एमपी बोर्ड कक्षा 9 त्रैमासिक परीक्षा 2022-23 तैयारी के लिये महत्वपूर्ण Tips–
नमस्कार दोस्तों—
आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कक्षा 9वी त्रैमासिक परीक्षा विषयों की तैयारी किस प्रकार कर सकते हैं? इसकी जानकारी विस्तृत रूप से दी जाएगी । हिंदी अथवा अंग्रेजी में किस प्रकार से विद्यार्थी 95% से अधिक अंक हासिल कर सकते हैं ।
आपको आज की पोस्ट में प्रत्येक विषय की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताया जाएगा। कई बार विद्यार्थियों को किसी– किसी विषय में पढ़ने में बहुत समस्या जाती है उनको चीजें याद ही नहीं होती इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की जाएगी कि, आखिर उनको कैसे पढ़ना है? कैसे वे चीजों को याद रख सकते हैं ? इन सभी के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी ।
त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 9 वी गणित की तैयारी कैसे करें | |
संस्था | माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश |
बोर्ड | एमपी बोर्ड |
सत्र | 2022-23 |
विषय | गणित |
माध्यम | Hindi, English |
परीक्षा | त्रैमासिक परीक्षा 2022 |
त्रैमासिक परीक्षा प्रारंभ होने की संभावित तिथि | 1 oct. 2022 |
कक्षा | 9 वी |
पेपर में कितनी यूनिट आयेगी | 4 से 5 यूनिट |
Table of Contents
🌗 गणित–
ब्रिज कोर्स–
ब्रिज कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है त्रैमासिक परीक्षा में जितने भी प्रश्न ब्रिज कोर्स से बनेंगे सभी पूछे जाएंगे । ब्रिज कोर्स के अंतर्गत जो कुछ भी आता है सभी त्रैमासिक परीक्षा में पूछा जाएगा ।
अध्याय 1 पूरा पूछा जाएगा जितने भी सवाल अध्याय 1 से बन सकते हैं सभी त्रैमासिक परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं और वही पूछे जाएंगे ।
गणित को सीखने के महत्वपूर्ण टिप्स–
दोस्तों गणित को आसान करने का कोई उपाय नहीं है इसका केवल एक उपाय है बार-बार अभ्यास करना ।
↪️ गणित एक ऐसा विषय है जिसे यदि पैन के द्वारा बार-बार प्रैक्टिस कर के याद नहीं किया गया तो यह कुछ दिनों बाद भूल जाती है ।
↪️ गणित विषय में विद्यार्थी को मेथड याद रखने की जरूरत होती है अर्थात किसी भी सवाल को हल करने का तरीका जिसके लिए विद्यार्थी को सवालों पर ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करना चाहिए ।
↪️ जब विद्यार्थी किसी अध्याय को पहली बार पढ़े तो को उसे कोई भी चीज छोड़ना नहीं चाहिए पूरे अध्याय को बेसिक तरीके से पूरा पढ़ना चाहिए ।
↪️ गणित विषय में जितने भी फार्मूला होते हैं उन पर समय समय पर प्रैक्टिस करते रहना चाहिए ताकि चीजें याद बनी रहे ।
↪️ गणित के मॉडल पेपर भी हल करना चाहिए ताकि पेपर को हल करने का समय भी निश्चित रहे ऐसा करने से आप परीक्षा में अपना समय बचा पाएंगे ।
हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप कक्षा 9 वी विषय गणित की तैयारी त्रैमासिक परीक्षा के लिए कैसे करें। इसलिए दोस्तों इस पोस्ट को आप ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें ।
दोस्तों त्रैमासिक परीक्षा कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाली है। दोस्तों कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल उठने लगते हैं कि त्रैमासिक परीक्षा में प्रश्न कैसे पूछे जाएंगे । त्रैमासिक परीक्षा में कितना सिलेबस तैयार करना है , त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें त्रैमासिक परीक्षा का पेपर का पैटर्न कैसा होगा।
☑️ गणित के अधिक से अधिक प्रश्न हल करें
दोस्तों इसमें आपको बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है कि आपको ज्यादा से ज्यादा गणित के सवालों को लगाना है गणित की हर यूनिट को सॉल्व करना है वैसे तो मैं आपको बता दूं कि त्रैमासिक परीक्षा में कक्षा नौवीं विषय गणित की शुरुआत की कुछ ही यूनिट पूछी जाएंगी लेकिन यदि आप शुरू से ही सिलेबस के आधार पर सभी यूनिटों को तैयार कर लेते हैं तो आपको वार्षिक परीक्षा 2022 में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी और आपका रिवीजन मजबूत होगा जिससे आप के क्वेश्चन को सॉल्व करने की स्पीड भी तेज होगी । आप प्रश्नों को बहुत ही सरलता से हल कर पाएंगे इस चीज का विशेष ध्यान दें कि आपको अपने सिलेबस के आधार पर ही पढ़ाई करना है । आप के गणित के विषय में जितनी यूनिट दी गई है उसके लिए मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा ब्लू प्रिंट जारी कर दिया जाएगा उसी के आधार पर आप पढ़ाई करें।
☑️ प्रश्न ऑफलाइन समझ में ना आए तो ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से समझें
दोस्तों गणित एक बहुत ही अच्छा विषय है गणित के प्रश्नों को आप सॉल्व करने के लिए यदि मन लगाकर के बैठते हैं तो इसमें आपको बोरिंग महसूस नहीं होती है और यदि आपको ऑफलाइन तरीके से पढ़ने में सवाल को सॉल्व करने में यदि दिक्कत आती है तो आप ऑनलाइन तरीका भी अपना सकते हैं यूट्यूब के माध्यम से आप इस प्रश्न को समझ सकते हैं उस इकाई को समझ सकते हैं देख सकते है। जिससे आपको इसमें सहायता मिलेगी और जैसे ही आप एक बार उस यूनिट को देख लेंगे तो आपको वह प्रश्न समझ में आ जाएगा और आप बड़े ही सरलता से उस प्रश्न को हल कर देंगे।
☑️ कक्षा 9वी गणित त्रैमासिक परीक्षा 2022 पेपर पेटर्न
🛑 त्रैमासिक परीक्षा में आपके 40 परसेंट वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, 40 परसेंट विषयपरक प्रश्न पूछे जाएंगे , 20 परसेंट विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे।
🛑 इसमें आपकी कुछ प्रश्न सरल होंगे, कुछ मीडियम होंगे और कुछ प्रश्नों का स्तर कठिन होगा।
🛑 40 परसेंट सरल प्रश्न होंगे ।
🛑 45 परसेंट माध्यम प्रश्न होंगे।
🛑 15 परसेंट कठिन प्रश्न होंगे।
🛑 अति लघु उत्तरीय प्रश्न दो दो नंबर के होंगे जिनको आपको प्रत्येक प्रश्न को 30 शब्दों में लिखना होगा।
🛑 लघु उत्तरीय प्रश्न 3 3 नंबर की होंगे जिनको आपको प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 75 शब्दों में लिखना होगा।
🛑 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न चार चार नंबर के होंगे जिनको आप को प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 120 शब्दों में लिखना होगा।
🛑 5 अंकों के प्रश्नों का उत्तर आपको 150 शब्दों में देना होगा।
🛑 गणित के पेपर में प्रश्न क्रमांक एक से पांच तक 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1-1 अंक का होगा।
☑️ त्रैमासिक पेपर नजदीक , पढ़ाई पर ध्यान दें
दोस्तों आपके पास समय बहुत ही कम बचा हुआ है तो आप अपनी तैयारी को बहुत तेजी के साथ शुरू कीजिए। तैयारी में तेजी लाइए। त्रैमासिक परीक्षा में आपको सिलेबस के आधार पर ही पढ़ाई करना है और आप दिन रात पढ़ाई करना शुरू कर दीजिए।
सभी विद्यार्थियों के मन में एक ही सवाल आता है कि गणित के पेपर में त्रैमासिक परीक्षा में कितना सिलेबस पूछा जाएगा। दोस्तों त्रैमासिक परीक्षा में पूरे सिलेबस का 33 परसेंट सिलेबस गणित के पेपर में आता है। यानी कह सकते है कि 100 परसेंट में से 33 परसेंट सिलेबस त्रैमासिक परीक्षा में शामिल किया जाता हैं।
☑️ कोरोना काल में स्कूल रहे बंद
दोस्तों जैसे कि आपको पता है कि 2 साल लगातार देश में कोरोना जैसी स्थिति में स्कूल काफी प्रभावित हुए हैं। जिससे बच्चों की शिक्षा पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है। बच्चे घरों में रहे जिससे कि उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई है। यदि स्कूल लगे हुई है तो बच्चे स्कूल में नहीं गए क्योंकि उन्हें कोरोना का डर था कि कहीं कोरोना न हो जाए, साथ ही में बच्चों के पेरेंट्स ने भी बच्चों को स्कूल नहीं आने दिया। रियल में उस समय स्कूल आना सुरक्षित नहीं था।
☑️ कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई हुई प्रभावित
जब कोरोना वायरस ज्यादा फैल रहा था तो भारत सरकार ने यह फैसला लिया कि बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाए। जिससे कि शिक्षकों ने काफी कठिन परिस्थिति में भी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया। जैसे कि आपको पता होगा कि सरकार ने कोरोना जैसी स्थिति से निपटने के लिए स्कूल के छात्रों को बिना पेपर दिए ही पास कर दिया गया था। कोरोना एक बहुत ही गंभीर बीमारी है। बहुत ही खतरनाक बीमारी है। कोरोना बीमारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है। कोरोना की जब पहली लहर आई थी तो हमारे देश के नागरिकों की ज्यादा जनहानि नहीं हुई थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में काफी नागरिकों की मौत हो गई थी इसके बाद सरकार ने फैसला लिया और पूरे भारत में सभी नागरिकों को निशुल्क टीकाकरण करवाया गया। टीकाकरण मे सभी नागरिकों को पहला डोज लगाया जा चुका है इसके बाद दूसरा रोज लगाया गया। अभी वर्तमान में बूस्टर डोज भी लगाया जा रहा है।
☑️ प्रथम श्रेणी में स्थान कैसे प्राप्त करें
दोस्तों आपको त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी के लिए इतनी मेहनत करना है कि आप प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त कर सकें। आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है कुछ ही दिन शेष हैं। आप मन लगाकर के पढ़ाई में लग जाइए और पढ़ाई को आपको कंटिन्यू बनाए रखना है। आपकी त्रैमासिक परीक्षा के पेपर के लिए आपके पास बहुत ही कम समय बचा हुआ इसलिए समय को व्यर्थ ना गमाये, समय का सदुपयोग करिए।
दोस्तों आपको इस दोहे की ओर ध्यान देना है इस दोहे में विद्यार्थी के सभी लक्षणों के बारे में बताया गया है इन सभी नियमों को फॉलो करते हुए आप अपनी पढ़ाई को निरंतर बनाए रखें।
जैसे-
Class 9th Trimashik Pariksha Leaked Paper 2022-23 | Links |
Class 9 math | Click Here |
Class 9th Social Science | Click Here |
Class 9 Hindi | Click Here |
Class 9 Sanskrit | Click Here |
Class 9 English | Click Here |
Class 9 Science | Click Here |
“काक चेष्टो, बकध्यानम, स्वान निद्रा !
अल्पाहारी, गृहत्यागी विद्यार्थी पंच लक्षणा” !!
दोस्तों इन 5 नियमों को जिस विद्यार्थी ने अपने जीवन में उतार लिया वह विद्यार्थी बहुत ही उच्च स्थान प्राप्त करता है।
दोस्तों आपके अंदर कौए जैसी चेष्टा होना चाहिए, बगले जैसा ध्यान होना चाहिए , कम सोना चाहिए, कम खाना चाहिए , गृह को त्यागने वाला। विद्यार्थी के पांच लक्षण होते हैं।
FAQ
⏺️ कोरोना काल में बच्चों ने किस प्रकार से पढ़ाई की है?
उत्तर- कोरोना काल में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करते रहे हैं
⏺️ त्रैमासिक परीक्षा के पेपर में आपका प्रश्नों का क्रम किस आधार पर होता है?
उत्तर- त्रैमासिक परीक्षा में पेपर का क्रम इस प्रकार से होगा । सबसे पहले वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए जाएंगे, इसके बाद अति लघु उत्तरीय प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिए जाएंगे।
⏺️ त्रैमासिक परीक्षा 2022 में गणित में लगभग कितनी यूनिट पूछी जाएंगी?
उत्तर- प्रेम आशिक परीक्षा 2022 में गणित के पेपर में 4 से 5 यूनिट दी जाएगी।