तो दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि जो अभी पेपर होने वाला है 13 दिसंबर को इंजीनियरिंग ड्रॉइंग का उससे पहले ही First Year और Second Year और Back वालों का रिजल्ट आ गया है। फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और बैक वालों का रिजल्ट आप यहां पर देख सकते हैं। आईटीआई फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर का रिजल्ट आ चुका है। 2020 / 2019 बैच का रिजल्ट यहां पर आपको जो यह नीचे लिंक दी गई है, इस वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो यहां पर रिजल्ट का बॉक्स आ जाएगा। फिर यहाँ पर आप Roll no. और वर्ष डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं |
Result 2021 देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
First & Second Year Engineering drawing viral paper 2021
First & Second Year Engineering drawing model paper 2021
वैद्युतिक वायरिंग से आशय घरों व अन्य स्थानों पर लगे लैम्पों, पंखों, हीटरों, मोटरों तथा बिजली से चलने वाली मशीनों व अन्य उपकरणों को बिजली की सप्लाई से जोड़ना है। वायरिंग कार्य सदैव भारतीय विद्युत नियम के अन्तर्गत होना चाहिए। वर्तमान में भवन या किसी औद्योगिक निर्माण के समय कॉलिंग बैल एवं बजर की वायरिंग भी की जाती है। वायरिंग व्यवस्था के अन्तर्गत भू-संयोजन (earthing) पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे किसी भी प्रकार की क्षति से बचा जा सके। इस अध्याय के निर्माणीकरण का मूल उद्देश्य प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रकार के वायरिंग संयोजन से अवगत कराना है।
First & Second Year इंजीनियरिंग ड्राइंग वायरल पेपर 13 दिसम्बर 2021
First & Second Year इंजीनियरिंग ड्राइंग मॉडल पेपर 13 दिसम्बर 2021
यान्त्रिक ऊर्जा को ए.सी. प्रकार की वैद्युतिक ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली मशीन आल्टरनेटर या ए.सी. जनित्र कहलाती है। आल्टरनेटर, फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त पर आधारित होता है। इस सिद्धान्त के अनुसार जब किसी चालक एवं चुम्बकीय क्षेत्र के बीच सापेक्ष गति के कारण चुम्बकीय बल रेखाओं का छेदन होता है, तो उस चालक में वि.वा.ब. उत्पन्न हो जाता है। आल्टरनेटर की संरचना डी.सी. जनित्र के लगभग समान होती है। इस अध्याय में आल्टरनेटर के विभिन्न भाग वायरिंग पैनल की ट्रेसिंग एवं वोल्टेज रेगुलेशन का आरेखन किया गया है।