KGF 2 ‘मूवी ने किया बॉक्स ऑफिस पर धमाल’
दोस्तों केजीएफ मूवी के पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रख दिया | सिनेमा जगत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ टॉलीवुड अर्थात साउथ इंडिया की पहली ऐसी मूवी जहां बाहुबली ने सिनेमा जगत में साउथ इंडिया की फिल्मों का ऐसा स्थान बनाया कि लोगों के दिल में साउथ इंडिया की फिल्में और उनका एक्शन हमेशा के लिए मनोरंजक करने वाला बन गया और साथ ही साउथ इंडिया की आने वाली प्रत्येक मूवी देखने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं |
बाहुबली मूवी के प्रथम भाग लोगों को कुछ इस कदर से पसंद आया कि करोड़ों रुपए कमा गई इसके बाद कुछ ही समय बाद बाहुबली का दूसरा भाग सिनेमा जगत में फिर से रिलीज हो गया और दूसरा भाग भी अच्छी खासी कमाई करके ले गया | दोस्तों इस प्रकार धीरे-धीरे साउथ इंडिया की फिल्मों का धीरे-धीरे सिनेमा जगत में उच्च स्तर का स्थान बन गया | दोस्तों आज हम केजीएफ मूवी भाग एक और भाग 2 के विषय में सभी प्रकार की बात करने वाले हैं कि केजीएफ मूवी कब रिलीज हुई और किस प्रकार की सिनेमा जगत में कमाई की | आर आर आर जो कि एक साउथ की ही मूवी है इस मूवी ने भी बहुत अधिक मात्रा में कमाई की परंतु केजीएफ मूवी की चर्चा और कमाई साउथ इंडिया की प्रत्येक मूवी से कहीं ज्यादा है आज हम इसी विषय पर संपूर्ण विस्तार से बात करने वाले हैं |
Table of Contents
KGF भाग- 2 की पहले दिन की कमाई-
दोस्तों KGF चैप्टर -2 की पहले दिन की कमाई ने पिछली सभी रिलीज हुई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ मरोड़ कर रख दिया | आज से पहले बॉलीवुड हो या फिर टॉलीवुड किसी ने भी सिनेमा जगत में ऐसी बहुत ही फिल्में रिलीज हुई है लेकिन यह फिल्म की कमाई का टक्कर पिछली किसी फिल्म ने नहीं किया है इस फिल्म ने सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिए एक ही दिन में सबसे अधिक कमाई कर डाली |
आर आर आर ने अभी तक 12सौ करोड़ रुपए से ज्यादा तक कमाई कर डाली और सभी रिकॉर्ड अपने नाम किए लेकिन 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई KGF चैप्टर 2 ने पहले दिन से ही सिनेमा जगत में धमाल मचा कर रख दिया |
KGF Chapter 2 All Time Box Office Collection
दोस्तों आपको बता दें कि जहां आरआरआर ने पहले दिन 130 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं दूसरी ओर केजीएफ चैप्टर- 2 ने पहले दिन में 140 करोड़ से अधिक और दूसरे दिन 223 करोड़ों रुपए की कमाई करके बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया | दोस्तों सिनेमा जगत में आज तक ऐसी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है जैसा रिस्पांस इस फिल्म को मिला है ऐसा रिस्पांस किसी फिल्म को नहीं मिला हालांकि बाहुबली भाग 1 और भाग 2 उन लोगों ने बहुत अधिक पसंद किया था लेकिन केजीएफ चैप्टर -2 ने पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिए |
KGF chapter – 2 | Tollywood movie |
reliese date | 14 april 2022 |
country | india |
language | Tamil,Telgu,Kannada,malyalam,Hindi ,and other |
budget | maximum 120 crore |
running time | 168 minute |
running collection | 600 crore |
Actor | Yash |
other actor | Sanjay datta ,Ravina tandon,shrinidhi Setty,Prakash raj |
director | Prashant neel |
KGF Chapter -2 की एडवांस बुकिंग –
दोस्तों आपको बता दें केजीएफ के पहले भाग को भी लोगों ने बहुत अधिक पसंद किया था और सिनेमा जगत में भी के जी एफ को बहुत रिस्पांस मिला था साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी केजीएफ के पहले भाग ने अच्छी खासी कमाई कर ली थी | केजीएफ फिल्म में दिखाए गए ऐतिहासिक किससे दिखाए गए हैं जोकि महाराष्ट्र के कोलार गोल्ड फील्डस की कहानी है जो कि लोगों को बहुत पसंद आई | दोस्तों आज से पहले बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है जिसकी एडवांस बुकिंग ने कमाई की हो लेकिन केजीएफ चैप्टर- 2ने केजीएफ फिल्म के रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग में पिछली रिलीज हुई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए | दोस्तों बाहुबली 2 की रिलीज होने पर भी एडवांस बुकिंग की गई थी लेकिन कोई खास कमाई नहीं की थी परंतु इस मूवी ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई कर डाली | केजीएफ चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही 90 करोड़ तक की एडवांस बुकिंग कर डाली जैसी बुकिंग आज तक किसी भी फिल्म के लिए नहीं हुई जो अपने आप में ही बहुत ही सर्वश्रेष्ठ फिल्म होने का दावा कर रही है |
नहीं मिल रही सिनेमा Film देखने को जगह –
दोस्तो वर्तमान में जबसे केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हुई है तब से सिनेमा अथवा टॉकीज पहले से भरे पड़े हैं इनकी सीटों की एडवांस बुकिंग चल रही है लोगों को 4- 6 दिन पहले से केजीएफ चैप्टर 2 देखने के लिए बुकिंग करनी पड़ती है अन्यथा सीट खाली नहीं रहती | आज से पहले इतनी भीड़ सिनेमा जगत में कभी नहीं हुई जितनी केजीएफ चैप्टर 2 के रिलीज होने के बाद हुई |
Writer | Prashant neel |
Edit by | Ujjwal kulkarni |
Music | Ravi basrur |
First day collection | 142 crore |
Production company | hombale films |
Running box office | 400 crore |
टॉलीवुड ने छोड़ा बॉलीवुड को पीछे –
दोस्तों टॉलीवुड के अंतर्गत साउथ इंडिया की फिल्में आती हैं जिनको मुख्य रूप से तमिल, तेलुगू ,कन्नड़ के साथ – साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाता है | दोस्तों बाहुबली के रिलीज होने से पहले साउथ इंडिया की फिल्मों को लोग इतना ज्यादा पसंद नहीं करते थे लेकिन बाहुबली के रिलीज होने के बाद लोगों को साउथ इंडिया की फिल्में बहुत पसंद आई इसके बाद टॉलीवुड धीरे- धीरे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ता गया | बाहुबली के रिलीज होने के बाद साउथ इंडिया की बहुत सी एक से एक बढ़कर शानदार फिल्मों को रिलीज किया गया जो आगे -आगे एक से एक बढ़कर पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ के आगे बढ़ती गई | और वर्तमान में 2015 के बाद 2022 तक के सफर में आते-आते टॉलीवुड ने भारत में प्रथम स्थान पर अपना अस्तित्व हासिल किया | जहां बॉलीवुड को एक से एक सुपरस्टार और किंग खान तथा सलमान खान जैसे सुपरस्टार मिले परंतु 2022 तक के सफर में टॉलीवुड ने बॉलीवुड को पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया |

साउथ इंडिया ने किया हिट फिल्म होने का दावा –
दोस्तों केजीएफ चैप्टर 2 के रिलीज होने के बाद पूरी दुनिया में इसको भरपूर प्यार मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद इसने तहलका ही मचा कर रख दिया इस मूवी से रिलीज होने वाली पिछली मूवी ऐसी कोई भी नहीं है जिसको ऐसा रिस्पांस मिला हो लेकिन केजीएफ के चैप्टर 2 ने आज तक रिलीज होने वाली सारी फिल्मों को पीछे छोड़ कर रख दिया | केजीएफ चैप्टर 2 को अत्यधिक पसंद होने पर और अधिक कमाई करने पर साउथ इंडिया ने इस फिल्म को हिट होने का दावा किया |
टॉलीवुड की आज तक की सबसे खतरनाक फिल्में –
दोस्तों बॉलीवुड में रिलीज होने वाली फिल्में साउथ इंडिया में नहीं चलती इसका कारण यह है कि बहुत सी फिल्मों को बॉलीवुड में साउथ होने वाली रिलीज फिल्मों को कॉपी किया गया है साथ ही बॉलीवुड में फिल्मों से संबंधित कॉन्टेंट की कमी होना कांटेक्ट की कमी होने के कारण अच्छी से अच्छी फिल्में बॉलीवुड में रिलीज नहीं हो पा रही हैं | साउथ इंडिया में पर्याप्त मात्रा में कांटेक्ट उपलब्ध होने के कारण और हिंदी में डब होने के कारण भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में बॉलीवुड की फिल्मों का परचम लहरा रहा है और अच्छी खासी कमाई कर रही हैं | बाहुबली से पहले साउथ इंडिया की फिल्में लगभग लगभग हिंदी में रिलीज नहीं हुआ करती थी जिस कारण से साउथ इंडिया की फिल्में कम से कम चल पाती थी लेकिन जबसे बाहुबली को हिंदी भाषा में रिलीज किया गया तब से साउथ इंडिया की फिल्में रॉकेट की तरह दौड़कर कमाई करती हैं |
केजीएफ चैप्टर 2 मूवी की पूरी कमाई
टॉलीवुड की ओर से रिलीज होने वाली एक से एक सफल फिल्में जिनमें मुख्य रुप से बाहुबली और बाहुबली भाग 2 इसके बाद केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 जिसने रिलीज होने वाली अब तक की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ कर रख दिया और आर आर आर ने भी अच्छी खासी कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया | इसके बाद साउथ इंडिया से बहुत फिल्में अब हिंदी में रिलीज होने लगा है जिनको लोग अधिक से अधिक पसंद करने लगे हैं क्योंकि भारत में हिंदी को अधिक से अधिक लोग पसंद करते हैं और उनको की भाषा में फिल्में भी पसंद आती हैं|
KGF चैप्टर- 2 ने रचा इतिहास | केजीएफ चैप्टर- 2 के रिलीज होने के बाद सभी फिल्में पीछे रह गई और आज तक की रिलीज होने वाली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिया | |
KGF चैप्टर- 2 ने हॉलीवुड को दी टक्कर | Indias Biggest Blockbuster All Time |
सिनेमा जगत में बेहतरीन अभिनेता साबित हुए यस – | Yash Became The Blockbuster Category Actor Now |
KGF Chapter -2 की एडवांस बुकिंग – | 1000000 + Advance Booking In India |
All Time Collection | 6500 + Crores |
KGF चैप्टर- 2 ने रचा इतिहास
दोस्तों KGF के प्रथम भाग के रिलीज होने के बाद केजीएफ के सुपर हीरो यश के चाहने वालों की संख्या कई गुनी बढ़ गई साथ ही केजीएफ चैप्टर 2 के रिलीज होने के बाद फिल्म जगत में इतिहास बना कर रख दिया आज से पहले किसी फिल्म को इतना ना ही रिस्पांस मिला और ना ही आज तक किसी फिल्म ने कितनी कमाई की | सिनेमा जगत में रिलीज होने वाली कई फिल्में ऐसी हैं जो रिलीज होने के बाद पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करती हैं ऐसा ही केजीएफ चैप्टर 2 के साथ हुआ जिस तरह से अब बॉक्स ऑफिस में बाहुबली को रिलीज किया गया था तब बाहुबली ने रिलीज होने वाली पिछली फिल्मों को छोड़कर सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिया था | बाहुबली के बाद बाहुबली -2 ने भी अच्छी खासी कमाई की और कई फिल्मों को पीछे छोड़ा इसके बाद आर आर आर ने अच्छी खासी कमाई करके इन फिल्मों को पीछे छोड़ा और फिर आगे केजीएफ चैप्टर- 2 के रिलीज होने के बाद सभी फिल्में पीछे रह गई और आज तक की रिलीज होने वाली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिया |

KGF चैप्टर- 2 ने हॉलीवुड को दी टक्कर
14 अप्रैल को रिलीज होने वाली केजीएफ चैप्टर 2 ने सबसे महंगी फिल्म इंडस्ट्रीज हॉलीवुड को टक्कर दे दी है | दोस्तों हॉलीवुड जहां महंगी से महंगी फिल्मों को रिलीज किया जाता है साथ ही हॉलीवुड की फिल्में अधिक से अधिक भाषाओं में रिलीज होते हैं वहीं दूसरी तरफ हॉलीवुड को केजीएफ चैप्टर 2 ने टक्कर दे दी है | दरअसल केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई हॉलीवुड की फिल्मों की बराबरी कर रही है | केजीएफ चैप्टर 2 को भारत मे बहुत प्यार मिल रहा है वह इसको बहुत ज्यादा मात्रा में लोग पसंद कर रही हैं |
सिनेमा जगत में बेहतरीन अभिनेता साबित हुए यस –
दोस्तों RRR फिल्म के रिलीज होने के बाद इस मूवी ने भी बहुत कमाई की और बहुत रिकॉर्ड तोड़े लेकिन केजीएफ चैप्टर 2 के रिलीज होने के बाद जिस तरह से इस मूवी को पसंद किया जा रहा है और जिस तरह यह मूवी कमाई कर रही है उस हिसाब से पिछली रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया और साथ ही एक उत्कृष्ट फिल्म साबित हुई | केजीएफ का पहला भाग लोगों को बहुत पसंद आया और पहले भाग में केजीएफ के अभिनेता यश को भी लोगों ने बहुत प्यार दिया और साथ ही दुनिया उनके एक्ट की दीवानी हो गई | वर्तमान में अभिनेता यश को बहुत प्यार मिल रहा है सोशल मीडिया पर भी लोगों ने बहुत प्यार दे रहे हैं साथ ही कई लोग कौन हैं बेहतरीन अभिनेता होने का दावा करते हैं |
Tamilrockers | Click Here |
Filmywap | Click Here |
9xmovies | Click Here |
DownloadHub | Click Here |
Filmizilla | Click Here |
KGF चैप्टर – 2 के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
#1. दोस्तों केजीएफ चैप्टर 2 को पूरे वर्ल्ड की 4000 ओवरसीज से भी अधिक स्क्रीनो पर रिलीज किया गया
#2. वहीं दूसरी तरफ 4500 से भी अधिक हिंदी सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया |
#3. पूरे वर्ल्ड में कुल मिलाकर 11,000 से भी अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया |
#4. केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म के सबसे ज्यादा चलने के पीछे उसका जबरदस्त कांटेक्ट है क्योंकि केजीएफ में ऐतिहासिक घटना को सबके सामने उजागर किया है जो लोगों को बहुत पसंद आई है |
#5. इस घटना में बताया जाता है कि गरीबी क्या होती है और गरीबी में किस तरह से लोग जीते थे किस तरह से लोग गुलाम थे किस तरह से लोग दूसरे का काम करते थे किस तरह से मजदूरी की परेशानी को झेल कर लोग जीवन यापन करते थे |
#6. केजीएफ मूवी में महाराष्ट्र की कोलार गोल्ड फील्ड्स जो एक सोने की खान है जिसमें 100 साल से भी अधिक माइनिंग का काम चलता रहा अरबों रुपए का सोना यहां से निकाला गया |
Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – | Click Here |
——————————————— | ————- |
Telegram Channel Link – | Click Here |