बागेश्वर धाम पर इस साल कितनी कन्याओं की शादी होगी, How many girls will get married this year at Bageshwar Dham?, बागेश्वर धाम कन्याओं की शादी, (All Queries Covered)
हेलो दोस्तों !
आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा कितनी गरीब कन्याओं का नि:शुल्क विवाह का आयोजन किया जाएगा। दोस्तो इन गरीब कन्याओं के विवाह के लिए कितना खर्चा आ सकता है और उस खर्चे को कौन उठाएगा? किसी कन्या के विवाह के लिए बागेश्वर धाम आश्रम पर कैसे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी देंगे ।
🔲 2023 में बढ़ाई जा सकती है संख्या
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर पिछले 4 सालों से लगातार नि:शुल्क गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन किया जा रहा है जिसकी कोई भी फीस नहीं ली जाती । मार्च 2022 के समय बागेश्वर धाम आश्रम पर 108 सामूहिक गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया था । वर्ष 2023 में इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है जिसकी जानकारी जनवरी महीने में आ सकती है ।
🔲 2023 में बागेश्वर धाम आश्रम पर 121 गरीब कन्याओं का विवाह होगा
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं वर्ष 2022 में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम आश्रम पर पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के सानिध्य में 108 सामूहिक गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया था जो पूर्णत: नि:शुल्क था । दोस्तों वर्ष 2023 में बागेश्वर धाम आश्रम पर हर बार की भांति फिर से सामूहिक गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन किया जाएगा जिसमें कन्याओं की संख्या 121 रखी गई है । दोस्तों विवाह के आयोजन से पहले इनकी संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है ।
✔Bageshwar Dham New Token List 2022 Check Name टोकन लिस्ट | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम गढ़ा शादी में कितना दहेज मिलता है BageshwarDham | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम शादी के लिए रजिस्ट्रेशन – Online Registration | क्लिक करें |
✔बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन All About Bageshwar Dham | क्लिक करें |
✔धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन | क्लिक करें |
🔲 बागेश्वर धाम आश्रम पर कन्या विवाह के समय भीड़
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर गरीब कन्याओं के विवाह के आयोजन के समय लाखों लोग एकत्रित होते हैं और देश के कोने-कोने से यह आयोजन देखने के लिए आते हैं । आश्रम पर सबसे ज्यादा भीड़ सामूहिक गरीब कन्याओं के विवाह के आयोजन के समय ही होती है। दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल भी तैनात होता है क्योंकि यहां पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की बड़ी आवश्यकता होती है ।
🔲 बागेश्वर धाम आश्रम पर कन्या विवाह के समय भंडारे की व्यवस्था
बागेश्वर धाम आश्रम पर नि:शुल्क भंडारे की व्यवस्था हमेशा से चली आ रही है जिसके लिए सुबह और शाम के समय बागेश्वर धाम में भंडारा हमेशा चलता रहता है । दोस्तों बागेश्वर धाम नि:शुल्क भंडारा सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक चलता रहता है इसके बाद शाम के समय 8:00 से लेकर 12:00 बजे रात्रि तक । दोस्तों बागेश्वर धाम भंडारे का इतना समय इसीलिए रखा गया है ताकि व्यवस्था में कोई भी दिक्कत ना जाए यदि भंडारे को हमेशा के लिए चालू रखा तो व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी ।
🔲 नि:शुल्क कन्या विवाह के लिए दहेज की व्यवस्था
बागेश्वर धाम आश्रम पर गरीब कन्याओं के विवाह के लिए बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा ही दहेज की व्यवस्था होती है जिसमें किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं की जा सकती । दोस्तों जिस तरीके से एक पिता के द्वारा पुत्री का विवाह बड़ी धूमधाम से किया जाता है और संपूर्ण दहेज दिया जाता है ठीक उसी प्रकार से बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा किया जाता है । टीवी, कूलर, फ्रिज ,पलंग से लेकर बर्तन का पूरा सामान सभी प्रकार की वस्तुएं दी जाती हैं जिसकी कोई भी फीस नहीं ली जाती ।
