MP Board Laptop Yojana 2024 – इस बार लैपटॉप मिलेगा या नहीं

हेलो दोस्तों! में आपका अपना दोस्त आज फिर आपके लिये एक बहुत ही शानदार खुशखबरी लेकर आया हूं।
आप सब को जानकारी होगी की कुछ दिनों पहले ही मप्र शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
उम्मीद है , आप सभी अपनी तैयारी बहुत ही ठीक ढंग से कर रहे होंगे ,आप सभी विद्यार्थी अपनी सम्पूर्ण तैयारी को बेहतर कर लीजिए ।
क्योंकि आज में आप सभी को एक बहुत ही अच्छी सूचना लेकर आया हूं, जिसमें सभी बच्चे परेशान है कि क्या इस बार इस योजना का लाभ होगा या नहीं।

लैपटॉप वितरण योजना

तो में आज आपको बता दूं कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिये मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत जो सरकार के द्वारा बच्चों को राशि प्रदान की जाती रही हैं, उसमें सभी बच्चों को इस बार फिर से वो प्रोत्साहन राशि सरकार देगी या नहीं।
क्योंकि विगत 2019 में कॉंग्रेस की सरकार के अचानक आने से राशि नहीं दी गई, उसके बाद फिर से भाजपा की सरकार आने पर पुनः वही प्रकिया प्रारंभ कर दी गई थी, परंतु उसके बाद एक बहुत ही बड़ी महामारी कोरोना वायरस जिसको आप सभी भली भांति जानते हैं, उसके चलते सभी स्कूल से लेकर हर तरह से लॉक डाउन लगा दिया गया था ,और सभी विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के कारण जनरल प्रमोशन दे दिया गया था | अर्थात आपको जिस कक्षा में थे उससे अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया था। जिसके कारण किसी भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई थी।

इस बार लैपटॉप मिलेगा या नहीं


परन्तु इस बार की परीक्षा नियमित समय पर होने वाली है ,इससे वही प्रकिया पुनः प्रारम्भ कर दी गई ।
आपको में बता दूँ कि इस परीक्षा में जो भी कक्षा 12 का विद्यार्थी 85%अंक अर्जित(प्राप्त )करता है तो उसे मप्र सरकार की तरफ से 25000 की पुरस्कृत राशि प्रदान की जायेगी | यह राशि सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को लेपटॉप खरीदने के लिए प्रदान की जाती है ।

Omicron Virus का खतरा


तो अब में अंत मे आप सभी से यही कहना चाहूंगा ,की आप सभी बच्चे अपनी तैयारी को बेहतर बनायें और परीक्षा में अच्छे अंको से पास हो और प्रोत्साहन राशि जीतें ।
तथा अपने स्कूल माता पिता ओर अपने गांव का नाम रोशन करें।
आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।
आप सभी का धन्यवाद

MODEL PAPERS DOWNLOAD LINKS

विषयडाउनलोड लिंक्स
कक्षा 10 हिंदीDownload now
कक्षा 10 अंग्रेजी Download now
कक्षा 10 गणित Download now
कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान Download now
कक्षा 10 संस्कृत Download now
कक्षा 10 विज्ञान Download now
Join telegram

Leave a Comment