शिक्षा मंत्री का अभी अभी बयान आया है अगर कोरोना की स्थिति ठीक रही तो स्कूल खोल दिए जाएंगे और स्थिति ऐसी ही रही और कोरोना वायरस बड़ा तो स्कूल खुलना बहुत ही मुश्किल है। समय पर समीक्षा करेंगे और आगे देखा जाएगा। इसलिए दोस्तों हर छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें |
कोरोना के केस बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं और अपनी पढ़ाई आनलाइन करें ,बिल्कुल पढ़ाई बंद होने से आनलाइन सही है। इसलिए आनलाइन पढ़ाई जारी है। इससे छात्रों को पढ़ाने में कोई परेशानी नहीं आए इसके के लिए एमपी बोर्ड ने कई ऑनलाइन प्रोग्राम भी संचालित कर रखे है |
अभी वर्तमान में कोरोना की स्थिति बड़ी खराब चल रही है। इसलिए शिक्षक को भी कहा गया है कि अपने विद्यार्थियों से संपर्क रखें और विद्यार्थियों भी अपने शिक्षक से संपर्क रखने को कहा गया है ।

अगर पढ़ाई में कोई समस्या आए तो आप अपने शिक्षक से पूछ सकते हैं नहीं तो स्कूल जाकर भी शिक्षक से सलाह ले सकते हैं।
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान
पढ़ाई की महत्वता बहुत है कोई भी छात्र पढ़ाई में लापरवाही न करें, कृपया अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। जैसे ही कोरोना वायरस की स्थिति ठीक होगी वैसे ही हम स्कूल खोल देंगे।आपकी परीक्षाएं भी करवा दी जाएगी। सभी छात्र सर्तक रहें | जब समस्या ठीक हो जाएगी वैसे ही आपको सुनिश्चित कर दिया जाएगा कि परीक्षा कब से होगी और स्कूल खुलना कब से प्रारंभ होंगे |
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार – एक और मेरा निवेदन है, सभी छात्र वैक्सीन लगवा लें इसके बाद परीक्षा में बैठने को जाएं।
छात्रों से निवेदन है कि कक्षा 10 और 12 के एडमिट कार्ड भी आ चुके हैं। छात्रों आपकी परीक्षाएं कैसी होगी और कब करवाई जाएगी , इस पर भी बहुत ही जल्द निर्णय आएगा |
कक्षा 9वी और 11वी की परीक्षाएं
9वी और 11वी के विद्यार्थियों को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है।
आज इस बात पर बहुत ही बड़ा फैसला हुआ और शिक्षा मंत्री ने इस बात का फैसला किया है, परीक्षाएं कैसी होगी। शिक्षा मंत्री परमार का बयान है कि 9वी और 11वी के छात्रों को और बड़ी समस्या है। 9वी और 11वी के पेपर होने की कोई खबर निकल कर नहीं आ रही है। 9वी और 11वी परीक्षाएं फरवरी में होने वाली थीं लेकिन कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। इसलिए परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है। और शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 9वी और 11वी परीक्षाएं जल्दी करवाई जाएगी। और छात्र कृपा अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।

कक्षा 9 और कक्षा 11 प्रीबोर्ड परीक्षा 2022
9वी और 11वी के छात्रों के प्रीबोर्ड के लिए मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि कक्षा 9 और 11 के कोई प्रीबोर्ड पेपर नहीं होंगे, जो उनको प्रश्न बैंक बोर्ड की तरफ से दी गई है उसके महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लिखकर स्कूल में जमा करने को ही प्रीबोर्ड परीक्षा माना जाएगा |
दोस्तों शिक्षा मंत्री ने और कहा कि अगर 31 जनवरी के बाद भी कोरोना वायरस की स्थिति ठीक नहीं हुई तो स्कूल नहीं खुलेंगे। पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है।
Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – | Click Here |
——————————————— | ————- |
Telegram Channel Link – | Click Here |
Download All Papes with solutions –
प्रीबोर्ड परीक्षा के भी पेपर मिलेंगे हल सहित –
कक्षा 10 हिंदी –
कक्षा 10 अंग्रेजी –
कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान –
कक्षा 10 विज्ञान –
कक्षा 10 गणित –
कक्षा 10 संस्कृत –
Download All Papes with solutions –