🔲 4 साल से हो रहा बागेश्वर धाम आश्रम पर नि:शुल्क कन्या विवाह
बागेश्वर धाम आश्रम पर गरीब कन्याओं के नि:शुल्क विवाह का आयोजन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा पिछले 4 सालों से लगातार किया जा रहा है । दोस्तों शुरुआत में कन्याओं की संख्या यहां पर बहुत कम थी लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे संख्या बढ़ने लगी ।
🔲 बागेश्वर धाम महाराज किन पैसों से करते हैं नि:शुल्क कन्या विवाह
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर जो लोग दान पेटी में लाखों रुपए दान करते हैं उसी के द्वारा बागेश्वर धाम महाराज गरीब कन्याओं का नि:शुल्क विवाह कर देते हैं । जितना पैसा बागेश्वर धाम सरकार को आता है वह सभी गरीब कन्याओं के विवाह में खर्च कर देते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम आकर कई लोग गरीब कन्याओं के विवाह के लिए सहयोग ही करते हैं और जो लोग कन्यादान चाहते हैं उसके लिए भी बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा गरीब कन्याओं का कन्यादान करवा दिया जाता है ।
☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटल | Click Here |
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MP | Click Here |
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP Chhatarpur | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम सरकार 2022 आगामी कार्यक्रम सम्पूर्ण लिस्ट जारी | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाई | Click Here |
🔲 बागेश्वर धाम आश्रम पर कब होता है विवाह का आयोजन
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर गरीब कन्याओं के विवाह के लिए सबसे उपयुक्त समय महाशिवरात्रि के पावन पर्व को समझा जाता है और उसी समय या फिर आगे पीछे विवाह का आयोजन कर दिया जाता है । बागेश्वर धाम आश्रम पर विवाह के आयोजन के लिए 2 से 3 महीने पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक कर दिया जाता है ।
🔲 बागेश्वर धाम आश्रम पर नि:शुल्क कन्या विवाह के लिए दान संपर्क
बागेश्वर धाम आश्रम पर नि:शुल्क कन्या विवाह के लिए यदि कोई व्यक्ति दान करना चाहता है तो आसानी से दान कर सकता है जिसके लिए बागेश्वर धाम आश्रम के कार्यालय पर संपर्क कर सकता है या फिर उनके द्वारा दिए गए इस नंबर पर संपर्क कर सकता है ।
9977963624— दोस्तों इस नंबर पर संपर्क करके कोई भी व्यक्ति आसानी से बागेश्वर धाम कार्यालय से संपर्क कर सकता है और जितनी चाहे उतनी मदद कर सकता है ।
🔲 बागेश्वर धाम आश्रम की दान पेटी में कर सकते हैं दान
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर यदि कोई श्रद्धालु अपने मन से गरीब कन्याओं के विवाह के लिए सहयोग करना चाहता है तो कर सकता है परंतु इसके लिए बागेश्वर धाम सरकार किसी से नहीं कहते । जो भी श्रद्धालु अपनी खुशी से इन गरीब कन्याओं के विवाह के लिए सहयोग करना चाहता है जिस भी तरीके से वह कर सकता है ।
दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार कभी किसी से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मांगते परंतु जो भी व्यक्ति अपनी श्रद्धा से आश्रम पर चढ़ाना चाहता है भेंट करना चाहता है वह कर सकता है । बागेश्वर धाम आश्रम पर दान पेटी में प्रति महीना लाखों रुपए आता है इसके लिए कभी बागेश्वर धाम महाराज किसी से नहीं कहते जो भी भक्त अपनी खुशी से जितना चढ़ाना चाहता है वह चढ़ा सकता है ।
⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा? | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंज | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free no | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ता | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpur | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |