KGF Chapter 2 Indias Biggets Blockbuster All Time Box office collection


KGF Chapter – 2

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं KGF के बारे में शायद लगभग- लगभग बहुत लोग जानने लगे है तथा यह एक ऐसा नाम बन गया है जिसके बारे में हर एक व्यक्ति जानता है| वर्तमान में जबसे KGF से संबंधित फिल्म को पर्दे पर अथवा यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच दिखाया गया है तब से KGF के बारे में लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है | दोस्तों KGF एक सच्ची घटना है जो कि एक सोने की खदान से संबंधित है KGF मूवी आने से पहले इस सोने की खदान के बारे में केवल वहां के लोकल के लोग ही लगभग – लगभग जानते थे लेकिन जैसे ही इस मूवी को पर्दे पर दिखाया गया तब से इस खदान के बारे में और इस खदान की इतिहास के बारे में इस घटना को सब लोग जानने लगे हैं |

KGF मूवी से मिली कोलार की सोने की खदान को प्रख्याति

दोस्तों सोने की खदान के बारे में भारत के अलावा दुनिया के कोने- कोने के लोग इस खदान की घटना के बारे में जानते हैं | दोस्तों आज हम KGF अथवा kolar gold fields के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों की चर्चा करने वाले हैं जिसमें kgf का क्या इतिहास रहा है ,इसकी क्या सच्ची घटना है, और कोलार गोल्ड फील्ड्स कहां पर है ? इसका क्या नाम है ? किस तरीके से यह एक पॉपुलर हो गया है ? सभी बातों की चर्चा करने वाले हैं | के.जी.एफ. चैप्टर -2 मे इन कलाकारों को अर्थात  किन सेलिब्रिटीओं को लिया गया है ? कौन के.जी.एफ. चैप्टर में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है इन सभी बातों की चर्चा करने वाले हैं |

KGF का पूरा नाम

मित्रो सबसे पहले हम बात करने वाले हैं कि KGF का मतलब क्या है? वैसे तो KGF के कई मतलब निकलते हैं लेकिन, यहां पर आज हम बात करने वाले हैं “कोलार गोल्ड फील्डस” की जिसमें केजीएफ नाम से दो फिल्मों को निर्मित किया गया है जिनमें KGF chapter – 2 और केजीएफ के नाम से फिल्में हैं |

KGF का फुल फॉर्म ~: KOLAR GOLD FIELDS

More About KGF –

दोस्तों KGF अर्थात कोलार गोल्ड फील्डस एक समय भारत की सबसे बड़ी सोने की खदान हुआ करती थी जिसमें बहुत से मजदूर वहां पर काम करते थे और वहां पर कई मजदूर अपनी मर्जी से काम नहीं करते थे और कई मजदूरों की मजबूरी होती थी कि वहां पर उनको काम करना ही है | दोस्तों अगर वर्तमान की बात करें तो कोलार गोल्ड फील्डस अर्थात इस सोने की खदान से अब तक 900 टन से ज्यादा सोने को निकाला जा चुका है | दोस्तों आपको बता दें कि आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे कि आखिर इतना ज्यादा सोना भारत की एक खदान से कैसे निकलता है जबकि भारत का 95% से ज्यादा सोना केवल एक खदान से निकाला जाता था और वह खदान है कर्नाटक की कोलार गोल्ड फील्डस | इस तरह से इतनी मात्रा में भारत में जब सोना निकाला जाता था तब भारत को बाहर से अर्थात अन्य देशों से सोना मंगवाने की अथवा इंपोर्ट करने की जरूरत नहीं होती थी |

kgf chapter 2

वर्तमान में खदान की स्थिति –

दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी कि वर्तमान में यह खदान कार्यरत नहीं है और ना ही इस खदान से सोना निकाला जा रहा है यह खदान वर्तमान में बंद पड़ी हुई है | दोस्तों इस खदान के बारे में बताया जा रहा है कि यह खदान लगभग पिछले 20 सालों से बंद पड़ी हुई है तब लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर भारत की इतनी प्रसिद्ध खदान जो कि इतना ज्यादा सोना जहां से भारत को प्राप्त होता था आखिर इस खदान को बंद क्यों किया गया है | दोस्तों अगर यह खदान बंद पड़ी हुई है तो अंग्रेजों के साथ इस खदान का क्या संपर्क रहा होगा या कोई समझौता होगा आज हम इन्हीं बातों पर चर्चा करने वाले हैं |

