WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व कक्षा 11 वायरल पेपर अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 एमपी बोर्ड

नमस्कार दोस्तों!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम बात करने वाले हैं कृषि विज्ञान और गणित के मूल तत्व के अंतर्गत क्या क्या आता है? इसे विद्यार्थी कैसे तैयार कर सकता है ?दोस्तों तैयारी तो बहुत से विद्यार्थी करते हैं परंतु अच्छा परफॉर्मेंस वही कर पाता है जिसे पढ़ने का सही तरीका पता होता है । आज हम कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे कि इसके अंतर्गत कौन-कौन से अध्याय आते हैं और उनको कैसे त्रैमासिक परीक्षा के लिए अच्छे से तैयार कर सकते हैं ।

कौन सा बेहतर तरीका है, कि गणित के मूल तत्व को विद्यार्थी अच्छे से तैयार कर सके और साथ ही फिजिक्स ,केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषय को भी अच्छे से तैयार कर सके । दोस्तों कार्बनिक रसायन और अकार्बनिक रसायन दोनों ही अध्याय इस पुस्तक में बड़ी बारीकी से दिए जाते हैं और विस्तार से दिए जाते हैं इनको समझना विद्यार्थी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । कृषि विज्ञान से तात्पर्य कृषि में उपयोग होने वाले और कृषि से संबंधित साधारण ज्ञान जो दैनिक जीवन में उपयोगी होता है उसके बारे में अध्ययन करते हैं ।

⚫️ कृषि विज्ञान के अंतर्गत विज्ञान की तैयारी कैसे करें

दोस्तों कृषि विज्ञान की पुस्तक के अंतर्गत विज्ञान की 3 शाखाएं देखने को मिलती हैं जिसमें से हम फिजिक्स भी पढ़ते हैं और बायोलॉजी भी पढ़ते हैं साथ ही केमिस्ट्री के मुख्य अध्याय भी देखने को मिलते हैं।

➤फिजिक्स की तैयारी

दोस्तों कृषि विज्ञान के अंतर्गत फिजिक्स के गिने-चुने अध्याय होते हैं उनको ही विद्यार्थी अगर तैयार कर लेगा तो परीक्षा में अच्छा परफॉर्मेंस कर सकता है । यह पुस्तक केवल यहीं तक सीमित नहीं है इसके अलावा भी आपको विज्ञान की अन्य शाखाएं सीखनी होगी ।

फिजिक्स के अंतर्गत मापन वाला अध्याय सबसे महत्वपूर्ण होता है जिसके अंतर्गत मापन की पद्धतियां आती हैं विभिन्न प्रकार के मात्रक इस अध्याय में देखने को मिलते हैं ।

दोस्तों मापन की प्रणालियां और उनके मात्रक सीखने के लिए आपको उन पर बार-बार प्रैक्टिस करने की आवश्यकता है । दोस्तों कहा जाता है कि फिजिक्स है 1 दिन पढ़ने के बाद यदि दूसरे दिन ना पढ़ी जाए तो वह भूलने लगती है और यह बिल्कुल सत्य है ।

फिजिक्स कठिन तो बिल्कुल भी नहीं होती परंतु इसे बार-बार अभ्यास करके ही सीखा जा सकता है । समय-समय पर इसका रिवीजन करना
विद्यार्थी के लिए बहुत आवश्यक होता है ।

➤बायोलॉजी की तैयारी

दोस्तों जीव विज्ञान कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए एक विशेष विषय होता है परंतु कृषि विज्ञान के अंतर्गत भी जीव विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण अध्याय देखने को मिलते हैं ।

बायोलॉजी को समझने के लिए आपको सबसे पहले बेसिक से पढ़ना होगा और प्रत्येक विषय का अध्याय बार नोट्स बनाना होगा । नोट्स बनाने के बाद विद्यार्थी को नोट्स का लाभ अधिकतर परीक्षा के नजदीक होता है क्योंकि नोट्स के द्वारा बहुत कम समय में रिवीजन किया जा सकता है ।

दोस्तों बायोलॉजी ज्यादा कठिन नहीं होती है इसी अगर डायग्राम के माध्यम से समझने की कोशिश किया जाए तो हम इसे बहुत अच्छे से समझ सकते हैं । बायोलॉजी में हम अपने दैनिक जीवन से कांसेप्ट को जोड़कर बहुत अच्छे से समझ सकते हैं ।

Class 11th MP Board अर्धवार्षिक परीक्षा परीक्षा पेपर 2023-24Related Links
Class 11th Chemistryक्लिक करें
Class 11 Mathक्लिक करें
Class 11th Accounting लेखाशास्त्रक्लिक करें
Class 11th Economics अर्थशास्त्रक्लिक करें
कक्षा 11 फसल उत्पादनक्लिक करें
कक्षा 11 कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल तत्वक्लिक करें
कक्षा 11 पशुपालनक्लिक करें
Class 11 Political Scienceक्लिक करें
कक्षा 11 सौंदर्य और प्रसाधन Beauty & Wellnessक्लिक करें
Class 11th Physicsक्लिक करें
Class 11th Historyक्लिक करें
Class 11th Geographyक्लिक करें
Class 11th Biologyक्लिक करें
Class 11th Englishक्लिक करें
Class 11th Hindiक्लिक करें

➤रसायन विज्ञान

कृषि विज्ञान के अंतर्गत रसायन विज्ञान के 2 अध्याय बहुत महत्वपूर्ण होते हैं जिसमें पहला अध्याय कार्बनिक रसायन होता है और दूसरा अध्याय अकार्बनिक रसायन होता है । इन दोनों अध्याय को समझ लेने के बाद रसायन विज्ञान पूरी तरीके से आसान लगने लगती है ।

रसायन विज्ञान में दिए गए कार्बनिक सूत्र के माध्यम से आप कई प्रकार के प्रश्नों को हल कर सकते हैं इसीलिए उन पर बार-बार अभ्यास करना बहुत जरूरी है ।

दोस्तों रसायन विज्ञान में एक्सपेरिमेंट करके प्रश्नों को बहुत अच्छे से समझा जा सकता है और इस प्रकार से कांसेप्ट कभी जीवन में नहीं भूलते । ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी के लिए अगर एक्सपेरिमेंट करके सिखाया जाए तो वह चीज कभी नहीं भूलती ।

दोस्तों एक्सपेरिमेंट के लिए आप सबसे पहले खुद एक्सपेरिमेंट मत करिएगा क्योंकि इसका दुष्प्रभाव भी बहुत खतरनाक होता है कोई भी रसायन का अगर गलती से गलत जगह एक्सपेरिमेंट हो गया तो उसका  दुष्प्रभाव हमारे जीवन पर भी हो सकता है। 

रसायन विज्ञान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा 5 अध्याय कृषि विज्ञान में दिए जाते हैं जो विद्यार्थी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि उसमें बहुत महत्वपूर्ण अध्याय दिए जाते हैं । रसायन विज्ञान में दिए गए सूत्रों पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहिए क्योंकि यदि अभ्यास नहीं किया गया तो वह भूलने लगते हैं ।

➤कृषि विज्ञान गणित की तैयारी

दोस्तों कृषि विज्ञान गणित के अंतर्गत अंक गणित के साथ-साथ एडवांस गणित के भी कुछ अध्याय शामिल कर दिए जाते हैं और उनमें ऐसे अध्याय शामिल होते हैं । जो दैनिक जीवन से जुड़े हुए होते हैं अर्थात उनका ज्ञान होना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए आवश्यक होता है ।

गणित के अंतर्गत सांख्यिकी वाले अध्याय से ज्यादातर प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं उनको तैयार करने के लिए आप अध्यापक की सहायता ले सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसा टॉपिक है जिसे आप खुद से ही तैयार नहीं कर पाएंगे । आपको अध्यापक की सहायता लेना इस अध्याय में बहुत जरूरी है ।

दोस्तों गणित कई विद्यार्थियों को कठिन महसूस होती है जबकि ऐसा नहीं है लेकिन गणित में बहुत से अध्याय ऐसे होते हैं जिन पर विद्यार्थियों को ज्यादा कमांड करनी होती है ।

त्रिकोणमिति और सांख्यिकी 2 अध्याय ऐसे होते हैं जो विद्यार्थी के लिए समस्या खड़ी कर देते हैं हालांकि कई विद्यार्थी इनको बहुत अच्छे से सीख लेते हैं और कई विद्यार्थियों को सीखने में समय लग जाता है । दोस्तों त्रिकोणमिति और सांख्यिकी दोनों अध्याय को बार-बार अभ्यास करके और इनके कांसेप्ट यदि नोट्स में लिख लिए जाएं तो परीक्षा के लिए रिवीजन बहुत अच्छा कर सकते हैं ।

➤कृषि विज्ञान की कोचिंग

दोस्तों कृषि विज्ञान के अंतर्गत चार विषय आते हैं जिसमें फिजिक्स के साथ-साथ केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित शामिल हैं । दोस्तों कई विद्यार्थी फिजिक्स में कमजोर होते हैं जिनके लिए बेहतर तरीका है कि भी कोचिंग की सहायता लें इसके बाद ही बेहतर तैयारी कर पाएंगे।

कृषि विज्ञान में गणित कई विद्यार्थियों को बहुत कठिन महसूस होती है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप ऐसे ही बहुत कम समय में तैयार कर सकते हैं।

गणित विषय में गिने-चुने अध्याय होते हैं आप उनको बराबर समय देकर बहुत कम समय में सीख सकते हैं । गणित के अंतर्गत आने वाले सभी अध्याय परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और उनसे प्रश्न 100% पूछे जाते हैं । सिलेबस के अंतर्गत कृषि विज्ञान के सभी अध्याय दिए जाते हैं भले ही प्रत्येक अध्याय से बहुत कम पूछा जाए । कई बार गणित से 20 अंकों से भी ज्यादा पूछ लिया जाता है ।

➤कृषि विज्ञान वायरल पेपर

दोस्तों त्रैमासिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए आप सभी से एक अनुरोध है कि वायरल पेपर से सावधान रहें । वायरल पेपर को देख कर आपको अपना रास्ता नहीं बदलना है आपके लिए सबसे बेहतर तरीका है कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए खूब मेहनत करें ।

अगर आप सोचेंगे कि वायरल पेपर के माध्यम से आप परीक्षा में अच्छा परफॉर्मेंस कर पाएंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है । कभी-कभी विद्यार्थी सोचते हैं कि जो पेपर वायरल हुआ है वहीं परीक्षा में पूछा जाएगा और फिर बाद में इसका दुष्प्रभाव उनकी तैयारी पर पड़ता है ।

दोस्तों कभी भी वायरल पेपर का विश्वास नहीं करना चाहिए कि परीक्षा में ऐसा ही पूछा जाएगा । आपको अपनी तैयारी के लिए खुद का समय देकर सभी अध्याय सीखना है ।

➤मॉडल पेपर की सहायता

दोस्तों परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप मॉडल पेपर का सहारा ले सकते हैं मॉडल पेपर के द्वारा आप अपनी तैयारी और अच्छी कर पाएंगे । मॉडल पेपर लगाने के बाद आप यह तय कर पाएंगे कि आपने क्या-क्या सीख लिया है और आपको आगे क्या क्या सीखना है ।

दोस्तों मॉडल पेपर लगाने के बाद आप परीक्षा में लगने वाले समय का आकलन भी कर सकते हैं।  मॉडल पेपर में दिए जाने वाले प्रश्न पूरी तरीके से परीक्षा के लिए संभावित प्रश्न होते हैं यदि आप उनको तैयार कर लेते हैं तो 90% चांस होते हैं कि आप परीक्षा को नेस्तनाबूद कर पाएंगे ।

➤कोचिंग की सहायता

दोस्तों त्रैमासिक परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के लिए कोचिंग आवश्यक तो नहीं होती परंतु यदि कोई विषय कमजोर है तो आप उसकी कोचिंग कर सकते हैं । दोस्तों आप जितना ज्यादा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रयास करेंगे आप उतना अच्छा परीक्षा के लिए तैयार हो जाएंगे ।

दोस्तों आपका जो भी विषय कमजोर है आप उसकी कोचिंग कर सकते हैं बाकी सभी विषयों की कोचिंग करने की कोई जरूरत नहीं है । कोचिंग करते समय आपको एक बात का ख्याल रखना है जो भी पढ़ाया जाता है उसे आप नोट कर लें । नोट करने के बाद आप समय-समय पर उसे दोहरा सकते हैं ।

⚫️ समय अनुसार पढ़ें

दोस्तों किसी भी परीक्षा के लिए विद्यार्थी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है उसका समय यदि समय रहते किसी विद्यार्थी ने पढ़ाई नहीं की तो एक समय ऐसा आता है जब वह अपनी परीक्षा में निश्चित रूप से फेल हो सकता है । कभी-कभी विद्यार्थी जब परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से नहीं करता और परीक्षा देता है तो बाद में उसका परिणाम निश्चित रूप से गलत निकलता है अर्थात वह फेल भी हो सकता है ।

दोस्तों जैसे ही आप का सिलेबस निश्चित होता है और परीक्षा की तारीख घोषित होती है उसके पहले ही आपको समय सारणी बनाकर प्रत्येक दिन पढ़ाई करना है ।

पढ़ाई की एक सही रणनीति ही विद्यार्थी को बहुत होनहार विद्यार्थी की तरफ ले जाती है क्योंकि पढ़ने के लिए सभी विद्यार्थी पढ़ते हैं परंतु अच्छे अंक केवल वही विद्यार्थी प्राप्त कर पाता है जो रणनीति से पढ़ाई करता है। पढ़ने का सही तरीका पता होना चाहिए क्या पढ़ना है और क्या छोड़ देना है इसके बारे में भी जानकारी होना चाहिए। क्या छोड़ देना है और कितना पढ़ना है इसकी जानकारी विद्यार्थी केवल ब्लूप्रिंट के आधार पर लगा सकता है इसीलिए पढ़ाई करने से पूर्व आपको ब्लूप्रिंट समझने की जरूरत होती है।

Class 11th MP Board अर्धवार्षिक परीक्षा परीक्षा पेपर 2023-24Related Links
Class 11th Chemistryक्लिक करें
Class 11 Mathक्लिक करें
Class 11th Accounting लेखाशास्त्रक्लिक करें
Class 11th Economics अर्थशास्त्रक्लिक करें
कक्षा 11 फसल उत्पादनक्लिक करें
कक्षा 11 कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल तत्वक्लिक करें
कक्षा 11 पशुपालनक्लिक करें
Class 11 Political Scienceक्लिक करें
कक्षा 11 सौंदर्य और प्रसाधन Beauty & Wellnessक्लिक करें
Class 11th Physicsक्लिक करें
Class 11th Historyक्लिक करें
Class 11th Geographyक्लिक करें
Class 11th Biologyक्लिक करें
Class 11th Englishक्लिक करें
Class 11th Hindiक्लिक करें

⚫️ पुराने पेपर का सहारा जरूर लेना चाहिए

दोस्तों कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रीवियस ईयर के पेपर का सहारा लेना बहुत आवश्यक होता है । प्रीवियस ईयर के पेपर के माध्यम से विद्यार्थी इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि परीक्षा में किस तरीके से प्रश्न आते हैं और क्या उसका पैटर्न होता है ।

प्रीवियस ईयर के पेपर जितना ज्यादा हो सके उतने विद्यार्थी को हल करना चाहिए ऐसा करने से आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं । दोस्तों जो विद्यार्थी टॉप करता है आप उससे बेहतर सलाह ले सकते हैं क्योंकि टॉप वही करता है जो परीक्षा की तैयारी की बेहतर रणनीति जानता है ।

⚫️ विद्यार्थी का लक्ष्य

दोस्तों तैयारी करते समय आपका ध्यान केवल परीक्षा का होना चाहिए आपके दिमाग में हमेशा यही चलते रहना चाहिए कि परीक्षा में 95% से अंक हासिल कैसे कर सकते हैं । परीक्षा में 95% से अधिक अंक हासिल करने के लिए आप अपनी तैयारी पर फोकस करना प्रारंभ कर दें । विद्यार्थी के लिए सबसे जरूरी होता है उसका लक्ष्य हमेशा उसी का ध्यान रहना चाहिए अन्य किसी बातों पर फोकस नहीं करना चाहिए । तैयारी करते समय तरह-तरह की समस्या उत्पन्न होती हैं परंतु उन समस्याओं से आगे निकलना विद्यार्थी की पहली उपलब्धि होती है ।

⚫️ सभी विषयों का रिवीजन

दोस्तों केवल एक विषय के पढ़ने से बेहतर तैयारी नहीं हो सकती बेहतर तैयारी के लिए प्रत्येक विषय को बराबर समय देना अति आवश्यक है । कृषि विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें विद्यार्थी को पढ़ने में ज्यादा समय लग जाता है इसीलिए आप उस पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं परंतु अन्य विषयों के लिए भी पर्याप्त समय देने की जरूरत है ।

आपको किसी भी दिन यह नहीं सोचना है कि आज अवकाश कर लिया जाए आपको प्रत्येक दिन पढ़ने की कोशिश करना है कई बार विद्यार्थी रविवार के दिन अवकाश मानकर पढ़ाई नहीं करते जिस कारण से उनका समय बर्बाद होता रहता है ।

⚫️ लगातार विद्यालय जाना

दोस्तों कई बार विद्यार्थी परीक्षा के दो-चार दिन पहले ही विद्यालय जाना बंद कर देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए । विद्यालय जाने पर विद्यार्थी को शिक्षक के द्वारा कुछ ना कुछ सही सलाह दी जाती है जिससे विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा परफॉर्मेंस कर सके ।

दोस्तों परीक्षा तक प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन विद्यालय जाना चाहिए यह विद्यार्थी के लिए बहुत जरूरी होता है । विद्यालय जाने के बाद विद्यार्थी का पढ़ाई में हमेशा मन लगा रहता है और विद्यालय जाने पर विद्यालय में कुछ ना कुछ जरूर सीखता है ।

Join telegram

Leave a Comment