क्या लाड़ली बहना और नारी सम्मान योजना बदलेगी एमपी में चुनाव की दशा
एमपी में चुनाव को लेकर गरमा गर्मी मची हुई है, मध्यप्रदेश में चुनाव किस तरफ जाएगा एमपी में फिर से बीजेपी सरकार बनाएगी या कांग्रेस की वापसी होगी, लाड़ली बहना योजना को बीजेपी सरकार द्वारा मास्टर स्ट्रोक कहा जा सकता है।
प्रदेश में 8 महीने पहले बीजेपी की हालत
मध्य प्रदेश में 8 महीने पहले मप्र में बीजेपी की हालत बहुत ही गंभीर थी लेकिन फिर अचानक शिवराज मामा ने लाड़ली बहना योजना को प्रारंभ किया और धीरे धीरे इस योजना द्वारा प्रदेश भर की बहनों को अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रभावित कर दिया ।
कांग्रेस की तरफ से डबल मास्टर स्ट्रोक
लाड़ली बहना योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी लाड़ली बहना योजना के समान ही नारी सम्मान योजना प्रारंभ करदी । प्रदेश में लाड़ली बहना योजना और नारी सम्मान योजना दोनों ही योजनाओं से प्रदेश में चुनाव को लेकर कांटे की टक्कर हो गई है।
लाड़ली बहना योजना और नारी सम्मान योजना तय करेगी मप्र चुनाव की किस्मत
प्रदेश में अनुभवी लोगों के सुझाव को लेकर ही मीडिया में एक्जिट पोल आया है, इस एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है अभी कुछ भी कहना असंभव होगा ।
- कक्षा 12 PCMB कृषि विज्ञान पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟🌟
- कक्षा 12 Business Study पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟🌟
- कक्षा 12 History पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟🌟
- कक्षा 12 Chemistry पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟🌟
- कक्षा 11 Chemistry पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟
प्रदेश में रोजगार का मुद्दा भी बहुत बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है, किसान कर्ज माफी भी काफी हद तक प्रदेश में सत्ता परिवर्तन में बहुत बड़ा रोल अदा कर सकती है। मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन की चाह रखने वाली कांग्रेस को बीजेपी द्वारा जबरदस्त फाइट दी जा रही है।