MP Board Exams 2024: परीक्षा की तारीख पर गृह मंत्रालय का बयान Time table admit card2024

गृहमंत्रालय का बयान परीक्षा की तारीख बढ़ेगी या नहीं।

दोस्तों अभी अभी गृह मंत्रालय का बयान आया है कि पूरे देश में कोरोना पांव पसार रहा है ऐसे में स्कूल खुलने पर पुन: विचार करना अति आवश्यक हो गया है | उन्होंने ने कहा है कि कोरोना के क्षेत्र में संपूर्ण मध्यप्रदेश में 9603 नये प्रकरण कोरोना के आए हैं। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4255 लोग हैं। मध्यप्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या अब 55,085 हो गई है। संक्रमण दर 12.04 हो गई है। जबकि रिकवरी दर 92.294 है। कल संपूर्ण मध्यप्रदेश के अंदर जो सेम्पल लिए गए हैं। वो 89,751 सेम्पल लिए गए हैं और 10,83,38,934 वैक्सीन लग चुकी है।

आगे बढ़ेगीं परीक्षाएं?

दोस्तों आपने ये तो जान ही लिया कि गृह मंत्रालय का क्या कहना है । आपकी जो कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं है आगे बढ़ना तय है। क्योंकि दोस्तों आपको में बता दूं अभी तो स्कूल open होना नहीं है। 31 जनवरी के बाद आपके स्कूल खुलेंगे। क्योंकि कोविड की जो स्थिति बढ़ रही है, उसको देखते हुए अब स्कूल खुलना बहुत मुश्किल है। तो इस स्थिति से मुझे लगता है कि आपकी जो एग्जाम की परीक्षाएं हैं, वह लगभग मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगी ।

कक्षा 10 हिंदी प्रीबोर्ड पेपर हल सहित

नया टाइम टेबल होगा जारी

दोस्तों आपको अपनी पढ़ाई को जारी रखना है। और किसी भी प्रकार से किसी भी प्रकार की गलतफहमी में नहीं आना है। लेकिन दोस्तों में आपको बोल सकता हूं। 18 फरवरी से होने वाली परीक्षाएं अब वे किसी भी प्रकार से नहीं हो पाएगी। क्योंकि कोरोना की स्थिति बहुत ज्यादा तेजी से बिगड़ रही है। तो दोस्तों एमपी बोर्ड को स्कूल खुलने को लेकर इंतजार करना पड़ेगा। जहां तक मुझे उम्मीद है कि दोस्तों दो तीन दिन तक यहां पर डिसीजन आ जाएगा। क्योंकि जो कोविड की स्थिति उसको देखकर govt. इस बात का डिसीजन बहुत जल्दी लेगी कि स्कूल को ओपन किया जाए या अभी बंद रखा जाए | आपका बोर्ड एग्जाम का नया टाइम टेबल बहुत ही जल्दी जारी भी किया जा सकता है |

दोस्तों परीक्षा फरवरी में हो या अप्रैल में, आपको अपनी तैयारी को लगातार जारी रखना है क्योंकि जैसे ही कोरोना की स्थिति ठीक होगी वैसे ही परीक्षाएं कराई जा सकती हैं |
परीक्षाओं से संबंधित सभी Latest Updates हम आपको उपलब्ध कराते रहेंगे | धन्यवाद

प्रीबोर्ड परीक्षा के भी पेपर मिलेंगे हल सहित –

कक्षा 10 हिंदी –

कक्षा 10 अंग्रेजी –

कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान –

कक्षा 10 विज्ञान –

कक्षा 10 गणित –

कक्षा 10 संस्कृत –

Download All Papes with solutions –

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment