हेलो दोस्तों! आप सब कैसे है, आशा करता हूँ आप सब स्वास्थ्य होगें।
आज आप सभी को बता दें की अभी अभी सूचना आई है कि उत्तरप्रदेश में( iti )आई टी आई के लिए कुछ खाली पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू होनी है जिसकी जानकारी आपको में नीचे बताने वाला हूँ।
फ़ॉर्म भरने की प्रक्रिया
यह वेकैंसी (यूपीआरवीयूएसए) द्वारा जारी की गई है।
उत्तरप्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा अनारक्षित, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) एवं अन्य क्षेतिज श्रेणी के समूह के लोगों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं,|
इसके फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की जाएगी । आप अपने नजदीकी ऑनलाइन कैफे पर जाकर फॉर्म भरवा सकते हैं।
पदों की स्थिति
में बता दूँ आपको की कौन कौन से पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी।
पद नाम – अपर अभियंता, सहायक लेखाकार, रसायन ग्रेड 2 ,ओर लैब असिस्टेंट के पदों पर
योग्यता- इन पदों पर भर्ती के लिए यांत्रिक ,विधुत, इलेक्ट्रिशियन या कंप्यूटर साइंस से पास व्यक्ति ही आवेदन कर सकेंगे।
उपरोक्त पदों की संख्या को घटाने एवं बढ़ाने का अधिकार उप्र राज्य विधुत उत्पादन निगम लि. के पास है,
जो भी पद है उन पर उप्र के अलावा अन्य राज्य के लिए अनारक्षित के अन्तर्गत ही आवेदन कर सकते हैं।
वेतन भत्ते
अपर अभियंता ई. एंड. एम। के लिए प्रारंभिक वेतन 44,900रु.
सहायक लेखाकार 29,800रु
रसायन ग्रेड 2 36,800रु , लैब असिस्टेंट 27,200रु
लेबेल के अनुसार
भत्ते उप्र राज्य विधुत उत्पादन निगम लि. में लागू नियम अनुसार।
आवेदन के लिए आयु सीमा
पद न्यूनतम अधिकतम
अवर अभियंता। 18 वर्ष 40 वर्ष
सहायक लेखाकार 21 वर्ष। 40 वर्ष
रसायन ग्रेड2 21 वर्ष 40 वर्ष
लैब असिस्टेंट। 18 वर्ष। 40 वर्ष
आवेदन शुक्ल एवं प्रोसेसिंग शुक्ल
में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति ( उप्र के मूल निवासी) के लिए शुक्ल 826 रु (जी एस टी) सहित
अन्य राज्य। 1180 रु
दिव्यगजन AAV श्रेणी (उप्र के मूल निवासी) 12 रु है आवेदन शुक्ल नेट बैंकिंग/डेविट कार्ड/क्रेडिट कार्ड आदि माध्यम से ही होगा और बैंक चार्ज अलग से देना होगा।
आवदेन शुक्ल किसी भी परिस्थिति में वापिस नहीं होगा
आवश्यक तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र आरंभ करने की तिथि 28.01.2022
ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 27.02.2022
आवेदन शुक्ल जमा करने की अंतिम तिथि 29.02.2022 (11:45pm)
धन्यवाद
आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा दी गई यह सम्पूर्ण जानकारी आपको पसंद आई होगी ।
Class 10th Model Papers Download
विषय | डाउनलोड लिंक्स |
कक्षा 10 हिंदी | Download now |
कक्षा 10 अंग्रेजी | Download now |
कक्षा 10 गणित | Download now |
कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान | Download now |
कक्षा 10 संस्कृत | Download now |
कक्षा 10 विज्ञान | Download now |