नमस्कार दोस्तों मध्यप्रदेश में कोरोना से राहत की बड़ी खबर है स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान |
शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सलाह ली है कि स्कूल कब तक खोले जाएंगे और परीक्षाएं कब तक होगी |
Table of Contents
MP Board Exams 2022 – एमपी कोरोना की स्थिति
मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति कम होने लगी है शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फरवरी में स्कूल खोल दिए जा सकते हैं| सीएम ने आगे कहा कि हम पूरा प्रयास कर रहे हैं, बोर्ड परीक्षाएं इस बार जरूर होगी, और 17 फरवरी से परीक्षाएं चालू कर दी जाएगी | छात्र इसके लिए तैयार रहें कोरोना वायरस के मामले बहुत कम हो चुके हैं |
9वी से 12वी तक के स्कूल कब खुलेगें
30 और 31 जनवरी की बैठक में इस बात का फैसला लिया जाएगा कि परीक्षाएं 17 फरवरी से होगी या नहीं, पूरे मध्यप्रदेश के छात्र अपनी पढा़ई अभी आनलाइन करें,
स्कूल खुलने की बात स्कूल शिक्षा विभाग बैठक
दोस्तों अभी पूरे तरह से स्कूल नहीं खोले जाएंगे क्योंकि कोरोना का फिर से आक्रमण हो सकता है | कोरोना की स्थिति अभी थोड़ी ही ठीक हुई है | दोस्तों इस बात का ध्यान जरूर दें | और एक बात बहुत जरूरी है , उन्हीं छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए मिलेगा जिन छात्रों को वैक्सीन लग चुकी हो | और हर छात्र मास्क लगाकर क्लास में बैठेगा, क्लास में दो फुट दूर बेठने की व्यवस्था की जाएगी |

छात्रों को करना इस शर्त का पालन – Mp board exams 2022
अगर छात्र इस शर्त का पालन करेगें तो तभी परीक्षाएं होना संभव होगी नहीं तो कोरोना की स्थिति वैसी ही हो जाएगी | शिक्षकों को इस बात का ध्यान जरूर देना है कि छात्र कहीं लापरवाही तो नहीं कर रहे हैं |
दोस्तों 9वी और 11वी की परीक्षाओं के लिए बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा | और आफलाइन परीक्षाएं ली जाएगी | सभी छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारी पूरी तरह से रखें |
दोस्तों कोरोना के मामले बहुत कम हो चुकें है | शिवराज सिंह चौहान का फैसला है कि परीक्षाएं जरूर होगी | 17 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं होने वाली है, सीएम ने कहा है कि छात्र अपनी पढा़ई पर ध्यान दें | बहुत कम मौका दिया जाएगा | और परीक्षाएं आफलाइन ही होगी | मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति कुछ ठीक हो गई है |
इस मौके में परीक्षाएं जारी रहेगी | तो हर छात्र तैयार रहें बोर्ड परीक्षाएं देने के लिए कृपया पढा़ई पर ध्यान दें |
प्रीबोर्ड परीक्षा के भी पेपर मिलेंगे हल सहित –
कक्षा 10 हिंदी –
कक्षा 10 अंग्रेजी –
Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – | Click Here |
——————————————— | ————- |
Telegram Channel Link – | Click Here |
कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान –
कक्षा 10 विज्ञान –
कक्षा 10 गणित –
कक्षा 10 संस्कृत –
Download All Papes with solutions –