KGF कहां पर है –

दोस्तों कोलार गोल्ड फील्डस अर्थात KGF दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य के कोलार जिले के अंतर्गत एक खनन क्षेत्र है जहां पर सोने की खदान है ,जोकि KGF के नाम से प्रसिद्ध है |  तो यह सोने की प्रसिद्ध खदान कर्नाटक के कोलार जिले से 30 किलोमीटर की दूरी पर और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | दोस्तों कर्नाटक राज्य का यह कोलार शहर खनन क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र पर 2,60,000 से भी ज्यादा लोग निवास करते हैं| दोस्तों अक्सर ऐसा कहा जाता है कि कोलार जिले के अंतर्गत और इस खनन क्षेत्र की बिल्कुल समीप जो लोग निवास करते हैं उनकी पूर्वज इसी खदान में काम किया करते थे |

2018 से पहले किसी को नहीं था पता KGF क्या है?

सन 2018 से पहले इस खदान के बारे में शायद ही कोई जानता हो लेकिन अक्सर ऐसा कहा जाता है कि जब से इस खदान से संबंधित मूवी को पर्दे पर दिखाया गया है तब से इस खदान के बारे में भारत के अलावा दुनिया के कोने – कोने के लोग इस खदान के बारे में अच्छे से जानते हैं | सन 2018 में जब कन्नड़ भाषा में इस खदान से संबंधित KGF नाम से फिल्म को पर्दे पर दिखाया गया तो इसके बारे में लगभग लगभग सभी लोग जानने लगे थे और इसके बारे में और गहराई से जानने की लोग कोशिश करने लगे कि आखिर इसका क्या इतिहास रहा है ? दोस्तों कोलार गोल्ड फील्डस का इतिहास बड़ा ही रोमांचक है जिसके बारे में लगभग लगभग सभी लोग जिज्ञासु रहते हैं कि आखिर ऐसा क्या इतिहास रहा होगा इस खदान में काम करने वालों के ऊपर कहीं अत्याचार तो नहीं हुआ, कैसे लोग यहां पर काम करते होंगे और कैसे यहां पर इतनी मात्रा में सोने को निकाला जाता होगा आदि सभी बातों को जानने की कोशिश करते हैं |

KGF Chapter 2 Full Movie in Hindi

KGF 2 Drama और Action movie है, इस फिल्म में South Indian Actor Yash और Bollywood Actor Sanjay Dutt है। 

KGF कोलार गोल्ड फील्डस में सोने की खोज –

दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि कोलार गोल्ड फील्डस में सोने की खोज किंगडम ऑफ मैसूर के समय से ही शुरू हो गई थी दोस्तों उस समय टेक्नोलॉजी इतनी विकसित नहीं थी कि सोने को बड़ी आसानी के साथ निकाला जा सके और माइनिंग का काम आसान किया जा सके | दोस्तों अगर कोलार गोल्ड फील्डस के बारे में महत्वपूर्ण बात तो यह है कि इस खदान से सोने को ब्रिटिश काल के दौरान ही निकाला गया है क्योंकि ब्रिटिश काल के समय बहुत तेज वैज्ञानिक हुए और टेक्नोलॉजी कुछ मात्रा में विकसित होने लगी थी | ऐसा कहा जाता है कि ब्रिटिश काल में जब इस खदान का माइनिंग किया गया तब उसके पहले भी वहां के लोग दावा करते थे कि इस मिट्टी के नीचे सोना है | ब्रिटिश काल के पहले लोगों को इस सोने के बारे में अनुभव होने के बाद भी सोने को निकालने में सक्षम नहीं थी क्योंकि उस समय टेक्नोलॉजी का बहुत अभाव था और इस तरह से लोग वहां पर माइनिंग का काम नहीं कर सकते थे | 

कोलार गोल्ड फील्ड में सोने का भंडार

       दोस्तों कोलार गोल्ड फील्ड में सोने के बारे में अक्सर कई बार 19वीं सदी के दौरान इन खबरों को छापा गया और उन खबरों में दावा किया गया कि यहां पर सोना मौजूद है इस खबर को भारत में ब्रिटिश राज आने के बाद कहा जाता है कि सन 1871 के समय एक ब्रिटिश राज के रिटायर्ड फौजी माइकल लावेल जिनका नाम था उनको इस खबर के बारे में जानकारी मिली |

कोलार गोल्ड फील्ड माइनिंग

KGF माइनिंग – दोस्तों कोलार गोल्ड फील्डस की माइनिंग के बारे में ब्रिटिश राज रिटायर्ड फौजी माइकल के दिमाग में यह ख्याल आया कि क्यों ना इस जगह का गोल्ड माइनिंग किया जाए यदि इस जगह भर सोना होने का दावा किया जाता है तो यहां पर कोशिश की जाए गोल्ड माइनिंग करके देखा जाए कि यहां पर सोना है या फिर नहीं | दोस्तों माइकल लावेल ने कोलार गोल्ड फील्डस वाले क्षेत्र पर गोल्ड माइनिंग  करवाई और कुछ सालों तक यहां पर खुदाई का काम चालू रहा और माइनिंग करने के बाद माइकल लावेल ने आकर पता कर लिया कि यहां पर सोना मौजूद है |

कोलार गोल्ड फील्डस (KGF) में माइनिंग कैसे हुई –

दोस्तों ब्रिटिश रिटायर्ड फौजी ने जब कोलार गोल्ड फील्डस पर सोना मौजूद होने का पता लगा लिया तब इसके बाद सरकार से भी उन्होंने माइनिंग करवाने की परमिशन हासिल कर ली इसके बाद वहां पर माइकल ने माइनिंग करवाना शुरू कर दिया |  दोस्तों कोलार गोल्ड फील्डस में माइनिंग करवाने के लिए थोड़े से धन की जरूरत नहीं थी कोलार गोल्ड फील्डस में माइनिंग करवाने के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में धन की आवश्यकता थी कोलार गोल्ड फील्डस पर माइकल अकेले माइनिंग नहीं करवा सकते थे इसके लिए उन्होंने मैंने करवाने के लिए अपने ही तरह किसी अन्य साथी को ढूंढने का प्रयत्न किया | इसके लिए उन्होंने माइनिंग का काम Jhon tayler & sons एक ब्रिटिश कंपनी को सौंप दिया जो कि एक माइनिंग वाली कंपनी थी |

         jhon taylor & sons ने 1880 में कोलार गोल्ड फील्डस में माइनिंग का काम अपने अंडर में ले लिया और यहां पर धीरे-धीरे बड़े स्तर पर माइनिंग का काम किया जाने लगा |

KGF chapter – 2 Tollywood movie 
reliese date 14 april 2022
countryindia
languageTamil,Telgu,Kannada,malyalam,Hindi ,and other
budget maximum 120 crore
running time 168 minute
running collection600 crore
ActorYash 
other actorSanjay datta ,Ravina tandon,shrinidhi Setty,Prakash raj
director Prashant neel

कोलार गोल्ड फील्डस में माइनिंग का काम मजदूर कैसे करते थे ?

