म प्र बोर्ड परीक्षा की कॉपी किस तरह लिखना चाहिए??
दोस्तों सबसे जरूरी बात कभी – कभी पूरे प्रश्न हल करने के बाद जब हम परिणाम देखते हैं तो उतना परिणाम नहीं मिलता जितना हम कॉपी में लिखते हैं | हमें लगता है कि हमारी कॉपी गलत चेक की गई है हम काफी निराश हो जाते हैं | दोस्तों आपको बता दें मैं खुद एक शिक्षक हूं और अपने समय में मैंने एक से एक कमजोर, अच्छे से अच्छे टॉपर और सामान्य औसतन अंक लाने वाले विद्यार्थी सभी प्रकार का निरीक्षण किया है |
Table of Contents
1. कॉपी भरने से काम नहीं चलेगा – बोर्ड परीक्षा 2022 वार्षिक पेपर
दोस्तों मैंने देखा है कि कई विद्यार्थी पूरी कॉपी भरने के बाद अच्छे अंक नहीं ला पाते और कई विद्यार्थी औसतन कॉपी लिखकर अच्छे अंक लाते हैं | तो दोस्तों आगे हम सभी बातों पर चर्चा करेंगे की टॉपर के कॉपी लिखने का क्या तरीका होता है दोस्तों चीजों को पूरी सावधानी से जरूर पढ़ें| आप भी टॉप कर सकते हैं, क्योंकि एक औसतन अंक लाने वाला विद्यार्थी अगर सही रणनीति और सही ढंग से लिखने का तरीका ,कॉपी को किस तरह लिखना है ,किस प्रश्न का किस तरीके से उत्तर देना है, इन सभी की सही जानकारी हो तो एक सामान्य विद्यार्थी भी टॉप कर सकता है |

2 . बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसे लिखते हैं??
दोस्तों आपको बता दें कि कॉपी के पूरा भरने और दो – चार कॉपी अधिक बांधने से कुछ नहीं होता | बोर्ड परीक्षा में 95% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी उत्तर को बिल्कुल सटीक , व सही तरीके से लिखते हैं जो प्रश्न मांगता है उसी के अनुसार उत्तर देते हैं| ऐसा नहीं कि अगर एक वाक्य में उत्तर लिखना है और विद्यार्थी 10 लाइन में लिख रहा है तो ऐसा लिखने से आपका समय भी खराब हो जाएगा और आपके नंबर भी काटे जा सकते हैं |
जो आपके लिए बोला जाए आपको वही करना है ऐसा भी नहीं करना है कि एक वाक्य के लिए बोला गया है और आप एक शब्द में दे रहे हैं तो यह भी गलत होगा ,इस तरह आपको एक भी अंक नहीं दिया जाएगा |
3. टॉपर के कॉपी लिखने का तरीका-
दोस्तों आपको बता दें कि कोई भी टॉपर अक्सर कॉपी को इतने ध्यान पूर्वक लिखता है कि कहीं कोई गलती ना हो जाए | वह ना तो कभी कोई उत्तर जल्दबाजी में देता है ना कभी किसी उत्तर को लंबे समय में अर्थात देर से देता है | पर उसको पता होता है कि उसके पास हर एक प्रश्न के लिए एक निर्धारित समय है ,इसीलिए वह इस तरह कॉपी को लिखता है कि पूरी कॉपी भी लिख जाए और उसका समय भी बच जाए |
पूरा पेपर भी हल हो जाएगा और कॉपी को दोबारा चेक करने के लिए उसके पास समय भी बच जाएगा |कोई भी टॉपर कॉपी में प्रश्न के उत्तर को बिल्कुल शुद्ध ,सटीक लिखता है क्योंकि उसे पता है हमारी छोटी से छोटी गलती हमारा अंक काट लेगी इसीलिए वह बहुत सावधानी पूर्वक लिखता है |
4. रोल नंबर लिखते समय रखें विशेष सावधानी
दोस्तों यह जानकारी सबसे महत्वपूर्ण है कि अगर आप अपनी रोल नंबर की जानकारी और नाम,पता आदि गलत कर देंगे तो आपकी परीक्षा देने का कोई मतलब ही नहीं है | आप की कॉपी पेंडिंग में चली जाएगी इसीलिए आपको जितनी बार हो सके चेक कर लेना है नाम ,रोल नंबर ,पता आदि सारी चीजें सब सही होना चाहिए |
Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – | Click Here |
——————————————— | ————- |
Telegram Channel Link – | Click Here |