आय सर्वोच्च है?

(a) पश्चिम बंगाल
(b)कर्नाटक
(c) गुजरात
(d)महाराष्ट्र
उत्तर- महाराष्ट्र

20 . उद्यमीय पारितोषिक किस रूप में मिलता है?
(a) सफलता
(b) मनोबल वृद्धि
(c) वित्तीय लाभ
(d) ये सभी
उत्तर-  ये सभी

21. उद्यमीय पारितोषिक से क्या आशय है?
(a) गतिविधि परिणाम
(b) गतिविधि विफलता
(c) वित्तीय ह्रास
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- गतिविधि परिणाम

22 . इनमें से कौन-सा कौशल मापदण्डों के ?
(a) सेल्स एवं मार्केटिंग
(b) वित्तीय आयोजना
(c) चालन
(d) लेखांकन
उत्तर- चालन

23. औद्योगिक सर्वेक्षण में क्या निहित होता है?
(a) ग्राहक जरूरतें
(b) ग्राहक इच्छाएँ
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) ये सभी
उत्तर- ‘a’ और ‘b’ दोनों

24. विक्रय प्रबन्धन में क्या निहित होता है?
(a) विक्रय उन्नति
(b) बाजारी शोध
(c) विक्रय गतिविधि
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी

25. उपभोक्ता इनमें कौन-सा विशिष्ट भूमिका निभाता है?
(a) उपयोगकर्ता
(b) भुगतानकर्ता
(c)  क्रेता
(d) ये सभी
उत्तर-  ये सभी

26 . मार्केटिंग प्रबन्धन प्रक्रिया किसके प्रति उत्तरदायी होती है?
(a) पचहचान करने के
(b) पूर्व ज्ञान के
(c) उपभोक्ता सन्तोष लाभ के
(d) ये सभी
उत्तर-  ये सभी

27 . स्वरोजगार में आय किस पर निर्भर करती है?
(a) कार्य की मात्रा
(b) गुणवत्ता
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a’ और ‘b’ दोनों

28. वित्तीय प्रबन्धन इनमें से कैसी व्यवस्था है?
(a) कच्चे माल की खरीद
(b) उत्पादन
(c) उत्पादित वस्तुओं की बिक्री
(d) ये सभी
उत्तर-  ये सभी

29 . एक SSI यूनिट को अस्थायी रजिस्ट्रेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
(a) जिला उद्योग केन्द्र
(b) विकास उद्योग केन्द्र
(c) तहसील उद्योग केन्द्र
(d) ये सभी
उत्तर- जिला उद्योग केन्द्र

30 . निम्नलिखित में से कौन-से बैंक का जुलाई, 1969 में राष्ट्रीयकरण नहीं हुआ?
(a) बैंक ऑफ इण्डिया
(b) पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक
(C) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
(d) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
उत्तर- पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक

Electrician theory model paper 2022

Electrician theory important questions 2021 iti exams first year

Workshop calculation & science model paper iti exams 2022

Join telegram

Leave a Comment