दोस्तों 1880 का समय था इस समय टेक्नोलॉजी इतनी विकसित नहीं थी की हर एक जगह है बिजली मौजूद हो और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब माइनिंग का काम शुरू किया गया तब जमीन के अंदर काम किया जाना था यहां पर कहा जाता है कि मजदूर बहुत ही दयनीय स्थिति में काम किया करते थे जहां पर उनको उजाला भी नसीब नहीं होता था | दोस्तों माइनिंग का काम इतना आसान नहीं था उस समय कई बार माइनिंग के दौरान कई मजदूरों को हादसों के द्वारा अपनी जान गवानी पढ़ती थी यहां तक की कई बार एक साथ एक से अधिक मजदूरों मारे जाते थे |  दोस्तों कोलार गोल्ड फील्डस में माइनिंग का काम लगभग 120 साल तक चलता रहा जिसमें कई प्रकार के हादसे हुए और सरकारी आंकड़ों के के अनुसार यह दावा किया जाता है कि लगभग 6000 मजदूर इस माइनिंग के दौरान मौत का शिकार हुए |

KGF में माइनिंग के काम से खुश नहीं थे मजदूर

             दोस्तों इस कंपनी के आने के बाद माइनिंग का काम बहुत तेज गति से यहां पर चलने लगा था लेकिन इतनी तेज काम होने के बाद भी यह कंपनी काम से खुश नहीं थी इसके बाद 1890 की आस पास यहां पर कुछ मशीनों का प्रयोग किया गया | 1890 में जिन मशीनों का प्रयोग किया गया इन मशीनों के द्वारा लगभग ऐसा कहा जाता है कि 100 साल तक के नहीं मशीनों को माइनिंग में प्रयोग किया गया अर्थात 1990 तक यह मशीन कार्यरत रही और माइनिंग का काम तेज गति से करती रही |

kgf chapter 2 full movie in hindi download skymovies

KGF माइनिंग के लिए बिजली आवश्यकता की पूर्ति

दोस्तों माइनिंग के दौरान मशीनों का प्रयोग किए जाने के बाद माइनिंग में मजदूरों के साथ-साथ कंपनी को लाइट की भी बहुत आवश्यकता महसूस होने लगी जिसके बाद बिजली की समस्या को हल किया गया | इस समय देश का पहला इलेक्ट्रिक पावर प्लांट जिसको कावेरी पावर प्लांट के नाम से भी जाना जाता है इस पावर प्लांट के द्वारा बिजली की समस्या को खत्म किया गया और माइनिंग में बिजली उपलब्ध कराई गई | दोस्तों कोलार गोल्ड फील्डस पर इतनी तेजी से काम किया गया कि जिस समय दुनिया के विभिन्न हिस्सों में विद्युत उपलब्ध नहीं थी तो उस समय यहां पर बिजली उपलब्ध होने के साथ-साथ तेज गति से काम किया जाने लगा था | दोस्तों मशीनों को मिट्टी जानने के लिए पानी की जरूरत होती थी कोलार गोल्ड फील्डस पर पानी उपलब्ध ना होने के बाद पास में ही कृतिम झील का निर्माण किया गया और पानी की समस्या को हल किया गया जिससे माइनिंग के काम को आसान किया जा सके |

KGF से ही होती थी भारत के 95% सोने की आपूर्ति

दोस्त ऐसा कहा जाता है कि 1902 के समय भारत केवल इस खदान से अर्थात कोलार गोल्ड फील्डस से 95% होना उपलब्ध कर लेता था | दोस्तों यहां पर जैसे ही कोलार गोल्ड फील्डस के विकास के लिए तेजी से काम किया गया उसी तरह से उस क्षेत्र का विकास भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा वहां पर कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों ने वहां पर अपने लिए घर भी बनवा लिए थे | दोस्तों ऐसा क्षेत्र में विकास के साथ-साथ हॉस्पिटल, खेलग्राम आदि बहुत सी महत्वपूर्ण जरूरत वाली चीजों को विकसित किया गया | दोस्तों इस क्षेत्र में बहुत ही अति सुख सुविधाएं व चीजों को विकसित किया गया था लेकिन अफसोस वाली बात तो यह है कि उस समय इन चीजों का लाभ और सेवा केवल ब्रिटिश अधिकारियों को मिलती थी आम नागरिक इसका उपयोग नहीं कर सकते थे | माइनिंग के दौरान काम करने वाले भारतीय लोगों को इस प्रकार की किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती थी |

