कक्कू भैया का मोबाइल नंबर – Kakku Bhaiya ka mobile number / Contact No

आज हम बात करेंगे बुंदेली भाषा और बुंदेली कॉमेडी के बुंदेलखंड के उभरते हुए कॉमेडी कलाकार कक्कू भैया की | आज इनकी जीवनी और इनके मोबाइल नंबर के बारे में भी बात करेंगे। बुंदेलखंड के बहुत से दर्शक  उनका मोबाइल नंबर जानना चाहते हैं और उनसे बात भी करना चाहते हैं। कक्कू भैया के घर के बारे में भी बात करेंगे। उनके माता-पिता और भाई के बारे में भी बात करेंगे |

कक्कू भैया का गांव और पता

कक्कू भैया  इनका जन्म मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के घुवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम कुटोरा में हुआ था। इनके माता-पिता खेती-किसानी से जुड़े हुए हैं। कक्कू भैया, शुरुआत से ही इनका लगाव खेती किसानी से हटकर के कॉमेडी में जाने का रहा है और इन्होंने कपिल शर्मा शो को बहुत शुरुआत से ही फॉलो किया है |  कक्कू भैया की रुचि शुरुआत से ही कॉमेडी में रही है और उन्होंने बुंदेलखंड की संस्कृति और बुंदेली कॉमेडी को आधार बनाकर ही अपने जीवन को एक अलग ही मुकाम पर अलग ही दिशा में ले गए हैं। बुंदेलखंड में बच्चा बच्चा कक्कू भैया के नाम से वाकिफ है। आपको यदि कक्कू भैया के जीवन के बारे में और भी बहुत अधिक जानकारी चाहिए तो आप बने रहिए इस पोस्ट में |  इस आर्टिकल में हम आपको कक्कू भैया के घर उनके माता-पिता उनके मोबाइल नंबर उनका भाई और उनके भाई की दुकान यह सब बातें आपको बताएंगे।

नाम   –किशन कुशवाहा
उपनाम –कक्कू भैया
उम्र –22 वर्ष
पिता  –गनपत कुशवाहा
माता –रामबाई कुशवाहा
शादी –हो गया है
पत्नी –राधिका कुशवाहा
तहसील –घुवारा
जिला –छतरपुर ( म.प्र)
मोबाइल नंबर –आर्टिकल में सबसे नीचे देखें

कक्कू भैया – कॉमेडी फिल्मों की शुरुआत

कक्कू भैया ने कॉमेडी की शुरुआत एक छोटे से फोन इंटेक्स से की थी। इंटेक्स के फोन  से शुरुआत की थी | करीब छ: महीने बाद इनकी कुछ वीडियो वायरल हो गईं। उन वीडियो को इनसे बहुत अधिक पॉपुलरिटी मिली।
इनकी गांव में बहुत अधिक वाह वाही हुई। इसी से प्रेरित होकर उन्होंने कॉमेडी वीडियो में क्वालिटी का और भी सुधार किया और टीम खड़ी करके काम किया और बहुत ही अच्छी अच्छी कॉमेडी फिल्में बनाई। जिस तरह से बुंदेलखंड की जनता को उनकी संस्कृति को संभाल कर के कॉमेडी फिल्में चाहिए थी, भाषा को संभालकर की कॉमेडी फिल्में चाहिए थी, उसी प्रकार की फिल्में कक्कू भैया ने प्रदर्शित करीं । इस प्रकार कक्कू भैया का नाम और अधिक प्रचलित हुआ |  बुंदेलखंड की संस्कृति को बचाकर के रखना और भाषा की सभ्यता को लेकर के फिल्में बनाना लोगों में कक्कू भैया की छवि को और भी अच्छी करती गई |

एक रुपये से 1 लाख रूपये महीना कमाने तक का सफर

कक्कू भैया ने खुद नहीं सोचा था कि 1 माह में इतने रुपए वो कमा सकते हैं। उन्होंने तो सिर्फ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया था और यूट्यूब पर वीडियो डालना प्रारंभ किया और जैसे-जैसे यूट्यूब पर बुंदेलखंड की ऑडियंस बढ़ती गई, वैसे वैसे उनके वीडियो वायरल होते गए और लॉकडाउन आते आते , उनके वीडियो लाखों में देखे जाने लगे |

इस प्रकार से यूट्यूब से उनकी कमाई 1 लाख रुपए महीना तक पहुंच गई और कक्कू भैया यहीं नहीं रुके। उन्होंने एफिलिएट के द्वारा, दूसरी कम्पनियों एप्लिकेशन के प्रचार के द्वारा ऐड करके भी पैसे कमाए |

Bundeli Lokgeet Lyrics – Downloading Link

ऐप का प्रचार करके भी कमाते हैं लाखों

कक्कू भैया एक एक वीडियो में ऐप की स्पॉन्सर के लिए ₹10000 रुपये से लेकर  20, 20 हजार रुपए तक चार्ज करते हैं तो इस प्रकार हुई गांव के एक रुपए भी ना कमाने वाले लड़के की शुरुआत और जो आज ₹100000 महीने तक कमा रहा है |

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment