एमपी के इस जिले में दीपावली के दूसरे दिन होती भैंसों की भयंकर लड़ाई
मध्यप्रदेश में इस जिले में खेला जाता है अजीब खेल, दीपावली के अगले दिन लड़ाया जाता है भैंसों को। एमपी इस समय चुनाव के रंग में पूरी तरह डूबी हुई है। आज हम आपको चुनाव से हटकर एक शानदार खबर बताने वाले हैं।
दीपावली के एक दिन बाद भैंसों की लड़ाई
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में लड़ाया जाता है भैंसों को, आपने दीपावली के समय इंसानों का दंगल तो जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपने भैंसों का दंगल देखा है ? जी हां एमपी के जिला रायसेन में भैंसों की भयंकर लड़ाई होती है।
- कक्षा 12 PCMB कृषि विज्ञान पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟🌟
- कक्षा 12 Business Study पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟🌟
- कक्षा 12 History पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟🌟
- कक्षा 12 Chemistry पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟🌟
- कक्षा 11 Chemistry पेपर 11 दिसंबर 2023 अर्धवार्षिक एमपी🌟🌟🌟
मध्यप्रदेश में एक से बढ़कर एक प्रथाएं
भैंसों की लड़ाई की बात हो या फिर एक दूसरे को पत्थर मारने की प्रथा मध्यप्रदेश में ये सभी प्रथाएं प्राचीन समय से प्रचलित हैं। वास्तव में इस तरह की प्रथाओं को त्यौहार के समय पर खेल का प्रतीक माना जाता है। मनोरंजन के लिए ही इस तरह की प्रथाओं को बनाया गया है और कुछहद तक परंपराओं से संबंधित प्रथाएं भी प्रचलित हैं।
एमपी की प्रचलित गोटमार प्रथा
मध्यप्रदेश के जिला छिंदवाड़ा में गोटमार मेला और गोटमार प्रथा प्रचलित है । इस मेला में नदी के दोनों तरफ के गांव के लोग एक दूसरे को पत्थर मारते हैं। इस गोटमार मेला में 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है।