KGF पर ब्रिटिश सरकार का आधिपत्य

दोस्तों भारत ब्रिटिश शासन से आजाद होने के  बाद भी कोलार गोल्ड फील्ड पर माइनिंग का काम का अधिकार ब्रिटिश शासन पर ही रहा | लेकिन इसके बाद वर्ष 1956 के समय कर्नाटक सरकार ने कोलार गोल्ड फील्डस के माइनिंग का काम अपने अंडर में ले लिया था | इसके बाद सन 1972 में भारत ने BGML को दे दिया जिसके बाद कोलार गोल्ड फील्डस के माइनिंग का काम BGML के अंडर में चला गया | धीरे-धीरे यह माइनिंग का काम केंद्र सरकार की अंडर में आ गया था  |

कोलार गोल्ड फील्डस की खदान की गहराई –

  दोस्तों कोलार गोल्ड फील्डस पर माइनिंग का काम कई सालों तक चलता रहा शुरुआत में जब कोलार गोल्ड फील्डस पर माइनिंग का काम शुरू किया गया तब शुरू में ऊपरी सतह पर ही सोना उपलब्ध हो जाता था लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही माइनिंग का काम आगे बढ़ता गया ठीक उसी प्रकार धीरे-धीरे खदान बहुत गहरी होती गई और ऐसा कहा जाता है कि यह खदान 3 किलोमीटर तक गहरी है |  कोलार गोल्ड फील्डस की माइनिंग का काम जब भारत सरकार की हाथ में आया तब तक यह खदान बहुत गहरी हो चुकी थी और फिर जमीन की जितनी गहरी सतह पर काम किया जाएगा काम उतना ही मुश्किल होता है क्योंकि जमीन की निचली सतह पर काम करने में बहुत समस्या जाती है वहां पर जमीन की ऊपरी सतह जैसा स्वच्छ वातावरण नहीं होता और ना ही स्वच्छ वायु होती है | दोस्तों कोलार गोल्ड फील्डस की खदान को दुनिया की दूसरी सबसे गहरी माइनिंग वाली खदान कहा जाने लगा था | इतनी गहराई पर काम करने के दौरान कई मजदूरों को जान गवा दी है क्योंकि इतनी गहराई पर तापमान 50 डिग्री सेंटीग्रेड से भी ऊपर हो जाता है और कई ऐसी समस्याएं बन जाती हैं जो कि शरीर के लिए बहुत खतरनाक होते हैं |

KGF में काम कब बंद किया गया?

दोस्तों कोलार गोल्ड फील्ड में माइनिंग का काम लगभग लगातार 120 सालों तक चलता ही रहा कितने समय तक लगातार काम करने के बाद बीच में कहीं पर काम के रुकने कि कोई विशेष जानकारी तो नहीं है लेकिन इतने साल काम चलने के बाद आखिर में धीरे-धीरे यह काम और कोलार गोल्ड फील्डस की मायने 2001 में हमेशा के लिए बंद कर दी गई | दोस्तों सोने की यह काम कितनी पुरानी रही कि यह सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर अंग्रेजी शासन काल के साथ-साथ आजाद भारत पाक इसका विस्तार रहा है |

KGF में माइनिंग बंद क्यों हुई ?

दोस्तों कोलार गोल्ड फील्ड माइनिंग का काम 120 सालों तक चलने के बाद इस खदान में सोना बहुत कम मात्रा में निकलने लगा था | दोस्तों जब भारत सरकार के हाथ में कोलार गोल्ड फील्डस के माइनिंग का काम आ गया था तब BGML कोलार गोल्ड फील्डस पर माइनिंग का काम तो कर रही थी लेकिन उसे बहुत कम मात्रा में सोना उपलब्ध होने के बाद घाटा होने लगा था | इन्हीं कारणों से प्रमुख रूप से भारत सरकार ने 28 फरवरी 2001 को कोलार गोल्ड फील्डस के माइनिंग का काम हमेशा के लिए बंद कर दिया |

