1. प्यार प्यार में मैंने सब कुछ लुटा दिया तुझ पर, 🙏🙏आज बीबी का हाथ पकड़कर घूमते हो छत पर || 2.🥰🥰 तेरी जुल्फों को छांव बना लूं कितनी भी तरीफ करूँ कम लगती है | और तुझे देखकर तो ऐसा लगता है तुझसे अपने पांव दब वा लू🤣🤣|| 3.🥰🥰 प्यार करने वाले अंधे हो जातें हैं | और जिससे प्यार होता है, वो दूसरों में खो जाते हैं || 4.😭😭हर कदम पर साथ देने वाला, मुझे छोड़कर चला गया | 😭😭ऐसी कौन सी लड़की है , जिसमें मेरा प्रितम खो गया || 5.😭😭 इश्क में लोग पागल हो जाते हैं, इश्क में लोग मर मिट जाते हैं | 💔💔ऐसा इश्क में क्या जो , अपनी जान के साथ खेल जाते हैं ||
