MP Bhoj University D.El.Ed. & B.Ed In Chhatarpur Panna Tikamgarh

हैलो दोस्तों,
                मै आपका दोस्त  आपसे आज एक बार फिर रूबरू हुआ हूँ, आपको कुछ खास अपडेट देने के लिये।
आप सभी ने भोज यूनिवर्सिटी के बारे में तो सुना ही होगा, जहा पर ओपन बुक से कोर्स करवाये जाते थे ।

इस यूनिवर्सिटी से BA और Bsc के अलावा कुछ और कोर्स भी सम्मिलित हैं ,जिसमें उनके द्वारा B. Ed. और D. El. Ed. कम कीमत में कराने संबंधित है।
इसके लिए आप सभी को एक प्रोसेस को फ़ॉलो करना होगा, इन कोर्स को करने के लिए आप सभी को सबसे पहले कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।
1. आप स्नातक/स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से 50%अंको के साथ पास की हो।
2.विद्यार्थी किसी प्राथमिक स्कूल में  सप्रशिक्षित सेवारत अध्यापक हो और 2 वर्षों का कम से कम अनुभव हो।

3.अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति , पिछड़े वर्ग के लिये आरक्षण भी मिलेगा, यूनिवर्सिटी अनुसार।
4.प्रवेश मानदण्ड प्रकिया,-  प्रवेश के लिये 100 अंको का पेपर देना होगा ,जिसमें सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता, शैक्षिक अभिरुचि , सामान्य जीके के प्रश्न पूछे जाएंगे।

5. टेस्ट की जानकारी वेबसाइट के जरिये दे दी जाएगी,
वेबसाइट यह है,-www.mpbou.edu.in

Annealing ( अनीलिंग) क्या है? उद्देश्य विधि एवं प्रकार

6. टेस्ट हो जाने के बाद ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद प्रवेश दिया जायेगा , कॉउंसलिंग के बाद प्रवेश केंद्र बदला नहीं जायेगा अर्थात अपना प्रवेश केंद्र सही से सुनिश्चित करें।
7. पाठ्यक्रम शुक्ल बी.एड के 30,000 और डी. एड. के लिए
19,200 तक फीस जमा करनी होगी।
8. प्रवेश के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसका चार्ज 50rs होगा।

परीक्षा प्रथम वरीयता के आधार पर ही दिया जायेगा।
आपको सब को यह जानकारी अच्छी लगी होगी।
धन्यवाद

MODEL PAPERS DOWNLOAD LINKS

विषयडाउनलोड लिंक्स
कक्षा 10 हिंदीDownload now
कक्षा 10 गणित Download now
कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान Download now
कक्षा 10 संस्कृत Download now
Join telegram

Leave a Comment