KGF Chapter 2 Full Movie in Hindi Download Pagalworld

दोस्तों भारत सरकार के द्वारा कोलार गोल्ड फील्डस की माइनिंग का काम हमेशा के लिए बंद करने के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी किसी को नहीं दी गई यह फैसला अचानक ही लिया गया जिसका असर वहां पर रहने वाले मजदूर और अन्य लोगों पर बहुत बुरा हुआ | दोस्तों क्षेत्रफल ज्यादा होने के कारण वहां पर बिजली भी बंद कर दी गई जिससे वहां पर रहने वाले लोगों उसको बहुत समस्या का सामना करना पड़ा और जब भारत सरकार के द्वारा माइनिंग का काम बंद किया गया तो जो लोग मजदूरी करते थे उनका बहुत बुरा हाल हो गया उनकी मजदूरी चल गई  जैसे कि उनका जीवन बर्बाद हो गया हो |

KGF के माइनिंग से नुकसान –

दोस्तों कोलार गोल्ड फील्डस के माइनिंग का सबसे बुरा नुकसान तो यह होगा कि वहां का वातावरण पूरी तरीके से इतना विक्षिप्त हो गया कि वहां पर रहने वाले लोगों को प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है | एक ऐसा स्थान जहां पर स्वच्छ वातावरण था आज उसी स्थान पर रहने के लिए किसी भी प्रकार का कोई विकल्प नहीं है जो कि एक अच्छे जीवन जीने के लिए स्वच्छ वातावरण हो जैसे कि वहां पर सब कुछ तहस-नहस हो गया हो |

kgf chapter 2 movie full hd filmybeat download

KGF chapter- 2 की कहानी –

दोस्तों जैसा कि कोलार गोल्ड फील्डस से संबंधित kgf फिल्म के दौरान दिखाया गया है इस फिल्म के अभिनेता रॉकी भाई गरुणा को मार देते हैं | गरुणा के मरने की खबर बेंगलुरु, मुंबई ,दिल्ली और यहां तक की दुबई के इनायत खलील तक भी पहुंच चुकी है दोस्तों पहली फिल्म में दिखाया गया है कि रॉकी भाई सबके सामने गरुणा को मार देते हैं फिर भी रॉकी भाई सीना तान के बड़ी हिम्मत के साथ और पूरे साहस के साथ सबके सामने खड़ा है उसे किसी भी प्रकार का भय नहीं है कि आगे क्या होगा | दोस्तों KGF फिल्म के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है शायद ही कोई होगा जो इस फिल्म के बारे में नहीं जानता होगा और इसकी क्या कहानी है इसके बारे में लोग अक्सर खोजते रहते हैं कहीं ना कहीं से जानने की कोशिश करते हैं |

KGF Movie 1st Part Story

             दोस्तों KGF के प्रथम भाग में जैसा कि दिखाया गया है कि रॉकी भाई जब गरुणा को मार देते हैं और इसके बाद वहां पर उनका सेनापति अभी जिंदा है लेकिन इस मूवी में देखना है कि आपको क्या दिखाया जा रहा है कि सेनापति रॉकी भाई के साथ रहता है या फिर रॉकी भाई सेनापति को भी मार देते हैं देखते हैं आगे केजीएफ चैप्टर 2 मैं क्या दिखाया जाता है | दोस्तों पहली फिल्म में दिखाया गया है इस सेनापति करुणा के साथ था तो शायद ही रॉकी भाई अपने साथ उसको रखेगा जहां तक मेरा मानना है कि रॉकी भाई उसको भी मार देगा |

kgf chapter 2 full movie in hindi download skymovies

दोस्तों जब रॉकी भाई गरुणा को मार देते हैं तब वहां पर काम करने वाले मजदूर स्तब्ध रह जाते हैं बिल्कुल आश्चर्यचकित रह जाते हैं और रॉकी भाई से थोड़ा डर जाते हैं लेकिन जहां तक मेरा मानना है कि रॉकी भाई उन मजदूरों को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाने वाले नहीं है अब देखना यह है कि रॉकी भाई उन मजदूरों का साथ कैसे देते हैं उन मजदूरों की कैसे मदद करते और रॉकी भाई को वहां पर उपस्थित थे ना पति के साथ साथ जो विलेन लोग हैं रॉकी भाई को मारते हैं तो वहां पर उनके मजदूर इस तरीके से रॉकी भाई की मदद करते हैं |

रॉकी भाई का मजदूरों से व्यवहार –

दोस्तों कोलार गोल्ड फील्ड्स के पहले भाग में जैसा कि दिखाया गया है कि रॉकी भाई शुरुआत में बहुत गरीब थे उनकी स्थिति बहुत ही दयनीय थी उनके साथ कई प्रकार के हादसे हुए इसके बाद उन्होंने अपनी तरक्की के दौरान बहुत से कठिन समस्याओं का सामना किया और उनका एक अलग ही संघर्ष रहा है | जहां तक मेरा मानना है की रॉकी भाई सेनापति से लगने के बाद वहां पर उपस्थित मजदूरों को माइनिंग में उपयोग होने वाली वस्तुओं का किस प्रकार उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं और किस प्रकार से उनकी व्यवस्था करते हैं ताकि उन्हें मजदूरी के दौरान एक अच्छी सुविधाओं की व्यवस्था हो सके जो कि जीवन यापन के लिए उपयुक्त होती हैं | जैसा कि आपने पहले भाग में देखा है कि माइनिंग के दौरान जो मजदूर वहां पर काम करते हैं उनको बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है अपने परिवार के जीवन यापन के लिए कई मजदूर वहां पर माइनिंग के दौरान जान गवा देते हैं | देखना यह है कि रॉकी भाई ने मजदूरों की मदद किस तरह से करते हैं |

रॉकी भाई का दुश्मन कौन- कौन बनेगा?

दोस्तों प्रथम भाग में रॉकी भाई की इतनी लड़ाई देखने के बाद आगे की कहानी के बारे में अगर कहें तो यह देखना है कि रॉकी भाई उन मजदूरों को कौन-कौन से सामान उपलब्ध कराएगा और उन मजदूरों में कई मजदूर ऐसे भी हो सकते हैं जो कि रॉकी भाई के दुश्मन बन सकते हैं | दोस्तो आपको बता दें कि के.जी.एफ .चैप्टर- 2 में रॉकी भाई के दुश्मन संजय दत्त नजर आने वाले हैं जो कि वीरा के रूप में एक प्रकार से सरदार हैं | दोस्तों के लिए चैप्टर 2 में मुख्य विलेन के रूप में संजय दत्त ही नजर आने वाले हैं जो कि रॉकी भाई की मुख्य दुश्मन रहेंगे |

KGF chapter – 2 की हीरोइन –

दोस्तों यदि आपने KGF का पहला भाग देखा है तो आपको पता ही होगा कि पहले भाग में हीरोइन का ज्यादा जिक्र नहीं किया गया है और ना ही हीरोइन को ज्यादा उसने दिखाया गया है | kgf के जो राइटर है यदि उन्होंने पहले भाग में हीरोइन को कम दिखाया है तो जरूर कोई ना कोई कारण रहा होगा | दोस्तों आप दूसरे भाग में सोचने वाली बात यह है कि अगर केजीएफ चैप्टर 2 कि इस भाग में अगर हीरोइन को रखा गया है तो राइटर ने कुछ ना कुछ जरूर सोच कर रखा होगा तो हमको हीरोइन का रोल भी कुछ डिफरेंट तरीके से देखने को मिलेगा जिसकी भूमिका बहुत ही जबरदस्त होगी |

KGf chapter 2  में देखने को मिलेगी रॉकी की मौत –

दोस्तों आपको बता दें इस बात से जरूर आपको हैरानी हो रही होगी कि आखिर दूसरे भाग में ऐसा हम क्या देखने वाले हैं जिसमें रोगी की मौत हो जाएगी | जानकारी के लिए बता दें दोस्तों यदि आपने पहला भाग देखा है तो आपने कहीं ना कहीं रॉकी के खिलाफ डेथ वारंट देखने को मिलता है इस डेथ वारंट के अनुसार हम अंदाजा लगा सकते हैं कि शायद दूसरे भाग में रॉकी की मौत हो सकती है |

KGF Chapter 2 Download Telegram Link

Ramika Sen – दोस्तो आप को जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे भाग में रनिंग का चैन का किरदार बॉलीवुड की पॉपुलर और जानी-मानी हस्ती एक्टर रवीना टंडन को इस रोल के लिए अदा किया गया है | दूसरे भाग में आपको रवीना टंडन का किरदार देखने को मिलेगा तो स्वभाविक है कि यह भाग भी पिछले भाग की तरह बहुत हिट होने वाला है | दोस्तों आपको बता दें कि पहला भाग लोगों को बहुत ही भा गया है और इस भाग में इस कहानी से संबंधित सच्ची घटना को पर्दे पर दिखाया गया है जिस वजह से लोगों के मन में इसके बारे में और ज्यादा जिज्ञासा होती है कि आखिर में यह कहानी किस प्रकार रही होगी 120 सालों के अंतर्गत क्या-क्या घटना हुई होगी |

kgf 2

महत्वपूर्ण जानकारी –

kgf chapter- 2 केजीएफ अध्याय – 1 का दूसरा भाग है जो कि एक कन्नड़ भाषा की एक्शन फिल्म है जिसको 14 अप्रैल 2022 को रिलीज किया जाएगा | अगर हम इसके बजट के बारे में बात करें तो  1 बिलियन के आसपास इसका बजट रखा गया था |

केजीएफ अध्याय- 2 के फिल्म निर्देशक –

प्रशांत नील हैं जो कि एक जाने-माने निर्देशक हैं |
प्रमुख अभिनेता – दोस्तों जैसा कि आपने इसके प्रथम अध्याय में देखा है प्रमुख अभिनेता के रूप में रॉकी भाई को दिया गया है ठीक उसी प्रकार आपको अध्याय 2 में भी रॉकी भाई प्रमुख अभिनेता के रूप में नजर आएंगे और विलेन के रूप में बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती संजय दत्त देखने को मिलेंगे संजय दत्त को इस फिल्म में विलेन का रोल अदा करने के लिए चुना गया है |

kgf chapter 2 full movie in hindi download filmyzilla

दोस्तों केजीएफ अध्याय 2 में बहुत ही जबरदस्त मजा आने वाला है क्योंकि जिस तरीके से केजीएफ अध्याय बन सभी के दिलों पर राज कर चुका है ठीक उसी प्रकार अध्याय 2 में सभी लोग बहुत ही जिज्ञासु हैं कि आखिर हमें किस तरीके से इस कहानी को आगे देखने को मिलेगा और इसका क्या परिणाम रहा होगा | दोस्तों इस कहानी के बारे में लोगों को जानने जिज्ञासा इसलिए हो रही है क्योंकि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है इसमें कर्नाटक की सोने की खदान की कहानी को लोगों को पर्दे के माध्यम से पेश किया गया है जिसका लोग खूब मनोरंजन लेते हैं और आनंद उठाने के साथ-साथ इस कहानी के बारे में जानते हैं |

kgf chapter 2 full movie in hindi download filmyhit

श्रीनिधि शेट्टी – दोस्तों श्रीनिधि शेट्टी के बारे में तो आप जानते ही होंगे यह एक्ट्रेस अपने बेहतरीन रोल के लिए जाने जाते हैं वर्तमान में इनके लाखों फॉलो करते हैं इनको लोग बहुत पसंद करते हैं तो स्वाभाविक सी बात है कि अध्याय 2 में भी लोग इन को बहुत पसंद करेंगे और उनके किरदार को मनोरंजन करेंगे |

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here

FAQ

KGF Chapter 2 Kab Release Hogi – 022 मे 14 अप्रैल को

Join telegram

Leave a Comment