एमपी बोर्ड ब्रेकिंग न्यूज़ – सभी स्कूल 31 जनवरी 2022 तक बंद – पेपर भी रद्द?

         दोस्तों     आप सभी से फिर से एक बार रूबरू हों रहा हूं। आज फिर एक नई अपडेट के साथ फिर आया हूं।

आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ होगे।

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए आवेदन में कुछ बदलाव किया गया है। जिसके बारे में आज आपको नई अपडेट देने जा रहा हूं, |

एमपी बोर्ड ब्रेकिंग – लैटर जारी 2022


मध्यप्रदेश शिक्षा मण्डल ने कुछ समय पहले एक जारी लेटर में कक्षा 9 वी से 12 वी तक के अंक प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र जारी किया था। जिसमें माध्यमिक शिक्षा मण्डल के उपसचिव के द्वारा हाल ही में पुनः एक लेटर जारी किया है, जिसमें फिर से उसी बात को दोहराया गया है और कहा गया है की कक्षा 9 वी से 12 वी तक के सभी विद्यार्थियों के तिमाही और छमाही के अंक देने के लिए सभी स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं, और उन्होंने यह अंक 15 जनवरी तक जारी करने को कह दिया हैं,यह सब कोविड महामारी के चलते यह निर्णय लिया गया है कि अगर एमपी में एक बार फिर कोविड की संख्या बड़ रही है, और अगर ऐसी स्थिति में एमपी बोर्ड परीक्षा नहीं करवाई जाएंगी तब पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा यह प्रक्रिया त्रिमाही और छमाही के अंको के आधार पर होगी।

सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद – एमपी बोर्ड ब्रेकिंग

और हां अभी कुछ दिनों पहले ही प्री बोर्ड परीक्षा का टाईम टेबल जारी होने की बात कही गई थी ,तो उन सभी परीक्षाओं के अंकों के आधार पर ही इस वर्ष का रिजल्ट घोषित किया जायेगा।
लेकिन साथ ही अभी एमपी सरकार की हुई बैठक में एमपी बोर्ड से संबंधित कोई खास बातें नहीं कहीं गई है कि पेपर होगे या नहीं,

इसके लिए में बता दूं कि अभी हुई मीटिंग में सी एम शिवराज सिंह चौहान ने 30 जनवरी 2022 तक स्कूल बंद रहने के आदेश दे दिए हैं | और कहा है की अगर कोरोना की स्तिथि ठीक रही तो पेपर कराए जायेंगे, नहीं तो नहीं कराए जाएंगे |

पेपर भी होंगे रद्द – एमपी बोर्ड ब्रेकिंग न्यूज़ 2022

तो आप सभी लोग अभी अपनी सारी ऊर्जा और समय को पढ़ाई पर रखिए क्योंकि अभी सरकार की तरफ से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि पेपर नहीं कराए जाएंगे।
तो जहां तक यही मानना है कि पेपर सही और जारी टाईम टेबल पर ही करवाए जायेंगे।
आप सभी विद्यार्थियों से फिर से एक बार मेरा यही कहना है कि आप सभी कोविड़ नियमो का पालन करें | में आपका हर नई अपडेट की जानकारी सही समय पर देने का प्रयास करता रहूंगा उम्मीद है आपको यह जानकारी समझ में आई होगी।

                      धन्यवाद

कक्षा 6 हिंदी वायरल पेपर प्रतिभा पर्व परीक्षा 2022 – Pratibha Parv

MODEL PAPERS DOWNLOAD LINKS

Website Home

और इसी प्रकार सभी प्रकार के मेले चाहें वो वाणिज्य मेले हों या धार्मिक, मेले नहीं लगेंगे। इसका पालन कल से सुनिश्चित हो जाएगा। कोई भी जुलूस और रैली, राजनीतिक और सामाजिक सभा, वो भी प्रतिबंधित रहेगी। हॉल के अंदर कार्यक्रम किए जा सकते हैं।

Join telegram

Leave a Comment