हैलो दोस्तो आशा करता हू कि आप सभी स्वस्थ होंगे।
आपको बता दूं कि अभी कुछ दिनों पहले मप्र शिक्षा मण्डल के द्वारा दसवीं ओर बारहवी का टाइम टेबल जारी किया था, उसके बारे में आप को सम्पूर्ण जानकारी पहले ही बता चुका हूँ ।
ओमिक्रोन वायरस है खतरा
लेकिन उस टाइम टेबल से काफी बच्चे परेशान हो रहे है, कि क्या पेपर सही समय पर होंगे या फिर टाइम टेबल में बदलाव किया जायेगा, इन सभी समस्याओं की वजह से सभी बच्चे परेशान थे।
तो अब में आपको बता दूं कि अब आप सभी लोग निश्चिंत हो जाएं क्योंकि में आप सभी को बहुत ही जरूरी जानकारी लेकर आया हूं, तो आप ध्यान से पढ़ें।
दोस्तों अभी विगत कई दिनों पहले ही मप्र शिक्षा मण्डल ने एक आदेश जारी किया है, उस आदेश में जो भी हमारे शिक्षा अधिकारियों ने कहा वो में बता रहा हूं,
प्रेस समाचार MP Board Bhopal
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में सम्मलित होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्व एवम परीक्षा के दौरान तथा परीक्षा परिणाम के बाद होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने हेतु मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताओं के माध्यम से परामर्श दिया जायेगा।
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सब क्या है!
तो में साफ शब्दों में बता दूं, कि अब आप घर बैठे ही हर समस्या का समाधान कर पाएंगे ,जिसके लिए मप्र शिक्षा मण्डल द्वारा विद्यार्थियों को हर सवाल का जवाब मिल सके।
उसके लिए मप्र शिक्षा मण्डल द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर
जारी किया गया है, जिसके माध्यम से अब पेपर से लेकर अन्य स्कूल शिक्षा के विषय में जानकारी पा सकेंगे।
यह हेल्पलाइन नम्बर है _18002330175
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते समय ये बातें रखें ध्यान में
और हां यह नम्बर 01 जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक के लिए ही है।
यह नम्बर सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक प्रतिदिन उपलब्ध रहेगा । प्रतिदिन से तात्पर्य यह है कि , सभी अवकाश पर भी यह नम्बर उपलब्ध रहेगा।
इससे आप सभी विद्यार्थी अपनी अपनी समस्या बताकर जानकारी पा सकेंगे।
* धन्यवाद। *
MODEL PAPERS DOWNLOAD LINKS
विषय | डाउनलोड लिंक्स |
कक्षा 10 हिंदी | Download now |
कक्षा 10 अंग्रेजी | Download now |
कक्षा 10 गणित | Download now |
कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान | Download now |
कक्षा 10 संस्कृत | Download now |
कक्षा 10 विज्ञान | Download now |